शनिवार, 12 जून 2021

उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड सहित 4 राज्यों के लिए प्राइवेट बसों नहीं मिलेगा परमिट

 लखनऊ l यूपी से चार राज्यों के बीच निजी बस परमिट जारी करने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना कर्फ्यू के बीच अंतर राज्य बस सेवाओं पर रोक लगी है। जिसका पालन रोडवेज तो कर रहा है। पर, निजी बस ऑपरेटर नहीं कर रहे है। ऐसे स्थिति को देखते हुए परिवहन आयुक्त ने यूपी से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के बीच निजी बसों के परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है।


परिवहन निगम के अधिकारी बार-बार शिकायत कर रहे थे कि यूपी से गैर राज्यों के बीच रोडवेज बसों पर रोक लगी है। पर, निजी बस ऑपरेटर बेखौफ होकर बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी से यात्रियों को गैर राज्यों तक हुंचा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने के साथ गैर राज्यों के बीच बस संचालन रोकने के शासन द्वारा जारी 7 मई के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  

प्रदेश भर के आरटीओ को दिए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि निजी बस ऑपरेटर अस्थाई परमिट जारी कराकर यूपी के भीतर कहीं भी बस चला सकते हैं। किसी टूरिस्ट या विशेष परमिट पर अंतरराज्य बसें चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...