रविवार, 13 सितंबर 2020

भाजपा नेता की पत्नी समेत कोरोना से तीन मौतों पर मचा कोहराम

शामली। भाजपा नेता की पत्नी समेत तीन की कोरोना से मौत पर जिले में कोहराम मच गया है। दो मौत शामली शहर और एक मौत झिंझाना निवासी भाजपा नेता की पत्नी की हुई है। महिला को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर भर्ती कराया गया था। एक ही दिन में तीन मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में भी पूरी तरह से हडकंप मचा हुआ है और कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी जुबान खोलने को तैयार नही है।


बताया जाता है कि मौहल्ला गऊशाला रोड निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से निजी चिकित्सालय में उपचार करा रहा था। रविवार की सुबह युवक को सांस मे दिक्कत आने के कारण परिजनों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसकी टूनेट मशीन से जांच की गई तो पॉजेटिव पाए जाने पर हडकंप मच गया। इससे पहले कि चिकित्सक युवक का उपचार कर पाते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ऑक्सीजन न लगाए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध भी किया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। बाद में शव को स्वास्थ्य कर्मियों ने अंतिम संस्कार करने के लिए अपने कब्जे में ले लिया। वही दूसरी ओर शहर के मौहल्ला नंदूप्रसाद निवासी 85 वर्षीय वृद्ध को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते ही कैराना रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने वृद्ध का कोरोना टेस्ट कराने की बात कही तो परिजनों ने सरकारी अस्पताल में टूनेट मशीन से जांच कराई तो वृद्ध भी पॉजेटिव पाया गया और थोडी देर बाद उसकी भी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध के शव को भी स्वास्थ्य कर्मियों ने एहतियात के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया। वही झिंझाना निवासी भाजपा नेता की पत्नी को फेफडो में संक्रमण के चलते तीन दिन पूर्व मुजफ्फरनगर स्थित एक हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजेटिव पाई गई थी। रविवार सुबह महिला की हालत बिगडने पर मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। जनपद में एक ही दिन में तीन मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप की स्थिति मची हुई है। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी जुबान खोलने को तैयार नही है।


जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा लगातार बढता जा रहा है। रविवार को साप्ताहिक बंदी में दी गई छूट के दौरान शहर में कनफैक्शरी, रेस्टोरेंट, टायर पेंचर की दुकान, सहित दूध, फल और सब्जियों की दुकानों को खोला गया, जहां लोगों के आवागमन से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। इसके अलावा दिनभर सडकों पर वाहन दौडते रहे। इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया था, जहां सडकों पर अकारण घूमने वाले युवकों के चलान भी काटे गए


T. R. PRIME खुल गए बाजार, स्कूल कॉलेज कब खुलेगे सरकार

टीआर प्राइम टाइम में आज चर्चा स्कूल कालेजों की। लाक डाउन खत्म हो गया है। बाजारों में गतिविधियां सामान्य हो गई हैं। ऐसे में स्कूल कालेजों में रौनक लौटे यह सब चाहते हैं। आज चर्चा इसी मुद्दे पर


जनकल्याण की योजना का लाभ पात्र लोगों को मिले :उमेश मलिक

मुजफ्फरनगर। बुढाना विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजकों तथा सेक्टर प्रभारियों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक उमेश मलिक तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।


विधानसभा क्षेत्र बुढ़ाना विधानसभा में सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग हेतु वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्य वक्ता नवाब सिंह नागर (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) रहे। नवाब सिंह नागर तथा बुढाना विधायक उमेश मलिक ने आगमी चुनाव की दृष्टि से भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने का आह्वान किया। पात्र व्यक्तियों से मिलकर उनको योजना के बारे में विस्तार से बताने पर जोर दियाl तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमो को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कार्यकर्ता तक पहुचाने का आह्वान किया। मीटिंग में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री विजय सैनी, समस्त मंडल अध्यक्ष, सैक्टर संयोजक, सैक्टर प्रभारी, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि शामिल रहें।


बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग टली


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब काउंसलिंग आगामी अक्तूबर माह में होने की संभावना है ।  प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में अभी तक स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने या उनके के नतीजे ना आने के कारण यह फैसला लिया गया है। यूपी के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 4,31,904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बीते 9 अगस्त को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,56,946 अभ्यर्थी शामिल हुए। पांच सितंबर को इनके नतीजे भी जारी कर दिए गए। अब ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग होनी है। 


बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितम्बर से प्रस्तावित थी। लेकिन, कई विश्वविद्यालयों की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने के कारण इसे टालने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। नई तिथियों के संबंध में प्रस्तावत मांगा गया है। अब सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक में नई तिथियों पर फैसला होगा।


नोएडा में विद्युत करंट की चपेट में आने से मिमलाना के युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l  मिमलाना गांव निवासी एक युवक की नोएडा में करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि युवक नोएडा में टाइल्स पत्थर लगाने का कार्य करता था l तभी अचानक मशीन में करंट आ जाने से उसकी दुखद मृत्यु हो गई l


  मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवली क्षेत्र के मिमलाना गांव निवासी युवक की गत रात्रि नोएडा में विधुत करंट की चपेट में आने से दुखद मौत हो गई l  जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया l


भारत विकास परिषद ने वितरित किये दिव्यांगों को उपकरण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भारत विकास परिषद विवेक शाखा मुजफ्फरनगर एवं कल्याणम करोती मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में एडिट योजना के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग जन संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से एक दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विकलांगों कों 63 ट्राईसाइकिल, 11 व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी व 8 कैलिपर्स आदि सहायक उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार संजीव बालियान ने कहा कि दिव्यंगो की मदद करना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि पूर्व नगर विधायक अशोक कंसल  ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांग सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम को समय समय पर होते रहने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव अनुराग दुब्लिश ने मानव सेवा को आज की आवश्यकता बताया। सभी अतिथियों ने भारत विकास परिषद के सदस्यों व शाखाओं के द्वारा किए जा रहे जन सेवा कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।इस अवसर प्रांतीय उपाध्यक्ष  नीता दुबालिस एवं नवीन सिंघल , प्रांतीय महिला संयोजिका अलका सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग ने बताया कोविड 19 के मद्देनजर सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अलग अलग समय पर 5 - 5 की संख्या में दिव्यांग जनो को उपकरण वितरण के लिए बुलाया गया। शाखा अध्यक्ष अचिन कंसल ने बताया गत दिनांक 19 फरवरी 2020 को आर्य समाज मंदिर में में एक दिव्यांग परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें डाक्टरों की टीम ने 365 लोगों का परीक्षण कर 81 पात्र लोगों का ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर आदि के लिये विकलांगो का चयन किया गया था। यह उपकरण अप्रैल माह में वितरित होने थें, परन्तु लाॅकडाऊन के कारण इनका वितरण आज दिनांक 12 सितम्बर 2020 को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये किया गया। जिसमें प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक हर 1 घंटे में अलग अलग विकलांगों को नम्बर देकर बुलाया व गेट पर इलैक्ट्रानिक थर्मामीटर से ताप देखकर व सैनटाइज करके अन्दर भेजा गया व बिना मास्क के किसी व्यक्ति को भी अन्दर नही आने दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारत विकास परिषद के प्रांतीय, जिला व शाखाओं के दायित्वधारियों व सम्मानित सदस्यों ने आनलाईन विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से कार्यक्रम मे शामिल हुए। पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग जन संस्थान, नई दिल्ली के डाॅ. मोहित जी व डॉ. छितिज को शाखा की तरफ से सम्मान किया गया। शाखा सचिव राजीव गर्ग ने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।


          इस अवसर पर 63 ट्राईसाईकिल, 11 व्हीलचेयर, श्रवण यन्त्र, 08 कैलिपर, बैसाखी, छड़ी, ब्लाइंडस्टीक दी गयी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश बिंदल व विश्वदीप गोयल ने संयुक्त रूप से किया किया।


          कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार अग्रवाल ,  निधीश राज गर्ग , अजय शर्मा,  संगीता अग्रवाल ,  इंदु मिश्रा, एडवोकेट रजनी पंवार , अजय गर्ग ,  संजय अग्रवाल, विजय वर्मा , कुलदीप कुकरेजा सहित सभी शाखा दायित्वधरियों सदस्यों का सहयोग रहा।


 


 


राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की परिचय बैठक संपन्न

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम राजपूत की पहल पर महासंघ के सभी जिला स्तरीय सदस्यों की एक परिचय बैठक रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ रविंद्र सिंह द्वारा की गई बैठक का संचालन प्रियंका जैन ने किया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना-अपना परिचय प्रस्तुत कर पत्रकारों की एकता एवं संगठन की मजबूती पर बल दिया बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रमोद त्यागी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ किसी जिले या कस्बे का संगठन नहीं है अपितु पूरे भारत के सभी राज्यों में इसकी शाखाएं हैं लगभग डेढ़ लाख सदस्य इस संगठन से जुड़कर पत्रकारिता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने पत्रकार साथियों को आश्वस्त किया कि संगठन उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहेगा बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा उपजा के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार मनोज भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री ऋषि राज राही, अभिषेक वालिया युवा पत्रकार, संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम राजपूत, संजय कुमार, बी के नहारिया, चौधरी फूल सिंह, आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किए सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ रविंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता को लेकर ज्वलंत समस्याएं विद्यमान है। जिनके निवारण के लिए प्रयास किए जाने अपेक्षित हैं। बैठक के अंत में महामंत्री रियासत अली, विक्की चावला, अमन कुमार, ईशा काजमी, मोहम्मद आजम, सहित अन्य लोगों ने उपस्थित पत्रकारों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन की बैठक है समय समय पर आयोजित की जाती रहेंगी। वही महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम राजपूत ने कहा कि पूरे जिले में संगठन का विस्तार बहुत तेजी से किया जाएगा। इस अवसर पर अमित कुमार, वसी सिद्दीकी, सुनील वर्मा, मोहम्मद आजम, रवि वर्मा, राहुल वर्मा, संजय मदान, आदि दर्जनों पत्रकार गण मौजूद रहे। बैठक के अंत मे जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।


भाजपा की प्रदेश सरकार जनविरोधी : प्रमोद त्यागी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश सरकार पर कोरोना जांच उपकरणों की खरीद में 2400 करोड रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की है।


आज दोपहर समाजवादी पार्टी ने महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्य्क्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष नूर हसन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष नूर हसन ने पदाधिकारियो की घोषणा करते हुए बताया कि बाबर सैय्यद को जिला उपाध्यक्ष, साबिर सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, रिज़वान कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, शाहिद कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, हाजी शकील जिला महामंत्री, साबिर सलमानी जिला सचिव, अंकित जैन जिला सचिव, हकीम आफाक पठान लोधी जिला सचिव, मासूम अंसारी जिला सचिव, अलतमश रजा जिला सचिव, डॉ आशु मलिक जिला सचिव, सरताज मलिक जिला सचिव, महबूब अंसारी जिला सदस्य, निसार शाह अल्वी जिला सदस्य, अफ़ज़ाल अब्बासी जिला सदस्य, हिना कुरैशी जिला सदस्य, अमजीदा त्यागी जिला सदस्य एवं सरदार जगत सिंह विधानसभा पुरकाजी अध्यक्ष मनोनीत किये गये।


कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो लाशें मिलने से फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर l नशे के आदी युवक की तालाब में गिरने से मौत हो गईl दूसरी ओर मिमलाना रोड पर सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई


 पुलिस सूत्रों के अनुसार जामिया नगर में तालाब में एक लावारिस लाश बरामद हुई थी l जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ला निवासियों की मदद से शिनाख्त की तो मृतक की पहचान शाहरुख निवासी जामिया नगर के रूप में हुई lआसपास जमा लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था l जो तालाब में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू भेज दिया है l वहीं दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर स्थित सम्राट कॉलेज के पास एक सडी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है l


इंद्रदेव ने थोड़ी सी बारिश के साथ दी राहत, गांधी कालोनी में बाजार के साथ बादलों ने भी छुट्टी मनाई

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कई दिन की चिलचिलाती गर्मी के बाद आज इंद्रदेव ने मौसम में बारिश के साथ थोड़ी सी ठंडक दी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली हालांकि आज ग़ज़ब ये रहा कि बाजार बंदी के गांधी कालोनी इलाके में बादलों ने भी छुट्टी मनाई और यहां बारिश नहीं हुई l


मदर्स प्राइड स्कूल में मना ग्रांड पेरेंट्स डे

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में ग्रान्डपेरेंट्स डे मनाया गया। यह कार्यक्रम कोरोना काल के चलते हुऐ ऑनलाइन क्लास के दौरान मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी दादा -दादी , नाना- नानी को ग्रन्डपरेंट्स डे की शुभकामनाएं दी। इस दिन सभी बच्चो को स्कूल की शिक्षिकाओ ने ग्रन्डपरेंट्स डे के बारे मैं बताया की हमारे देश मे भारतीय संस्कारों में बड़ों के आशीर्वाद से ही दिन की शुरुआत होती है।माता-पिता को ईश्वर का स्थान दिया जाता है। घर में बुजुर्ग की छत्रछाया का होना बहुत भाग्यशाली समझा जाता था। सभी बच्चो को अपने दादा - दादी,नाना-नानी की बातों को सुनना और कुछ अपनी बातें करनी चाहिए।दादा-दादी, नाना-नानी के साथ कुछ समय बिताएँ, खेलें, बात करें, और उनके अनुभवों से कुछ सीखने का प्रयास करें। जिस तरह मातृ दिवस और पितृ दिवस मनाया जाता है उसी तरह दादा-दादी ,नाना-नानी दिवस भी मनाया जाना चाहिए क्योंकि बुजुर्गों के लिए हमारे कुछ कर्तव्य एवं दायित्व बनते है।सभी बच्चो ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ खूब मस्ती की उनके साथ सेल्फी ली , केक कट किया, कार्ड बनाया , डांस किया और उनको स्पेशल फील करवाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।


प्रधानमंत्री के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर प्रभारी ने की बैठक

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । जिसको भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल द्वारा संचालित किया गया बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी शिर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर दिन कुछ ना कुछ सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें 14 सितंबर को 70 कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड डोनेशन में प्लाज्मा डोनेशन, 15 सितंबर को 70 गरीब भाई-बहनों को चश्मा देना, 16 सितंबर को जिला मुख्यालय के 70 सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करना, 18 सितंबर को 70 गांव में स्वच्छता अभियान चलाना एवं प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लेना, 19 सितंबर को प्रत्येक जिले के 70 ग्राम पंचायत में पेड़ लगाना, 18 से 20 सितंबर को वेबीनार माननीय प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर एवं 20 सितंबर को कॉविड 19 से संबंधित 20 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करना । 


बैठक में भाजपा आईटी जिला संयोजक रक्षित नामदेव,सभी मंडल अध्यक्ष , मंडल महामंत्री एवं आईटी विभाग के कार्यकर्ता भी जुड़े और उनको जानकारी दी गयी l


फर्जी फाइनेंस करा कर वाहन खरीद बेच करने वाला गिरोह पकडा

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने फर्जी तरीके से फाईनेंस कराकर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 


बीती रात थाना बुढाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को बायवाला चौकी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित पुत्र रामफल निवासी ग्राम आदमपुर थाना दोघट बागपत, विकास पुत्र गोधूराम निवासी उपरोक्त और मिन्टू पुत्र भंवर सिंह निवासी उपरोक्त बताए गए हैं lअभियुक्तो एक साथी मोके से एक बुलेट मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया जो इस गैंग का लीडर बताया जा रहा हैं।अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम सभी दिल्ली के रहने वाले अपने साथी राजीव के माध्यम से फर्जी फाइनेंस कराकर गाड़ियों को आधी कीमत पर खरीद कर उन्हें पांच से दस हजार के मुनाफे पर यूपी में नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं और पुलिस ने यह भी बताया कि यह आरोपी पिछ्ले दो वर्षों से इस काम को अंजाम दे रहे थे और इनके द्वारा किन किन लोगों को वाहन बेचे गए हैं इसकी जानकारी तथा आपराधिक इतिहास की भी जानकारी कर जेल भेजा जा रहा हैं।


उनके कब्जे से 01 स्कूटी एक्टिवा, 01 ATORQ स्कूटर, 01 यामाहा FZ-S मोटरसाईकिल तथा 01 बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की गईं l


 गिरफ्तार अभियुक्तगण दिल्ली में रहने वाले अपने साथी के माध्यम से फर्जी फाईनेन्स कराकर गाडियों को आधी कीमत पर खरीद लेते थे और उन्हें पांच से दस हजार रुपये के मुनाफे पर उ0प्र0 में नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे । अभियुक्तगण द्वारा किन किन लोगों को वाहन बेचे गये हैं इसकी जानकारी की जा रही है


उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया

मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने शिव सेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका l


झांसी की रानी पार्क में अखिल भारत हिंदू महासभा ने उद्धव ठाकरे एवं सोनिया गांधी के पुतले का दहन किया। आज अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सोनिया गांधी एवं उद्धव ठाकरे के पुतले का दहन किया क्योंकि इस बार अपनी सरकार बचाने के लिए मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को अपना रही है महाराष्ट्र में 2 साधुओं की हत्या होती है वह चुप होती है और सुशांत राजपूत की हत्या को दबाने का पूरा परेशान करती है। अपने हिंदूवादी राजनीति को छोड़कर अब मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की ओर शिवसेना अग्रसर हो रही है। महान हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के सपनों को चूर चूर किया जा रहा है। केवल सत्ता के लालच में हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र मित्तल ने कहा कि हिंदू महासभा किसी भी देशद्रोही का साथ नहीं देगी जो देशद्रोही कार्य करेगा। उसके खिलाफ आंदोलन करेगी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सुशील कुमार ने कहा कि हिंदू महासभा देशभक्तों की पार्टी है। हिंदू महासभा का एक ही एक उद्देश्य है केवल देश भक्ति संरक्षा गौ रक्षा और हिंदुत्व की रक्षा 1949 से आज तक हिंदू महासभा लगातार कोर्ट में मुकदमा लड़ी और अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कराया जो अब निर्माणाधीन है। पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र मित्तल , सुशील कुमार, अनिल कुमार राणा, श्रेया सिंह, रजनी शर्मा , सुरेंद्र मित्तल, शिवम , शिवम कश्यप , अभिनव गर्ग , प्रशांत सिंह, अश्विनी , हिमांशु, दिनेश, विनय कुमार , अनुराग सिंह एवं विशाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे वही पुतला फूंकने के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा l


शहर की नगरपालिका के कर निर्धारण अधिकारी और इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण अधिकारी और इस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l


बाजार खुलने का समय बदलने की जरूरत : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक बाठला ने कोरोना काल में बाजार के समय को लेकर व्यापारियों को सलाह दी है। 


उन्होंने कहा कि सबसे पहले बाजार 8:00 बजे तक खोलने का दबाव बनाकर समय बढ़ाया। फिर शनिवार का लॉक डाउन खत्म करवाया। फिर दबाव बनाकर रविवार का लॉकडाउन खत्म करवाया। 


बाजार शाम को 6:00 बजे बंद करवाने के पीछे का कारण क्या है यह जरूर जाने सुबह जब सूर्य उदय होता हैंl एवं शाम को 6:00 बजे सूर्य अस्त होने के पहले तक हमारा एनर्जी लेवल हाई होता हैl सूर्य हमें एनर्जी देता रहता हैंl


सूर्य अस्त होने के बाद हमारी एनर्जी कम होने लगती हैl और हम थका बट महसूस करते हैंl इस वजह से यदि कोई व्यक्ति हमारे संपर्क में संक्रमित आता है तो हमारे संक्रमित होने के खतरा अधिक बढ़ जाता हैl


और यदि हम शाम 6:00 बजे के बाद अपने घर पहुंच जाते हैं समय पर भोजन कर लेते हैं तो हमारी एनर्जी बढ़ जाती है समय पर आराम करने से मानसिक दबाव कम हो जाता हैl जिससे हमारी इम्यूनिटी बढ़ जाती हैl


 जो कोरोना से बचाव करने में बहुत ही सहायक होती हैl


कोरोना में बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप अपने दिमाग को शरीर को कम दबाव दें अर्थात काम कम और आराम ज्यादा खानपान में प्रोटीन विटामिंस की मात्रा बढ़ाएं l अब यदि व्यापारी यह चाहता है कि दुकान सातों दिन रात को 10:00 बजे तक खुले और व्यापार ज्यादा से ज्यादा हो सके। 


जितनी ज्यादा समय बाजार खुलेगा इतने ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित होंगे और हो रहे हैं


 अब इसमें शासन और प्रशासन को कोई नुकसान नहीं हैl


जितना पैसा व्यापारी दुकानें खोलकर कमआएगा यदि कोरोना हो गया तो उससे ज्यादा नुकसान खुद का व परिवार का होगा। 


कोरोना ऐसी बीमारी नहीं है जो 14 दिन में ठीक हो जाएगी डब्ल्यूएचओ ने भी बोल दिया है कि जिन जिन को कोरोना होगा उनके फेफड़े आगे चलकर कमजोर हो जाएंगे। 


और ईश्वर ना करें कि किसी के यहां कोई दुर्घटना हो गई तो उस पैसे का उस व्यापार का क्या करोगे। 


 इसलिए आप अपनी स्वयं की एवं परिवार की सुरक्षा के लिए अपने अनुसार अपने व्यापार का निर्धारण करें जितना वर्तमान स्थिति में आवश्यक है जीवन यापन करने के लिए उतने की पूर्ति हो जाए तो जीवन बच सकता हैl जैसा आप सभी को मालूम है बाजार के कई बड़े बड़े व्यापारी कोरोना संक्रमित हो कर इलाज करवा रहे हैंl और कुछ ऐसे भी हैं जो लौट के घर ना आए l


 कुछ ही समय की बात है जैसे ही वैक्सीन आएगा फिर व्यापार आप 10:00 बजे 12:00 बजे तक जब तक आपकी मर्जी हो चलाना। 


पर अभी इस कठिन समय को सावधानी से और होशियारी से निकालना व्यापारी बुद्धि होगी अब आप स्वयं निर्णय करें कि आपने दबाव डालकर जो बदलाव कराएं हैं वह आपके हित में है या अहित में ऐसा तो नहीं आप ने स्वयं अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार ली है। कहते हैं व्यापारी बहुत बुद्धिजीवी और होशियार होता हैl


अब शासन-प्रशासन ज्यादा होशियार हैं की आप। चिंतन जरूर करें।


चरथावल थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । उन्हें मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बुढ़ाना थाने पर दर्ज कराए बयान

मुजफ्फरनगर । फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने बुढ़ाना थाने पर बयान दर्ज कराकर नवाजुद्दीन और उनके भाइयों की मुश्किल बढ़ा दी हैं।


पारिवारिक विवाद के बीच मुंबई में आलिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आलिया सिद्दीकी ने अब बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। आलिया सिद्दीकी द्वारा मुंबई के वरसोवा थाने में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनके तीन भाइयों और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तमाम आरोप लगाये थे । इस बीच मुंबई पुलिस ने घटनास्थल बुढाना में होने के कारण मामले की विवेचना मुजफ्फरनगर के एसएसपी को भेजी थी। इसी मामले में आलिया बयान देने बुढ़ाना पहुंची।  


फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने गत 27 जुलाई को मुंबई के वरसोवा ‌थाने में अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनके भाई मिनाजुद्दीन, फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन व अपनी सास मेहरूनिशा आदि के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे में घटनास्थल बुढ़ाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर बताया गया है। मुकदमे की जांच में मुंबई पुलिस ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से सहयोग मांगा था। एसएसपी के आदेश पर मुकदमे की जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है। 


इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमे के संबंध में आलिया सिद्दीकी अपने बयान दर्ज कराने शनिवार को बुढ़ाना कोतवाली पहुंची थीं। महिला पुलिस की मौजूदगी में उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के वरसोवा थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार ही उन्होंने अपना बयान दिया है। आगे जांच की जा रही है।



चरथावल एसओ कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना ने अब पुलिस विभाग में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं l शहर शहर कोतवाली प्रभारी, एसपी सिटी, अन्य थानों के सिपाहियों के साथ साथ आज चरथावल थाना के प्रभारी सूबे सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए l उन्हें अधिक परेशानी के चलते मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया


ब्वायलर फटकर मकान पर गिरा, पूरा परिवार दबा

हापुड़। बडौदा सिहानी गांव में रविवार की सुबह एक मावा फैक्ट्री का बॉयलर फटकर आधा किलोमीटर दूर एक मकान पर जा गिरा। मकान ढहने से 10 बच्चे दब गए जिनको आनन-फानन में हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार गांव में पिछले 2 साल से मावा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। रविवार की सुबह भी क्षेत्र से दूध आना शुरू हुआ और फैक्ट्री में काम चल गया। सुबह करीब 7 बजे अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। बॉयलर की चपेट में आकर फैक्ट्री में चार कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। जबकि आसमान में उड़ा बॉयलर का हिस्सा करीब आधा किलोमीटर दूर एक मकान पर जा गिरा। जिससे मकान गिर गया। बताया गया है कि वहां पर 10 बच्चे और 4 परिवार के सदस्य थे। मकान गिरने से 10 बच्चों समेत 14 सदस्य मलबे में दबकर घायल हो गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर मलबे से घायलों को निकाला और आनन-फानन में हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है


पांच साल संविदा के बाद चाल चलन ठीक होने पर परमानेंट होंगे सरकारी कर्मचारी

लखनऊ। सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। अब 5 साल तक संविदा पर तैनाती की जाएगी। प्रस्तावित नई व्यवस्था में 5 साल बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी। समूह ख, ग की भर्ती में बदलाव की तैयारी चल रही है। नई व्यवस्था में छमाही मूल्यांकन होगा, 60% से कम अंक पाने वाले बाहर होंगे। इस दौरान अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे, नया प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।


खाओगे च्यवनप्राश तो होगा कोरोना का नाश

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से मुक्ति के बाद भी खुद को स्वस्थ रखने के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। 


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना को लेकर नया प्रोटोकाल जारी किया है। इसमें लोगों को च्यवनप्राश खाने के साथ-साथ योगासन और प्राणायाम की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों को टहलने और मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मरीजों से पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्‍युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करने के लिए भी कहा है।


हिन्दी पर आन लाइन कार्यशाला संपन्न

मुजफ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में"हिन्दी दिवस 14 सितम्बर के उपलक्ष में" हिन्दी हमारी मातृभाषा कैसे बने हमारी राष्ट्रभाषा विषय पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें छात्राओं द्वारा अपने उदगार ऑनलाइन निबन्ध, गीत ,कविता और लेख आदि के द्वारा प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया गया। संस्था में निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं की रचनाओं का अवलोकन कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियो को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने अपने ऑनलाइन सम्बोधन में छात्राओं को कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा के साथ साथ राष्ट्रभाषा भी है अतः हमें इसके सर्वागीण विकास के लिए अपने जीवन मे अधिक से अधिक हिंदी भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए तभी हमारे राष्ट्र और हमारी भाषा व संस्कृति का सर्वागीण विकास संभव हो सकता है। संस्था के अध्यक्ष अजय भार्गव व प्रबन्धक अरविंद गुप्ता ने सभी छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा सभी को आपस मे जोड़कर रखने का एक सुन्दर और अच्छा माध्यम है जिसके माध्यम से हम विचारो से अपने परिवार, समाज और अपने आस पास के व्यक्तियों को सरलता से अवगत करा सकते है।अतः हमें अपने दैनिक कार्यो पढ़ने, लिखने व बोलने में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए।


मेरठ बागपत शराबकांड के आरोपियों पर होगी रासुका के तहत कार्यवाही

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ व बागपत में हुए जहरीली शराब कांड के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। इन दोनों जिलों में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हुई है।


आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि उनके विभाग से संयुक्त आबकारी आयुक्त स्तर के अधिकारी के साथ लखनऊ से टीम भेजी गयी है जो पूरे मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब बागपत में पांच और मेरठ में दो लोगों की मौत शराब पीने से होने के मामले प्रकाश में आए हैं।


उधर दो दिन पहले राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस द्वारा अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने और करीब 75 लाख रूपए मूल्य की नाजायज शराब बरामद किए जाने और मेरठ व बागपत में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों इस के ताजा मामले से भी आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने और बेचने तथा शराब माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाने के जिम्मेदार प्रवर्तन दस्तों की सक्रियता पर भी सवाल उठ गए हैं।


विभाग में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के लिए कहने को स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स भी है मगर इसके पास न तो अपना कोई खुफियातंत्र है न ही आधुनिक सर्विलांस की कोई सुविधा। फील्ड में शराब माफिया पर छापेमारी व धरपकड़ के लिए इस फोर्स के पास जरूरत के मुताबिक वाहन भी नहीं हैं।


राजधानी में सरकार की नाक के नीचे अवैध शराब की फैक्ट्री और भारी बरामदगी के बाद हरकत में आए आबकारी विभाग के अफसरों ने लखनऊ सहित आसपास के अन्य जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को सतर्क किया है। साथ ही प्रवर्तन दस्तों व स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स की भी प्रभावी सक्रियता सुनिश्चत करने को कहा गया है।


उधर, शराब व बीयर के फुटकर विक्रेताओं के संगठन शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने राजधानी लखनऊ में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी चारू निगम को सम्मानित किया है। 


छह और आइएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ । यूपी में शनिवार देर रात छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया । सरकार ने बीती देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटा कर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी।


अमित कुमार सिंह विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम अब जिलाधिकारी कौशांबी होंगे। मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। कल मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें कल प्रतीक्षा में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर ऐम्स में भर्ती

नयी दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात करीब 11 बजे दूसरी बार एम्स में भर्ती किए गए हैं । 


 पिछले महीने भी गृहमंत्री कोरोना के बाद देखभाल के लिए (पोस्ट कोविड केयर) एम्स में भर्ती हुए थे। इसके बाद 12 दिन बाद उनको छुट्टी मिल गई थी। हालांकि, उनको दोबारा किस लिए भर्ती कराया गया है कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 


गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किए गए थे। अमित शाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में चला था। 


शनिवार, 12 सितंबर 2020

जिले में कोरोना से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर। मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल में आज मुजफ्फरनगर के 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।


इनमें मोहल्ला आबकारी जिला मुजफ्फरनगर निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति, कृष्णापुरी कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर निवासी 40 वर्षीय महिला, मीरापुर मुजफ्फरनगर निवासी 45 वर्षीय महिला, नयी मंडी मुजफ्फरनगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति व सिसौली जिला मेरठ निवासी 65 वर्षीया महिला शामिल हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 13 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 13 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 


(अंग्रेजी वर्ष से 57 वर्ष अधिक होता है)


⛅ *शक संवत - 1942*


(अंग्रेजी वर्ष से 78वर्ष कम होता हैं)


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - एकादशी 14 सितम्बर प्रातः 03:16 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 04:33 तक तत्पश्चात पुष्य*


⛅ *योग - वरीयान् शाम 04:02 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *सूर्योदय - 06:26* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में अलग अलग क्षेत्रो में अंतर होता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण -इंदिरा एकादशी, एकादशी का श्राद्ध, रविपुष्यामृत योग (शाम 04:34 से 14 सितम्बर सूर्योदय तक)*


 💥 *विशेष - रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


अगर प्रॉपर्टी नही बिक रही हो तो ये उपाय करे।


सोमवार को बाजार से तीन झाड़ू खरीद कर लाये । मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र होकर घर के आसपास के किसी मंदिर में जाकर तीनों झाड़ू को चुपचाप रख आएं । इस उपाय को करने के बाद आपका मकान या प्रॉपर्टी जल्दी ही बिक जाएगी


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इंदिरा एकादशी* 🌷


🙏🏻 *इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷


🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*


*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷


🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷


🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*


🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


दुर्भाग्य बदलने के लिए सर्व पितृ अमावस्या के ये उपाय, जरूर करें


छत पर जलाएं चौमुखा दीप**


मोक्ष अमावस्या के दिन अपने पितरों के लिए चौमुखा दीपक रखें। यह दीपक सूर्यास्त के बाद घर की छत पर रखें और ध्यान रखें कि आपका मुख दक्षिण दिशा में हो। 


देशी घी का जलाएं दीपक


सर्व पितृ अमावस्या के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण में पूजा वाले स्थान पर गाय के घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपको सभी सुखों की प्राप्ति होगी।


चीटियों को खिलाएं यह भोजन


सर्व पितृ अमावस्या पर काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।


 


पंचक


 


28 सितंबर  09:41 सुबह से  3 अक्तूबर  08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। दोपहर बाद स्थितियां आपके पक्ष में आ पक्ष में आ जाएंगी। कोई नई गाड़ी खरीदने का विचार मन में आएगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा है  काम के सिलसिले में भी आपकी मेहनत रंग लाएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान तनावपूर्ण है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ समस्या हो सकती है। मन में अच्छे विचार आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।


वृष 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दोपहर बाद आप अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे। हल्के खर्चे रहेंगे। काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। सेहत अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा गुस्सा दिखेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बाद बढ़िया है। घंटों बातें करके मन को हल्का करेंगे।


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। सेहत में सुधार होगा। पैसों की आवक होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दोपहर बाद स्थितियां और ज्यादा अच्छी हो जाएंगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। परिवार का सुख मिलेगा। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ती समझदारी से खुश होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा हो सकती है।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। मानसिक चिंताएं दोपहर बाद कम हो जाएंगी। खुद के बारे में सोचेंगे। कुछ जमीन जायदाद से जुड़े मामलों पर ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों की कोई दिली इच्छा पूरी हो सकती है।


सिंह 


आपके लिए आज का दिनमान मध्यम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत तो अच्छी होगी लेकिन दोपहर बाद आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद आपकी चिंताएं थोड़ी बढ़ सकती हैं। सेहत बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में दिन ज्यादा मेहनत की ओर इशारा करता है और आपको ट्रैवलिंग भी करनी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आपका बर्ताव बाधा पैदा कर सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा।


कन्या 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।अपने काम पर ध्यान देंगे। दोपहर बाद इनकम में बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी। हल्के खर्चे तो रहेंगे लेकिन वो चिंता नहीं देंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। हंसी-मजाक से घर और आसपास के लोगों को खुश रखेंगे। संबंधों में समस्याएं कम होंगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के जीवन में रोमांस की बढ़ोतरी होगी।


तुला 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आपको कहीं लंबी ट्रेवलिंग का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आप बिजी रहेंगे और जरूरी कामों से आपका ध्यान हट सकता है। इनका मच्छी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव दिख सकता है लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने अलग ही मूड में होंगे।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। आप चिंतित रहेंगे। कुछ कामों में अटकाव होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां एकदम से आपके पक्ष में आ जाएंगी। भाग्य का साथ मिलेगा और काम बनते चले जाएंगे। आप अपने काम को लेकर निश्चिंत रहें और मजबूती से डटे रहें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव खत्म होगा। आज जीवन साथी के साथ कहीं जाने का प्लान बन सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को इंजॉय करेंगे।


धनु 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता मग्न रहेंगे। ससुराल से कोई अच्छी खबर आ सकती है। सेहत में सुधार होगा। काम के सिलसिले में आपकी तीव्र बुद्धि आपके बहुत काम आएगी। अपने साथियों से भी अच्छी ट्यूनिंग रखेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान मजबूत रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से परेशान हो सकते हैं।


मकर 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सुबह तक जो चुनौतियां आपको नजर आ रही थीं, दोपहर होते-होते वह कम हो जाएंगी और आप की स्थिति अच्छी हो जाएगी लेकिन आज के दिन खर्चे बने रहेंगे और इनकम में थोड़ी गिरावट आएगी इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा जीवन बहुत ही खुशनुमा और रोमांटिक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को बहुत अच्छे से बिताएंगे। आप अपने प्रिय को शादी के लिए मना सकते हैं।


कुंभ 


आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन काफी खुश होंगे क्योंकि आप बहुत सारा समय अपने प्रिया के साथ बिताएंगे। उन्हें कोई बढ़िया गिफ्ट भी दे सकते हैं। अपने विरोधियों से सावधान रहना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। आप मेहनत से काम करेंगे।


मीन 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। घर की जिम्मेदारियों को संभालने के साथ-साथ आप अपनी लव लाइफ को भी खूबसूरत बनाने की कोशिश करेंगे और अपने प्रिय का दिल जीत लेंगे। उनके साथ रोमांस का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में भी आज खुशी भरे पल आएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आपका अनुभव आपके काम आएगा। इनकम अच्छी होगी। सेहत भी बढ़िया रहेगी


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


 


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु  पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


द्वारिकापुरी में चलता मिला हुक्का बार, पांच युवक गिरफ्तार, संचालक फरार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर पुलिस ने आज नशीले पदार्थों को पकडने हेतु छापेमारी अभियान चलाया l इस दौरान शहर में एक हुक्का बार चलते हुए पकड़ा गया l पुलिस की छापेमारी कि सूचना जैसे ही हुक्का बार के मालिक को मिली वह मौके से फरार हो गया l


पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित चस्का मस्का रेस्तरां में बझेडी निवासी एक युवक जिसका नाम हसीब कई दिनों से हुक्का बार चला रहा था l जिसमें बड़े घरानों के युवक हुक्के का मजा उठाने के लिए आते थे l जैसे ही पुलिस को द्वारकापुरी में हुक्का बार की भनक लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की मौके से 5 हुक्के और कई तरह के फ्लावर बरामद किए गए साथ ही हुक्का बार में हुक्के का मजा ले रहे हैं पांच युवकों को गिरफ्तार किया l जबकि हुक्का बार का संचालक मौक़े से फरार हो गया l


रेलवे स्टेशन के सामने होटल मालिक पर अज्ञात युवकों ने किया लाठी डंडों से हमला

मुजफ्फरनगर l रेलवे स्टेशन रोड स्थित सतीश होटल के मालिक पर अज्ञात युवकों ने हॉकी लाठी-डंडों से वार कर घायल कर दिया l


मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सतीश होटल पर पहुंचे अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर होटल के मालिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया l पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर वारदात की  तफ्तीश की  तथा घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया l जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है


प्रदेश में कई जिलाधिकारी एवं एसएसपी बने मुख्यमंत्री की आँख की चुभन, तबादलों की तैयारी

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का असर साफ दिखाई देने लगा है। प्रदेश के एक साथ सात जिलों के डीएम को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डालकर यह साफ संकेत दे दिया गया है कि गड़बड़ी छवि वाले आईएएस अफसरों को महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पिछले दो-तीन सालों से एक ही जिले में जमे डीएम के कामों की समीक्षा की जा रही है। इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही कई और जिलों के डीएम पर गाज गिर सकती है।


क्यों हटे जिलों के डीएम


शासन ने शुक्रवार की देर रात आठ जिलों के डीएम को हटाया। इसमें से सात जिलों के डीएम को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। सुलतानपुर व गाजीपुर में पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीद घोटाले का खुलासा होने के बाद वहां के डीपीआरओ को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से इन दोनों जिलों के डीएम को हटाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। यही कारण है कि इन जिलों में तेज तर्रार अफसरों को डीएम बनाया गया है। संतकबीरनगर में बेहतर काम करने वाले रवीश गुप्ता को सुलतानपुर और एलडीए के सचिव मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर का डीएम बनाया गया।


बार्डर पर कोरोना जांच के बाद ही मिलेगा उत्तराखंड में प्रवेश, जानिए जांच दरें


देहरादून । उत्तराखंड में सीमा पर कोरोना की जांच के बाद ही राज्य में प्रवेश मिलेगा। 


राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा है कि बाहर से राज्य में आने वाले लोग यदि बॉर्डर पर कोरोना जांच नहीं कराते हैं तो उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। राज्य के बॉर्डर पर कोरोना की एंटीजन (तत्काल) जांच के लिए लोगों को 800 से 850 रुपये तक खर्च करने होंगे, जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट 2400 रुपए में ही होंगे। 


सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि सीमा पर प्राइवेट लैब के सहयोग से जांच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर होने वाली एंटीजन जांच की दर 800 से 850 रुपये के आसपास होगी। इस संबंध में जिलाधिकारियों की ओर से रेट तय किए जाएंगे। नेगी ने बताया कि प्राइवेट लैब से बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच कराने पर 2400 रुपये चुकाने होंगे।


सचिव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की एंटीजन जांच प्राइवेट लैब 775 रुपये में कर रही हैं। इसके लिए कंपनियों की ओर से लैब को जगह और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। लेकिन प्राइवेट लैब को बॉर्डर पर जांच के इंतजाम खुद करने होंगे। ऐसे में जांच की दर थोड़ा अधिक हो सकती हैं।  


स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही निशुल्क एंटीजन जांच की सुविधा जारी रहेगी।


 


शहर की बहू ने छू लिया आसमान

मुज़फ्फरनगर। कहते हैं इरादा मजबूत हो तो कोई अडचन राह नहीं रोक सकती। शहर की बहू ऋतु सिरोही ने पीसीएस बनकर इसे साबित कर दिया। 


घर की जिम्मेदारी के साथ अपनी मेहनत के बल पर पीसीएस परीक्षा में सफल होने पर उन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं। जिला पंचायत सदस्य अमीन नगर निवासी जोगेंद्र उर्फ़ काला के भतीजे अंकुश मान की पत्नी रितु सिरोही पीसीएस में चयनित हुई है, स्थानीय जानसठ रोड पर महावीर रॉयल अपार्टमेंट में अपने पति और एक बेटे के साथ रहने वाली ऋतु ने पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए ये सफलता हासिल की है। अंकुश मान रेलवे रोड पर होटल वेलेंटाइन चलाते है। इस सफलता के बाद उनके घर और गांव में जश्न का माहौल बना है।




स्वामी अग्निवेश के निधन से भाकियू अध्यक्ष दुखी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l स्वामी अग्निवेश जी के निधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत  ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी अग्निवेश का निधन भाकियू के लिए अपूरणीय क्षति है ।वैसे तो स्वामी अग्निवेश जी बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने के अगवा माने जाते हैं, लेकिन किसान मुद्दों पर भी वह काफी उत्सुक रहते थे। भारतीय किसान यूनियन के उदय के दौर में सैकड़ों बार 17 तारीख को सिसौली में होने वाली किसान पंचायत में भाग लेते थे और चौधरी टिकैत साहब से किसानों पर गंभीर चर्चा करते थे। जब भी किसानों का कोई बड़ा आंदोलन दिल्ली में हुआ तो उपलब्धता के अनुसार उसमें हिस्सा लिया। वह व्यक्ति मुद्दों के प्रति गंभीर और चिंतन करने वाले थे। कुछ मुद्दों पर भाकियू की उनसे सहमति नहीं होती थी, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय किसान यूनियन व चौधरी टिकैत साहब का रिश्ता हमेशा बहुत अच्छा रहा। किसान आंदोलन में भी उनका हमेशा योगदान रहा। ऐसे आंदोलनकारी व्यक्ति का अचानक चले जाना काफी कष्टदायक है। भाकियू उनके निधन से काफी दुखी है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनको अपने चरणों में स्थान दे और इस महान योद्धा को दोबारा मनुष्य जीवन प्रदान करें जिससे समाज में उनकी कमी का एहसास ना हो भारतीय किसान यूनियन की ओर से स्वामी अग्निवेश जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि


 


पति की हत्या के बाद महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या

फतेहपुर। उरई में तैनात महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 15 दिन पहले महिला कांस्टेबल के पति की हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि पति की हत्या से आहत महिला कांस्टेबल ने फांसी के फंदे में लटककर खुदकुशी कर ली। 


महिला कांस्टेबल ने प्रेम विवाह किया था। इसके चलते पिछले महीने 27 तारीख को महिला कांस्टेबल के परिजनों ने उसके पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। महिला कांस्टेबल ने युवक के प्रेम विवाह किया था। 


पति की हत्या के बाद महिला कांस्टेबल मृतक पति के ननिहाल आई हुई थी। गाजीपुर थाना क्षेत्र लोटहा गांव में उसकी ननिहाल है



खांडसारी एसोसिएशन की बैठक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । दी गुड़ खाण्डसारी एवं गेन मर्चेन्ट एसो. की एक मीटिंग एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सजय मित्तल व संचालन मंत्री श्यामसिंह सैनी ने किया। शनिवार को आयोजित मीटिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ व मंडी निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह को पत्र लिखते हुए मांग की गई कि पूरे राज्य से मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जायें । प्रदेश के आस - पास के राज्य में या तो मण्डी शुल्क है नहीं और कहीं राज्य में है तो उनकी दर बहुत कम है जिसकी वजह से यहां का व्यापार पड़ोसी राज्यों में चला जाता है । कर्नाटक सरकार ने भी अभी - अभी मंडी शुल्क को 1.5 प्रतिशत से घटाकर 35 पैसा कर दिया है । जबकि सरकार ने प्रदेश में अभी तक दोहरी नीति अपनायी हुई है । केन्द्र सरकार के अध्यादेश 2020 कृषि उपज व्यापार एवं वाणज्यि के अनुसार मंडी में लाईसेंसी व्यापारियों को व्यापार करने पर मंडी शुल्क देना होगा। जबकि मंडी से बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों किसानों को मंडी शुल्क नहीं देना होगा। इसे प्रदेश सरकार ने ज्यों का त्यों लागू कर दिया है । इस कानून को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है । मीटिंग में सुरेन्द्र बंसल, श्यामसिंह सैनी, कृष्णचन्द मुंधड़ा, अरवन्दि गोयल, जितेन्द्र कुच्छल, संजीव गोयल, हरिशंकर मुंधड़ा, अशोक कुमार गोयल, रमेश कुमार सिंघल, अरूण खण्डेलवाल, राजेश गोयल, दिनेश चौधरी, संजय मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, पुलकित गुप्ता, अनुज सिंघल, अंचित मत्तिल, श्याम सुन्दर बेड़िया, नितिन सिंघल, अमित जैन, मनीष चौधरी,स आदि उपस्थित रहे।


