सोमवार, 14 जून 2021

गुस्सा दिखाते गये व्यापारी चेयरमैन जिंदाबाद करते हुए लौटे


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के स्वामित्व की दुकानों की एसोसिएशन के द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष को शिव चौक स्थित शिव मार्केट पर आज आमंत्रित किया गया तथा वर्षा और तूफान के चलते शिव मार्केट के बरामदे के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त होने के कारण पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा दुकानदारों की ओर से पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया गया की पालिका के दुकानदार अपने स्वयं के खर्च पर आर्किटेक्ट की देखरेख में क्षतिग्रस्त बरामदे का खुद निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए  अध्यक्ष से स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया। इस पर अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया पूरा नगर मेरा परिवार है तथा पालिका दुकानदार अपने परिवार का ही हिस्सा है। काफी समय से कोविड के कारण लॉकडाउन रहते हुए बाजार बंद रहे। अब सरकार की गाइड लाइन पर बाजार खुले तो यह हादसा हो गया। इससे वाकई व्यापारियों के परिवारों जिनकी दुकानें नहीं खुल रही है, उनके सामने भरण पोषण का संकट है। अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की मुझे संजय मित्तल, रेवती नंदन व एस के बिट्टू व्यापारी नेतागण के द्वारा मेरे से मिलकर पहले ही तमाम स्थिति से मुझे अवगत करा दिया गया मैं पॉजिटिव विचारधारा के साथ कार्य करती हूं। इसलिए मेरा पालिका दुकानदारों से यह भी आग्रह है की वह मेरे कार्यकाल में ही अपने पुराने प्रकरण  मिल बैठकर सुलझा लें। हालांकि पालिका के दुकानदारों द्वारा मेरे पुतले फुके गए ,मुर्दाबाद भी किया गया। हास्य व्यंग में चुटकी लेते हुए श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया की पालिका मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा तो यह भी कहा गया की 2 गज का घूंघट निकालने वाली चेयरमैन अब हमें सिखा रही है तथा पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी कहा की मेरी 2 गज की लंबाई भी नहीं है, फिर 2 गज का घूंघट कहां से होगा इस पर उपस्थित व्यापारीगण द्वारा काफी हंसी के ठहाके की लगाएं। परंतु मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि आप ही लोगों ने नगरीय जनता के साथ मिलकर मुझे चेयरमैन भी बनाया है। आपके किए गए कृत्य से मुझे कोई तकलीफ और अफसोस नहीं है क्योंकि आप मेरे परिवार का हिस्सा है श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने संबोधन में यह भी कहा गया की जो धनराशि पालिका की दुकानदारों की ओर सिक्मी, प्रीमियम तथा किराए आदि के प्रकरण में निकलती है, उसे भी पालिका कोष में जमा करा दें। मैं क्षतिग्रस्त बरामदे के निर्माण कि आपको सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हूं। व्यापारियों के द्वारा तालियां बजाकर एवं अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों से  अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया गया। बाद में संजय मित्तल व्यापारी नेता के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की श्रीमती अंजू अग्रवाल एक निर्भीक लीडर है तथा कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते वह सभी को सड़कों पर खुद सैनिटाइजर करते हुए नजर आई lमैंने खुद नई मंडी श्मशान घाट पर उन्हें सैनिटाइजर करते देखा तथा इनके कार्यकाल में नगर में चहुमुखी विकास हुआ है l उपस्थित व्यापारियों के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई l इस अवसर पर पालिका दुकानदार एसोसिएशन के संस्थापक एसके बिट्टू अध्यक्ष शिशु कांत गर्ग महासचिव, भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोरा संरक्षक,  ,व्यापारी नेता रेवती नंदन, संजय मित्तल,  सुधांशु, जसप्रीत सिंह आदि के अलावा काफी संख्या में पालिका के दुकानदार तथा श्री अशोक पाल एवं श्री अमित गोस्वामी किराया लिपिकगण ,गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...