सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 09 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी दोपहर 12:36 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा 10 अक्टूबर प्रातः 05:45 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग -सिद्ध सुबह 06:51 तक  तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:00 से सुबह 09:29 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:33*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:18*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - एकादशी का श्राद्ध*

💥 *विशेष - 

          🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞 

🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *09 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 12:37 से 10 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 03:08 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 10 अक्टूबर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें    .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आपको  लोगों के नजरिए को समझना होगा। सामाजिक विषयों के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। प्रेम सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों का साथ व समर्थन बना रहेगा। परिजनों का भरोसा जीतने में आप कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। लेनदेन से संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान हटा सकते हैं। आपको किसी किए हुए वादे को  पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। सभी का आप भरोसा जीतेंगे और कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपकी अनोखी कोशिश आज रंग लायेगी। किसी नए कार्य में आप पूरा उत्साह दिखाएंगे। यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी आज बाकी के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे पढ़ाई लिखाई में समस्या सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा और बिजनेस के किसी भी समझौते में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें। अपनी आंख कान खुले रखकर कार्य करें, नहीं तो बाद में आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। दान धर्म के कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी और पारिवारिक रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनुबान चल रही थी, तो आप उसे भी दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने माता-पिता की जरूरतों पर पूरा ध्यान दें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और आर्थिक समस्याओं को लेकर यदि आप परेशान थे, तो वह भी दूर होंगी और आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको बिजनेस में छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर भी अमल करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। विभिन्न कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। संतान से किसी किए हुए वादे का आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को गति देंगे, जिनको लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे। आपके सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों की किसी अन्य विषय के प्रति रुचि जग सकती है। आप अच्छी सोच से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शासन व प्रशासन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जो लोग किसी सरकारी योजना में धन लगा रहने जा रहे हैं वह उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विभिन्न परिस्थितियों आपके पक्ष में रहेंगी और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पर पूरा ध्यान देना होगा। सभी कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भाग्य के दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।  आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी परिजन की बातों में आकर कोई बड़ा काम करने से बचना होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यक्तिगत कार्यों पर आप पूरा ध्यान दें, सभी को साथ जोड़ने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा और परिजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। सामंजस्यता से काम लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपके बिजनेस में कोई काम अपने किसी साथी के ऊपर डाला, तो उसमें  कोई समस्या खड़ी हो सकती हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने सहयोगियों से बातचीत करनी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे और नेतृत्व कार्यों में आप आगे रहेंगे। आप कुछ कठिन परिस्थितियों में नियंत्रण बनाए रखें, सभी का साथ व विश्वास बना रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी और आप घर बाहर अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, जिससे लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हे कुछ जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें और नौकरी में कार्यरत लोगों को मनपसंद काम को करने का मौका मिलेगा, जिससे वह किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आपको आज कुछ ठगी व सफेदपोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप अपनी वाणी व व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन कुछ अपरिचित लोग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपसी सहयोग बना रहेगा। रचनात्मक कार्यों से आप जुड़ेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। बिजनेस की योजनाओं पर आप पूरा ध्यान दें उनमें बदलाव करते रहें, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएंगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आप किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने निजी कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें किसी दूसरे के सामने उजागर न करें। किसी भवन, वाहन, मकान, दुकान आदि को खरीदने की कोई इच्छा थी, तो आप उस इच्छा को भी पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। भावनात्मक विषयों में आपकी रुचि रहेगी और परिवार के करीबियों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आप थोड़ा धैर्य रखकर ही अपनी बात कहें

फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बने श्रवण मोघा



मुजफ्फरनगर। भोपा रॉड स्थित एक बैंकट हाल में मुज़फ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ है। इस सोसायटी में अध्यक्ष पद पर श्रवण मोघा निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव विकास पाल बने हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। समारोह की अध्यक्षता महेश शर्मा द्वारा की गई तथा मंच संचालन देवेंद्र बिट्टू ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और वरिष्ठ व्यापारी नेता महेश चैहान उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते भेंट करने के बाद पगडी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरव स्वरूप ने कहा कि वो फोटोग्राफर के हितों को लेकर हमेशा ही उनके साथ हैं। फोटोग्राफर ही हमारे जीवन के दुख और सुख के सभी क्षणों को एक यादगार में बदलने का काम करते हैं। मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप में सभी फोटोग्राफर को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफर समाज की रीढ़ है।

* DHRMA: पितृ पक्ष की इस एकादशी का है खास महत्व *

 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️



*【इंदिरा एकादशी व्रत -10 अक्टूबर मंगलवार को है】*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. ये एकादशी पितृपक्ष के दौरान आती है इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. हिंदू धर्म में इस बात का उल्लेख है की इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम की पूजा की जाती है. इस बार इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से व्रत रखने वाले को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

हिंदू पंचांग के अनुसार, इंदिरा एकादशी की शुरुआत 9 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर होगी और 10 अक्टूबर, मंगलवान को दिन में 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. इंदिरा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 11 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 19 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 39 मिनट के बीच होगा.

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*👉पद्म पुराण: तृप्त होते हैं सात पीढ़ियों के पितर*


*इंदिरा एकादशी की खास बात यह है कि यह पितृ पक्ष में आती है। इसलिए इसका महत्व बढ़ जाता है। ग्रंथों के अनुसार इस एकादशी पर विधिपूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को पूर्वज के नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें मोक्ष मिल जाता है और व्रत करने वाले को बैकुण्ठ प्राप्ति होती है।*


*पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सात पीढ़ियों तक के पितृ तर जाते हैं। इस एकादशी का व्रत करने वाला भी स्वयं मोक्ष प्राप्त करता है। इंदिरा एकादशी का व्रत करने और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।*


*पुराणों में बताया गया है कि जितना पुण्य कन्यादान, हजारों वर्षों की तपस्या और उससे अधिक पुण्य एकमात्र इंदिरा एकादशी व्रत करने से मिल जाता है।*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*किन चीजों का दान करें*


*अश्विन महीने की एकादशी पर गो माता को हरा चारा  और गरीबो को  अन्न दान करने का विधान ग्रंथों में बताया गया है। इस तिथि पर जरुरतमंद लोगों को खाना खिलाया जाता है। ऐसा करने से पितर संतुष्ट होते हैं। इन चीजों का दान करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है। धन लाभ होता है और सेहत अच्छी रहती है।*


*👉एकादशी व्रत और पूजा विधि*


*1. इस एकादशी के व्रत और पूजा की विधि अन्य एकादशियों की तरह ही है, लेकिन सिर्फ अंतर ये है कि इस एकादशी पर शालिग्राम की पूजा की जाती है।*


*2. इस दिन स्नान आदि से पवित्र होकर सुबह भगवान विष्णु के सामने व्रत और पूजा का संकल्प लेना चाहिए। अगर पितरों को इस व्रत का पुण्य देना चाहते हैं तो संकल्प में भी बोलें।*


*3. इसके बाद भगवान शालग्राम की पूजा करें। भगवान शालग्राम को पंचामृत से स्नान करवाएं। पूजा में अबीर, गुलाल, अक्षत, यज्ञोपवीत, फूल होने चाहिए। इसके साथ ही तुलसी पत्र जरूर चढ़ाएं। इसके बाद तुलसी पत्र के साथ भोग लगाएं।*


*4. एकादशी की कथा पढ़कर आरती करनी चाहिए। इसके बाद पंचामृत वितरण कर, ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा देनी चाहिए। इस दिन पूजा तथा प्रसाद में तुलसी की पत्तियों का (तुलसी दल) का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है।*

🪐🪐🪐🪐🪐🪐🪐🪐🪐🪐🪐

SARVE: यूपी में मोदी योगी का जलवा, देश में फिर एनडीए सरकार


 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व सर्वे का खेला चालू हो गया है। एक सर्वेक्षण के अनुसार आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना है। मोदी और योगी का प्रभाव कायम है। कुछ राज्यों में पिछली बार की तुलना में एनडीए को नुकसान हो रहा हो, लेकिन यूपी में बीजेपी पीएम मोदी और सीएम योगी के सहारे 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि एनडीए को कुल मिलाकर 73 सीटें मिल सकती हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस को दहाई का अंक पाना मुश्किल लग रहा है। 

