शनिवार, 12 सितंबर 2020

द्वारिकापुरी में चलता मिला हुक्का बार, पांच युवक गिरफ्तार, संचालक फरार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर पुलिस ने आज नशीले पदार्थों को पकडने हेतु छापेमारी अभियान चलाया l इस दौरान शहर में एक हुक्का बार चलते हुए पकड़ा गया l पुलिस की छापेमारी कि सूचना जैसे ही हुक्का बार के मालिक को मिली वह मौके से फरार हो गया l


पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित चस्का मस्का रेस्तरां में बझेडी निवासी एक युवक जिसका नाम हसीब कई दिनों से हुक्का बार चला रहा था l जिसमें बड़े घरानों के युवक हुक्के का मजा उठाने के लिए आते थे l जैसे ही पुलिस को द्वारकापुरी में हुक्का बार की भनक लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की मौके से 5 हुक्के और कई तरह के फ्लावर बरामद किए गए साथ ही हुक्का बार में हुक्के का मजा ले रहे हैं पांच युवकों को गिरफ्तार किया l जबकि हुक्का बार का संचालक मौक़े से फरार हो गया l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी