शनिवार, 12 सितंबर 2020

स्वामी अग्निवेश के निधन से भाकियू अध्यक्ष दुखी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l स्वामी अग्निवेश जी के निधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत  ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी अग्निवेश का निधन भाकियू के लिए अपूरणीय क्षति है ।वैसे तो स्वामी अग्निवेश जी बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने के अगवा माने जाते हैं, लेकिन किसान मुद्दों पर भी वह काफी उत्सुक रहते थे। भारतीय किसान यूनियन के उदय के दौर में सैकड़ों बार 17 तारीख को सिसौली में होने वाली किसान पंचायत में भाग लेते थे और चौधरी टिकैत साहब से किसानों पर गंभीर चर्चा करते थे। जब भी किसानों का कोई बड़ा आंदोलन दिल्ली में हुआ तो उपलब्धता के अनुसार उसमें हिस्सा लिया। वह व्यक्ति मुद्दों के प्रति गंभीर और चिंतन करने वाले थे। कुछ मुद्दों पर भाकियू की उनसे सहमति नहीं होती थी, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय किसान यूनियन व चौधरी टिकैत साहब का रिश्ता हमेशा बहुत अच्छा रहा। किसान आंदोलन में भी उनका हमेशा योगदान रहा। ऐसे आंदोलनकारी व्यक्ति का अचानक चले जाना काफी कष्टदायक है। भाकियू उनके निधन से काफी दुखी है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनको अपने चरणों में स्थान दे और इस महान योद्धा को दोबारा मनुष्य जीवन प्रदान करें जिससे समाज में उनकी कमी का एहसास ना हो भारतीय किसान यूनियन की ओर से स्वामी अग्निवेश जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...