हाल ही में इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे में यूपी में बीजेपी को 51 फीसदी, सपा को 25 फीसदी, बसपा को 11 फीसदी, कांग्रेस को चार फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, 9 फीसदी वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं। बीजेपी को 71, सपा को चार, कांग्रेस और अपना दल को दो-दो और आरएलडी को एक सीट मिलने का अनुमान है। बसपा का खाता तक नहीं खुलेगा। पश्चिमी यूपी  की आठ सीटों में से बीजेपी को सात और एक सीट आरएलडी को जा सकती है।

'इंडिया टीवी' और 'सीएनएक्स' के चुनावी सर्वे में फिर से एनडीए सरकार आने की संभावना जताई गई है। सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 315 सीटें और इंडिया अलायंस के खाते में 172 सीटें आ सकती हैं। अन्य दल 56 सीटें जीत सकते हैं। वहीं, पार्टीवार बात करें तो देशभर में बीजेपी को कुल 293 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, 2019 की तुलना में कांग्रेस को इस बार कुछ सीटों का फायदा होने की उम्मीद है। इस बार कांग्रेस को 70 सीटें मिल सकती हैं। आम आदमी पार्टी भी इस बार छह सीटें जीत सकती है।

कलेक्टर आए तो मुंह पर थूक दो, जूतों का हार पहना दो: बिगडैल विधायक के बोल

 


पटना। नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं है। आरजेडी विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार व अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि कोई कलेक्टर आपके पास आए तो उसके मुंह पर थूक दो, कोई दफा नहीं लगेगा। वो आएं तो उनको फूलों की जगह जूतों का हार पहना दीजिये। रविवार को भभुआ के लिच्छवी भवन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने ये बातें की। आरजेडी विधायक ने सवालिया लहजे में पूछा कि नक्सली कौन हैं? फिर खुद जवाब देते हुए कहा कि, जो कुर्सियों पर बैठकर आम लोगों व किसानों की बात नहीं सुनते हैं, वो नक्सली हैं। जंगलों में बागी व नक्सली नहीं रहते हैं बल्कि कुर्सियों पर बैठने वाले लोग नक्सली हैं।

दो दिन हल्की बारिश के आसार, जल्द शुरू होगी गुलाबी ठंड


मुजफ्फरनगर । रविवार को गर्मी बढने के बाद दिन का तापमान 34 डिग्री पर चला गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी यूपी समेत प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है हालांकि 9-10 अक्टूबर को कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी बदलाव आ सकता है।

यूपी मौसम विभाग की मानें तो 10 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। अगले 24 घंटे में एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मंगलवार-बुधवार के बाद फिर मौसम बदलने का पूर्वानुमान है।15-20 अक्टूबर के बाद गुलाबी ठंड की दस्तक का अनुमान है।

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में व्यवसायिक सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फ़रनगर में व्यावसायिक सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में आज दिनांक 7 अक्टूबर को विद्यालय के छात्रों के द्वारा 'नवीन व्यवसायिक मॉडल ' पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख व्यवसायी श्रीमान कुशपुरी, श्रीमान अरुण खंडेलवाल जी व श्रीमान अमित सिंगल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा ९ - १० तक के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी नवीन सोच को विस्तार देते हुए व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न नवीन व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए । जिनमें प्रमुख छात्र- छात्राओं द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं रचनात्मक सोच को देखकर मुख्य अतिथि श्रीमान कुशपुरी ने उन्हें बधाई दी। तथा अन्य छात्रों के विचारों की काफ़ी सराहना की एवं नवीन व्यावसायिक मॉडल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल, श्रीमान शास्वत गोयल श्री मान शुलभ गोयल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी ने सभी का सहृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

नैनो राईस की डीलर मीट में जिले भर के परचुन व्यापरियों ने जमकर लिखाए चावल के ऑर्डर

 


