रविवार, 13 सितंबर 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बुढ़ाना थाने पर दर्ज कराए बयान

मुजफ्फरनगर । फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने बुढ़ाना थाने पर बयान दर्ज कराकर नवाजुद्दीन और उनके भाइयों की मुश्किल बढ़ा दी हैं।


पारिवारिक विवाद के बीच मुंबई में आलिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आलिया सिद्दीकी ने अब बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। आलिया सिद्दीकी द्वारा मुंबई के वरसोवा थाने में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनके तीन भाइयों और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तमाम आरोप लगाये थे । इस बीच मुंबई पुलिस ने घटनास्थल बुढाना में होने के कारण मामले की विवेचना मुजफ्फरनगर के एसएसपी को भेजी थी। इसी मामले में आलिया बयान देने बुढ़ाना पहुंची।  


फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने गत 27 जुलाई को मुंबई के वरसोवा ‌थाने में अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनके भाई मिनाजुद्दीन, फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन व अपनी सास मेहरूनिशा आदि के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे में घटनास्थल बुढ़ाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर बताया गया है। मुकदमे की जांच में मुंबई पुलिस ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से सहयोग मांगा था। एसएसपी के आदेश पर मुकदमे की जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है। 


इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमे के संबंध में आलिया सिद्दीकी अपने बयान दर्ज कराने शनिवार को बुढ़ाना कोतवाली पहुंची थीं। महिला पुलिस की मौजूदगी में उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के वरसोवा थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार ही उन्होंने अपना बयान दिया है। आगे जांच की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...