शनिवार, 12 सितंबर 2020

तितावी में किसानों की समस्याओं के समाधान का संजीव बालियान ने दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। 


पानीपत खटीमा मार्ग को लेकर चल रहे धरने पर किसानों की समस्याओं को सुनकर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी किसानों की भूमि का एक समान मुआवजा मिलेगा। तितावी मार्केट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 90℅ मार्ग बनने के बाद ही मार्केट तोड़ी जाएगी। 


उन्होंने कहा कि किसानों के पेड़ों को लेकर दोबारा सर्वे कराया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।  सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबा...