रविवार, 13 सितंबर 2020

भाजपा की प्रदेश सरकार जनविरोधी : प्रमोद त्यागी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश सरकार पर कोरोना जांच उपकरणों की खरीद में 2400 करोड रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की है।


आज दोपहर समाजवादी पार्टी ने महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्य्क्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष नूर हसन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष नूर हसन ने पदाधिकारियो की घोषणा करते हुए बताया कि बाबर सैय्यद को जिला उपाध्यक्ष, साबिर सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, रिज़वान कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, शाहिद कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, हाजी शकील जिला महामंत्री, साबिर सलमानी जिला सचिव, अंकित जैन जिला सचिव, हकीम आफाक पठान लोधी जिला सचिव, मासूम अंसारी जिला सचिव, अलतमश रजा जिला सचिव, डॉ आशु मलिक जिला सचिव, सरताज मलिक जिला सचिव, महबूब अंसारी जिला सदस्य, निसार शाह अल्वी जिला सदस्य, अफ़ज़ाल अब्बासी जिला सदस्य, हिना कुरैशी जिला सदस्य, अमजीदा त्यागी जिला सदस्य एवं सरदार जगत सिंह विधानसभा पुरकाजी अध्यक्ष मनोनीत किये गये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...