शनिवार, 12 सितंबर 2020

1 दिन की राहत के बाद जिले में आज फिर मिले 127 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के भेजे गये 364 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। आज जिले में 127 कोरोना मरीज मिलने की पुश्टि हुई है। इनमें दो ट्रोनेट षो रैपिड ट्रेस्ट तथा 25 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुश्टि प्राईवेट लैब के जारिये हुई है। जनपद में 65 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद कोरोना की एक्टिव संख्या 1075 हुई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव मिले है। उनमें गांधीनगर 3, मेघाखेड़ी 2, महावीर रैजीडेंसी से 1, पुंजापुर से 1, सुरेन्द्रनगर से 1, अलमासपुर से 2, षिवनगर कूकड़ा से 1, मोरना से 1, भोकरहेड़ी से 1, छछरौली से 2, कवाल जेल से 20, जानसठ से 1, मंसूरपुर से 1, भैंसी 1, मीरापुर दलपत से 1, सोंटा से 1, खतौली से 1, देवीदास से 1, नंगला पिथौरा से 6, बुढ़ाना से 1, सीओ बुढ़ाना कार्यालय से 3, दूधाहेड़ी चरथावल से 2, कूटसेरा से 1, भिस्सुखेड़ा से 1, चरथावल से 1, बसी से 1 तथा थाना ष्षाहपुर से 1 मरीज ष्षामिल है।


इसके अलावा ष्हर महावीर चौक से 1, साकेत से 1, गांधी कालौनी से 4, जाट कलौनी से 2, रामपुरी से 3, नई मंडी से 1, आनंद विहार से 4, पटेलनगर से 1, उत्तरी सिविल लाइन से 2, सरवट रोड से 1, आदर्ष कॉलोनी से 2, केषवपुरी से 1, प्रताप एनक्लेव से 1, भोपा रोड से 2, अग्रसैन विहार से 2, खालापार से 1 तथा जानसठ रोड से 1 मरीज मिला है। षहर के सदर बाजार से ट्रोनेट के जरिये 2, आदर्ष कॉलोनी से 1, मुजफ्फरनगर से 1, गांधी कॉलोनी से 1, नई मंडी से 3, आनंदपुरी से 1, मल्हूपुरा से 1, घेरखेती से 1, प्रेमविहार से 1, कृश्णापुरी से 1 आया है। कोरोना ने आज पूरे जिले में लगभग हर क्षेत्र पर हमला बोला है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-364


आज पॉजिटिव-- 127


00 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


100 Rapid antigen test 


25 Pvt Lab


= 127


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -65


टोटल डिस्चार्ज- 2109


टोटल एक्टि केस- 1075


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...