मुज़फ्फरनगर ।  नैनो बासमती राइस की एक रिटेलर्स मीटिंग का आयोजन चतरसैन अनिल कुमार नवीन मंडी स्थल के द्वारा किया गया जिसमें करनाल से नैनो के एमडी अमित जैन, नीरज जैन उपस्थित रहे मीटिंग में आये हुए व्यापारियों ने बड़ी संख्या में माल के आर्डर दिये आये हुए सभी व्यापारियों का आभार ज़िले के प्रमुख चावल कारोबारी अंकित गर्ग,बेअंत लाल एंड कंपनी के शिवम सिंघल द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज़िले से व्यापारी उपस्थित रहे

29 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव में बाबा के भजनों पर झूमे भक्त








मुजफ्फरनगर ।श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने 29 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव नई मंडी रामलीला ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भीमसेन कंसल ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ,अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप,टी आर न्यूज के एमडी अभिषेक वालिया ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,भाजपा नेता विशाल गर्ग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल एवं अरविंद बंसल मिर्च वालों ने दीप प्रवचलन कर किया। मुख्य यजमान के रूप दिनेश मित्तल (टीनू),अरुण गर्ग,कृष्ण बंसल,मौजूद रहे। बाबा श्याम के सबसे पहले भक्त श्यामलीन श्री श्याम बहादुर जी महाराज की गद्दी रेवाड़ी से उनके षड़पोत्र अनमोल अग्रवाल जी का आशीर्वाद एवं उनके द्वारा लगाया गया मोर छड़ी का झाड़ा सभी श्याम भक्तो को मिला।

इस बार कीर्तन में मुख्य आकर्षन का केंद्र समिति द्वारा बनवाया गया नोटो का दरबार रहा।सभी भक्तों को अनोखा दरबार एवं श्याम बाबा का अदभुद श्रृंगार देखने को मिला।भजन संध्या में हजारो भक्तों का अपार जनसमूह देखने को मिला । जयपुर से आई हुई भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से आए हुए भजन गायक तुषार चौधरी ने बाबा को एवं बाबा के भक्तों को अपने भजनों से खूब रिझाया, सुबह मंगला आरती के समय काफी संख्या में भक्त मौजूद थे आरती के पश्चात श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने अपनी घोषणा के अनुसार सभी प्रेमियों को बाबा का 56 भोग एवं बाबा का खजाना प्रसाद के रूप में वितरित किया।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग,अचिन जिंदल,विकास गोयल,राजीव गर्ग,संजीव गर्ग,रिंकू गर्ग,राजीव बंसल,अनुज गर्ग,राजकुमार जिंदल,नरेंद्र गर्ग,श्रेय मित्तल,राघव मित्तल,शुभम गुप्ता,अनिल गर्ग,अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल,प्रिंस चावला, निक्की,अर्पित सिंघल,गट्टू,शास्वत गोयल,अनुराग एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।


मीनाक्षी स्वरूप ने किया 51 लाख की लागत से बनी पांच सड़कों का लोकार्पण


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से विकास कार्यों को गति देने का काम अब तेजी से चल निकला है। राज्य एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर में स्वीकृत हुए निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा उनको जनता को समर्पित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब 20 स्थानों पर पालिका द्वारा सीसी सड़क और आरसीसी नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। इनमें से तैयार पांच सड़कों का रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ लोकार्पण किया। सड़कों के उद्घाटन के लिए वार्डों में पहुंचने पर सभासदों और नागरिकों ने उनका अभिनंदन करते हुए फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। मीनाक्षी स्वरूप ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि विकास की इस रफ्तार को रूकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए सहयोग की अपील भी की। 

नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी विकास के लिए राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त विकास निधि के अन्तर्गत शहर के कई वार्डों में सड़क, नाली और अन्य निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे। इनमें से अधिकांश कार्रू पूर्ण हो चुके हैं। रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने करीब 51 लाख रुपये की लागत से तैयार चार वार्डों की पांच सीसी सड़कों का लोकार्पण करते हुए इनको जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर वार्ड के लोगों से भी जानकारी ली और गुणवत्ता तथा मानकों की कसौटी पर भी परखा। विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने की कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 33 नई मण्डी पटेलनगर के अन्तर्गत मुनीम कालोनी में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से करीब 12 लाख रुपये की लागत से रामनिवास वाली गली में राजकुमार के मकान तक निर्मित आरसीसी नाली और सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद सीमा जैन, पूर्व सभासद विकल्प जैन के साथ अन्य लोगों ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यहां अनिल ऐरन, संजय जिंदल, प्रियांक जिंदल, राजकुमार जिंदल, मयंक त्यागी, अनिल कुमार, तरूण गोयल, राकेश मित्तल, सुमन जैन, प्रियांशु जिंदल, महेन्द्र त्यागी, गौरव चैधरी, राकेश मित्तल, दिनेश जैन मौजूद रहे। सभासद राखी पंवार के वार्ड नंबर 14 में जानसठ रोड स्थित श्याम लाल वाली गली तथा लिंक गलियों का निमार्ण कार्य राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 6 लाख रुपये की लागत से कराया गया। आज इसका भी लोकार्पण हुआ। यहां सभासदपति राहुल पंवार ने मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। सभासद राखी पंवार, राहुल पंवार, सुरेंद्र कुमार, जिनी वालिया, सुनील मोघा, अरविंद कुमार, संदीप मोघा मौजूद रहे। 

पालिका के वार्ड नंबर 10 में मौहल्ला आर्यपुरी सहित दो स्थानों पर राज्य वित्त से करीब दस लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस मौके पर वार्ड सभासद महिका गुप्ता, सभासदपति शोभित गुप्ता, शरद गुप्ता, राहुल कौशिक, छवि कौशिक मौजूद रहे। वार्ड नंबर 3 मौहल्ला मक्कीनगर में डा. हारून से शमशाद के मकान तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत करीब 23 लाख रुपये की लागत से तैयार इस सड़क को आज पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद अनीता यादव, सभासदपति हसीब राणा, सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद अली, सभासदपति शाहिद आलम, डा. शरफराज, डा. नदीम, डा. हारुन, डा. फैसल आदि मौजूद रहे। हर स्थान पर लोगों ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया और अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद की ओर से कराये जा रहे विकास कार्यों में आगामी दिनों में और भी तेजी आयेगी, हम शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं और यह तभी संभव हो पायेगा, जबकि शहर का प्रत्येक नागरिक अपने दायित्व को भी भली प्रकार समझे और सकारात्मक दृष्किोण के साथ हमारा सहयोग करे। इस दौरान उपस्थित पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार ने बताया कि राज्य एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर में विभिन्न स्थानों पर करीब  20 सीसी सड़क और आरसीसी नालियों का निर्माण कराया गया था, इनमें से अभी तक आठ सड़कों का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष के द्वारा किया जा चुका है। आगामी दिनों में शेष 12 सड़कों को भी जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।

*केदारनाथ बाबा के सीएम योगी ने किए दर्शन*


देहरादून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे श्री केदारनाथ धाम मंदिर उनके साथ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ,प्रमुख सचिव संजय प्रसाद मौजूद रहे । सीएम योगी का पुजारियों और उत्तराखंड के अधिकारियों ने स्वागत किया । योगी जी ने मंदिर में पूजा अर्चना की ।

सीएम योगी को देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। 


MUZAFFARNGAR : मकान का लेंटर गिरने से मजदूर की मौत

मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तावली में मकान का लेंटय गिरने से हादसे में एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल हुआ है। 

गांव तावली में एक मकान में लेंटर तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के इसमें  मौके पर काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

एक के बाद एक भूकंप के छह झटकों से अफगानिस्तान में भारी तबाही, दो हजार मौतें

 


काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान में एक के बाद एक 6 भूकंप के झटकों से भारी तबाही हुई है। कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है। पिछले दो दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों ने दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

ASTRO : इन राशियों पर होगी कृपा भगवान भास्कर की

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 08 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी सुबह 10:12 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य 09 अक्टूबर रात्रि 02:45 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

🌤️ *योग -सिद्ध पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:52 से शाम 06:21 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:32*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:19*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध,रविपुष्यामृत योग पुण्य काल सूर्योदय से रात्रि 02:45 (09 अक्टूबर 02:45 AM) तक*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

        🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷

➡ *यदि दुकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम ५ – ७ बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*