बसपा के नेता ने बेटी और दामाद को मारी गोली, प्रेम विवाह से थे नाराज

ऊधमसिंह नगर। बेटी के प्रेम विवाह से खफा बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने लाईसेंसी पिस्टल से बेटी और दामाद को गोली मार दी। पुलिस ने युवती के पिता, भाई और चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 


टांडा थाना क्षेत्र के गांव सैदनगर में यह घटना हुई । उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी विनोद कुमार गौतम बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। उनकी बेटी ने सैदनगर के प्रशांत से प्रेमविवाह कर लिया था, जिससे युवती का परिवार खफा है। प्रशांत बरेली पीएसी में ट्रेनिंग कर रहा है और घर आया हुआ था । बसपा नेता अपने पुत्र रविकांत गौतम और भाई महावीर गौतम समेत कई लोगों के साथ बेटी को लेने गया, लेकिन कामिनी वापस जाने को तैयार नहीं थी। इससे नाराज बसपा नेता ने बेटी और दामाद दोनों को लाईसेंसी पिस्टल से गोली मार दी, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।


बसपा में जिया उर रहमान का बढ़ा कद, मिला सहारनपुर मंडल प्रभारी का पद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बसपा ने पांच विधान सभा प्रभारी घोषित किये गये l वरिष्ठ बसपा नेता जियाउर्रहमान को  नई जिम्मेदारी दी गई l


मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी जिला स्तरीय बैठक में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ को बड़ी जिमेदारिया सौंपी गई जिसमें जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रिवी ने बताया कि जिला महावीर चौक कार्यालय पर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पचिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुदीन राईन व सेक्टर 1 के मंडल प्रभारी नरेश गौतम नेता प्रतिपक्ष आदि शामिल रहे जिसमे बसपा के लिए पूरी तरह समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता जिया उर्रहमान व तेजपाल सिंह को सहारनपुर मंडल प्रभारी बनाया गया वही मुजफ्फर नगर जिला अध्यक्ष के रूप में सतीश कुमार रवि व उपाधयक्ष नसीम अहमद बनाये गए इसके अतरिक्त कई दूसरे कार्यकर्ताओ को भी अलग अलग विधान सभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई बताते चले कि समाज सेवी व बसपा के कर्मठ नेता जिया उर्रहमान ने काफी समय से बसपा पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित किया हुआ है हर अच्छे बुरे दिनों में जिया उर्रहमान बसपा पार्टी के लिए डटे रहे उन्होंने हमेशा पार्टी की नीतियों जिम्मेदारियों का पूरी तरह निष्ठावान रहते हुए निर्वहा किया उसी से खुश हो कर पार्टी ने जिया उर्रहमान को मंडल प्रभारी के पद पर आसीन किया l


1 दिन की राहत के बाद जिले में आज फिर मिले 127 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के भेजे गये 364 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। आज जिले में 127 कोरोना मरीज मिलने की पुश्टि हुई है। इनमें दो ट्रोनेट षो रैपिड ट्रेस्ट तथा 25 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुश्टि प्राईवेट लैब के जारिये हुई है। जनपद में 65 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद कोरोना की एक्टिव संख्या 1075 हुई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव मिले है। उनमें गांधीनगर 3, मेघाखेड़ी 2, महावीर रैजीडेंसी से 1, पुंजापुर से 1, सुरेन्द्रनगर से 1, अलमासपुर से 2, षिवनगर कूकड़ा से 1, मोरना से 1, भोकरहेड़ी से 1, छछरौली से 2, कवाल जेल से 20, जानसठ से 1, मंसूरपुर से 1, भैंसी 1, मीरापुर दलपत से 1, सोंटा से 1, खतौली से 1, देवीदास से 1, नंगला पिथौरा से 6, बुढ़ाना से 1, सीओ बुढ़ाना कार्यालय से 3, दूधाहेड़ी चरथावल से 2, कूटसेरा से 1, भिस्सुखेड़ा से 1, चरथावल से 1, बसी से 1 तथा थाना ष्षाहपुर से 1 मरीज ष्षामिल है।


इसके अलावा ष्हर महावीर चौक से 1, साकेत से 1, गांधी कालौनी से 4, जाट कलौनी से 2, रामपुरी से 3, नई मंडी से 1, आनंद विहार से 4, पटेलनगर से 1, उत्तरी सिविल लाइन से 2, सरवट रोड से 1, आदर्ष कॉलोनी से 2, केषवपुरी से 1, प्रताप एनक्लेव से 1, भोपा रोड से 2, अग्रसैन विहार से 2, खालापार से 1 तथा जानसठ रोड से 1 मरीज मिला है। षहर के सदर बाजार से ट्रोनेट के जरिये 2, आदर्ष कॉलोनी से 1, मुजफ्फरनगर से 1, गांधी कॉलोनी से 1, नई मंडी से 3, आनंदपुरी से 1, मल्हूपुरा से 1, घेरखेती से 1, प्रेमविहार से 1, कृश्णापुरी से 1 आया है। कोरोना ने आज पूरे जिले में लगभग हर क्षेत्र पर हमला बोला है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-364


आज पॉजिटिव-- 127


00 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


100 Rapid antigen test 


25 Pvt Lab


= 127


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -65


टोटल डिस्चार्ज- 2109


टोटल एक्टि केस- 1075


दूसरे दिन भी रालोद कार्यकर्ताओं का मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर कब्जा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर।आज मन्सुरपुर में रालोद का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।


रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी,संजय राठी जिला पंचायत सदस्य,विकास बालियान, सुधीर भारतीय, पंकज राठी,विशाल अहलावत आदि के नेतृत्व में लिया गया कि रालोद 14 सितंबर दिन सोमवार को आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। सोमवार को या तो किसान को उचित मुआवजा की घोषणा प्रशासनिक अधिकारी करेंगे या रेलवे प्लांट पर हो रहे सभी कार्य बंद करा दिए जाएंगे।


सिखेड़ा में गोली लगने से युवक घायल, हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा क्षेत्र में खेत पर जाते समय एक युवक को आशु नामक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया। 


गोली लगने से युवक घायल हो गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेज दिया । युवक के पैर में लगी गोली लगी है। 


सूत्रों की माने तो हमलावरों से पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। सूचना के बाद सिखेड़ा पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को अस्पताल भेजा है।


रैपिड रेल के लिए डा संजीव बालियान को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । रैपिड मेट्रो के मुजफ्फरनगर तक आने से आम जन में खुशी की लहर दौड़ गई है । रैपिड मेट्रो को मुजफ्फरनगर तक लाने के लिए डॉ० संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री का जनमानस ने उनके निवास पर पहुंचकर दिल से सम्मान किया । सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल के नेतृत्व में युवकों ने बड़ी संख्या में डॉ० संजीव बालियान को भगवे रंग की पगड़ी पहनाकर उनके कैबिनेट मंत्री बनने की प्रार्थना की ।


