शनिवार, 12 सितंबर 2020

शहर की बहू ने छू लिया आसमान

मुज़फ्फरनगर। कहते हैं इरादा मजबूत हो तो कोई अडचन राह नहीं रोक सकती। शहर की बहू ऋतु सिरोही ने पीसीएस बनकर इसे साबित कर दिया। 


घर की जिम्मेदारी के साथ अपनी मेहनत के बल पर पीसीएस परीक्षा में सफल होने पर उन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं। जिला पंचायत सदस्य अमीन नगर निवासी जोगेंद्र उर्फ़ काला के भतीजे अंकुश मान की पत्नी रितु सिरोही पीसीएस में चयनित हुई है, स्थानीय जानसठ रोड पर महावीर रॉयल अपार्टमेंट में अपने पति और एक बेटे के साथ रहने वाली ऋतु ने पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए ये सफलता हासिल की है। अंकुश मान रेलवे रोड पर होटल वेलेंटाइन चलाते है। इस सफलता के बाद उनके घर और गांव में जश्न का माहौल बना है।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...