रविवार, 13 सितंबर 2020

मदर्स प्राइड स्कूल में मना ग्रांड पेरेंट्स डे

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में ग्रान्डपेरेंट्स डे मनाया गया। यह कार्यक्रम कोरोना काल के चलते हुऐ ऑनलाइन क्लास के दौरान मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी दादा -दादी , नाना- नानी को ग्रन्डपरेंट्स डे की शुभकामनाएं दी। इस दिन सभी बच्चो को स्कूल की शिक्षिकाओ ने ग्रन्डपरेंट्स डे के बारे मैं बताया की हमारे देश मे भारतीय संस्कारों में बड़ों के आशीर्वाद से ही दिन की शुरुआत होती है।माता-पिता को ईश्वर का स्थान दिया जाता है। घर में बुजुर्ग की छत्रछाया का होना बहुत भाग्यशाली समझा जाता था। सभी बच्चो को अपने दादा - दादी,नाना-नानी की बातों को सुनना और कुछ अपनी बातें करनी चाहिए।दादा-दादी, नाना-नानी के साथ कुछ समय बिताएँ, खेलें, बात करें, और उनके अनुभवों से कुछ सीखने का प्रयास करें। जिस तरह मातृ दिवस और पितृ दिवस मनाया जाता है उसी तरह दादा-दादी ,नाना-नानी दिवस भी मनाया जाना चाहिए क्योंकि बुजुर्गों के लिए हमारे कुछ कर्तव्य एवं दायित्व बनते है।सभी बच्चो ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ खूब मस्ती की उनके साथ सेल्फी ली , केक कट किया, कार्ड बनाया , डांस किया और उनको स्पेशल फील करवाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...