डॉ० संजीव बालियान के सम्मान उत्सव पर उपस्थित जन समूह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए रैपिड मेट्रो मुजफ्फरनगर तक लाने के लिए धन्यवाद किया । इस मौके पर डॉ० संजीव बालियान ने अपने आधुनिक मुजफ्फरनगर बनाने के विचार को भी रैपिड मेट्रो के विचार से जोड़कर सबके सामने रखा ।


पहले जो रैपिड मेट्रो दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर तक बन रही थी वह अब 122 किलोमीटर तक बनेगी । जिस कारण मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक की दूरी 1 घंटा 30 मिनट में पूरी होगी । वह भी वातानुकूलित यात्रा होगी । जिससे कोई भी व्यक्ति अपना काम ट्रेन में बैठकर पूरा कर सकता है । साथ ही मुजफ्फरनगर अंतिम पड़ाव होने के कारण बड़ी वर्कशॉप भी बन सकती है एवं चहुमुंखी विकास के अनेकों रास्ते खुल जाएंगे । इस अवसर पर सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा लोग उपस्थित रहे । जिनमें मुख्य रुप से जितेंद्र त्यागी, को-ऑपरेटिव बैंक चैयरमेन सत्यपाल पाल, योगेश चौधरी, हरीश अहलावत, मनीष धीमान, जोगेंद्र हुड्डा, निकुंज सैनी आदि उपस्थित रहे ।


शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। शिवसेना ने नगरपालिका कर्मचारियों के वेतन और नौकरी को लेकर केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया।  


कामगार सेना के साथ मिलकर शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने नगरपालिका कर्मचारियों का एक मांग पत्र केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान को उनके आवास ए टू जेड कॉलोनी में दिया। इसमें नगरपालिका कर्मचारियों के समर्थन में शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि कर्मचारियों को नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा हटाया गया तो शिवसेना आंदोलन करने को मजबूर होगी। वही पिछला नगरपालिका कर्मचारियों का वेतन भी नगरपालिका पर बकाया है जिसे अभी तक नगरपालिका ने नही दिया क्योंकि यह कर्मचारी लॉकडाउन में भी किसी भी प्रकार के अपने जीवन की परवाह न करते हुए कार्य करते रहे। आज नगर पालिका ठेकेदार इन को हटाने की बात करता है। इसलिए यह शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि किसी का रोजगार छिन जाए वही केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने तुरंत समन्धित नगर निकाय प्रभारी एसडीएम अजय अम्बष्ट से फोन और बात कर नगरपालिका कर्मचारियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर हल करने का आदेश दिया। नगरपालिका कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आपकी जायज बात सुनी जाएगी ओर उनका तुरंत हल होगा। वही सभी नगरपालिका कर्मचारी केंद्रीय मंत्री के आश्वासन से खुश नजर आए ओर उनके समर्थन में नारे बाजी की। 


तितावी में किसानों की समस्याओं के समाधान का संजीव बालियान ने दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। 


पानीपत खटीमा मार्ग को लेकर चल रहे धरने पर किसानों की समस्याओं को सुनकर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी किसानों की भूमि का एक समान मुआवजा मिलेगा। तितावी मार्केट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 90℅ मार्ग बनने के बाद ही मार्केट तोड़ी जाएगी। 


उन्होंने कहा कि किसानों के पेड़ों को लेकर दोबारा सर्वे कराया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।



मसूरपुर में युवक का फांसी लगा मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका

मुजफ्फरनगर मंसूरपुर में आज एक व्यक्ति फांसी पर लटका मिला l युवक की प्रेमिका ने भी 2 दिन पहले जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी l


 मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की फांसी लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया  बताया जा रहा है कि उक्त युवक की प्रेमिका ने 2 दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी l युवक के परिजनों को ऑनर किलिंग की आशंका लग रही है l अभी तफ्तीश के बाद  साफ होगा की हत्या है या आत्महत्या


पुरकाजी हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l थाना पुरकाजी कस्बे में विगत दिवस लकड़ी की टाल पर काम करने वाले कर्मचारी की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था वही लगातार पुलिस हत्या को खोलने के प्रयास में जुटी हुई थी देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक हत्यारे राजा उर्फ समीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया पुलिस ने बताया कि मर्तक मयंक पुत्र सुनील कुमार लकड़ी की टाल पर मुनीम का कार्य करता था तो वही लकड़ी की टाल पर ड्राइवर की नौकरी कर रहे राजा उर्फ समीर ने पैसों के लालच में आकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया था पुलिस ने लगातार जांच करते हुए देर रात हत्यारे राजा को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया वई हत्या के खुलासे से मृतक का परिवार संतुष्ट नजर नहीं आया और भी हत्यारों को पकड़ने की पुलिस से मांग कर रहा है पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में हत्या का खुलासा एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने करके पूरी जानकारी दी l


 


 


 


महावीर चौक पर मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस को लेकर की जा रही महावीर चौक पर कोविड-19 के जाँच सेंटर में आज 105 को रोना सैंपल जांच के लिए लिए गए उसके बाद उसने 24 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए


नगर पालिका के पूर्व सफाई ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज कराए बयान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मीनाक्षी चौक पर दरोगा से मिलकर दीपक गम्भीर दलित चिंतक चीफ वाल्मीकि क्रान्ति दल ने पीडित सफाई कर्मचारियों को लेकर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के द्वारा कैराना निवासी इमरान ठेकेदार के विरोध मे बयान दर्ज कराये पूर्व सफाई ठेकेदार इमरान ने 300 सफाई कर्मचारियों को लेकर शहर की सफाई का कार्य कराने के लिए प्रत्येक सफाई कर्मचारी से 15000-15000 रुपये लिए और तीन तीन माह का वेतन लेकर फरार हो गया। इससे पहले A2Z कम्पनी भी सफाई कर्मचारियों का 5-5 माह का वेतन लेकर फरार हो गयी लेकिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व शासन प्रशासन ने पीडित सफाई कर्मचारियों का ना तो काम मिला ना काम का दाम पिछले 1-2 वर्ष से कोई सुनवाई नही हो रही। लेकिन आज पीडित सफाई कर्मचारियों की जायज मांग को लेकर वाल्मीकि क्रान्ति दल ने आवाज बुलंद कर पीडित कर्मचारियों के हित मे कानूनी लडाई लडेगा। वाल्मीकि क्रान्ति दल के महासचिव महक सिंह वाल्मीकि, गोपाल सुधाकर रा0उपाध्यक्ष,राजेश राजोरिया रा0 सचिव, मनोज सौदाई ऐडवोकेट रा0 लीगल एडवाइजर, व सोन, तेजपात, महाबीर, रणबीर, संगीत, सुनीता, स्वीटी, पूनम, स्नेहा आदि सफाई कर्मचारी के बयान दर्ज कराये।


कचहरी परिसर पहुंच भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को फिर चेताया

टीआर ब्यूरो


  मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर दर्जनों भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इकट्ठा हुए और बताया कि नेशनल हाईवे 58 पर किसानों की भूमि को जबरदस्ती प्रशासन ने कब्जे में लेकर लिया है जिसे अगर 2 दिन के अंदर प्रशासन नहीं छोड़ता है और मुआवजा नहीं देता है तो फिर दोबारा से नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन को बाध्य होना पड़ेगा l


विधायक उमेश मलिक ने सुनी जन समस्याएं

मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक द्वारा आज अपने शहर स्थित आवास पर क्षेत्र से आए लोगों की जन समस्याओं को सुना l


शहर में सुमन विहार स्थित अपने आवास पर विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण संबंधित अधिकारी से टेलीफोन के द्वारा कराया l


Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...