शनिवार, 12 जून 2021

रामपुरी नाला प्रकरण में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की एंट्री


 मुजफ्फरनगर । रामपुरी नाला प्रकरण में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज कालोनी पहुँचकर कालोनीवासियों व प्रशासन के साथ वार्ता कर आपसी सहमति से नाला निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।

मोहल्ला रामपुरी में जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शासन से रामपुरी में जल निकासी हेतु नाला निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर बजट आवंटित कराया था। पिछले कई दिनों से रामपुरी के निवासियों व प्रशासन के बीच नाला निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है।

इसी प्रकरण में आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम टी.एस.चाहर, सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा मोहल्ले वासियों के साथ वार्ता कर निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों के साथ सहमति के आधार पर नाले का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, सुषमा पुंडीर, सरिता गौड़, मनोज लेमन आदि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...