➡ *अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृ पक्ष* 🌷

🙏🏻 *अभी पितृ पक्ष चल रहा है |  अपने घर के लोग जो गुजर गये हैं | उनकी आत्मा को शांति देने के लिए इतना जरूर करें कि अब सर्व पितृ अमावस्या आयेगी, (14 अक्टूबर 2023 शनिवार को ) उस दिन गीता का 7 अध्याय पाठ करें, सूर्य भगवान के सामने जल और अन्न ले जाकर प्रार्थना करें कि: "हे सूर्यदेव, यमराज आपके पुत्र हैं, हमारे घर के जो भी गुजर गये उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, आज के गीता के पाठ का पुण्य उनके लिए दीजिये" पितृ गण राजी होंगे, घर में अच्छी संतान जन्म लेगी यह सर्व पितृ अमावस्या के दिन जरूर करें।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *उन्नतिकारक कुंजियाँ* 🌷

 👉🏻 *हल्का भोजन करने से शरीर में स्थूलता कम होती है, मन भी सूक्ष्म होता है | सूक्ष्म मन प्रसन्नता का द्योतक है |*

👉🏻 *भृकुटी में तिलक करने से ज्ञानशक्ति का विकास होता है |*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आपके व्यवसाय में आपके कुछ मित्र भी आपके शत्रु बन सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। संतान के फरमाइश पर आप उन्हें कहीं घूमने फिराने आने लेकर जा सकते हैं। आप अपनी किसी डील को फाइनल करते समय अपनी बातें स्पष्ट रखें, नहीं तो बाद में कोई समस्या आ सकती है। संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। अपने बिजनेस के कामों आप दिन का काफी समय लगाएंगे और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरते, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में किसी को साझेदारी ना बनाएं, नहीं तो वह आपको समस्या दे सकती हैं और सरकारी नौकरी की प्रयास कर रहे लोग  किसी खुशखबरी को पाकर प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी छोटे-मोटे सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। किसी बड़े सदस्य को रिटायरमेंट मिलने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन आप किसी से धन उधार ना लें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपनी समस्याओं के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन माताजी की सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसने सुधार होगा। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। आप अपने मकान, दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो उसमे आपको अपने पिताजी की ओर से अच्छा सहयोग मिलेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस में यदि किसी डील के फाइनल होने की पूरी उम्मीद थी, तो वह लटक सकती हैं। विरोधी की किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपके परिवार के सदस्यों को कोई समस्या हो, तो उसमें ढील ना दें और यदि आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें बहुत ही सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी कानूनी मामले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक कर सकता है। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल- अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। संतान की जरूरत का पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह नाराज हो सकती है। जीवनसाथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के जातकों के लिए दिन आय के नए-नए स्रोत खोलेगा। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई मशीनरी लगाकर अपने व्यापार में बढ़ोतरी कर सकते हैं, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें बचत की योजना पर पूरा ध्यान देंगे और आपको किसी काम को लेकर आपने परिजन से उसे बातचीत करनी पड़ सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आप उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें, नहीं तो उनके खोने और चोरी होने का भय सता रहा है। संतान के कहने में आकर किसी ऐसे काम के लिए हां कर सकते हैं, जिसे करने की आपकी बिल्कुल इच्छा नहीं थी, लेकिन जीवनसाथी से मिल बैठकर आप कुछ भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी काम के लिए योजना बनाकर चलना ही बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, जिसे देखकर आपको खुशी होगी, लेकिन आप संतान की तरक्की को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, इसलिए आप उनके करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी सहयोगी से कोई वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको किसी काम में निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो उनसे समस्या हो सकती है। आपके किसी काम में ढील देना आपको नुकसान दे सकता है, लेकिन माता-पिताजी से आप किसी बिजनेस संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और उसी काम को आप दोबारा ना करें।

 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने गृहस्थ जीवन में साथी को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उनके लिए आप कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करके परिवार के किसी सदस्य से लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं, जिससे आपके रिश्तों में दरार खड़ी हो सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने के लिए भी लंबे समय से विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज दूर होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप यदि अपने  वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगी। आप किसी संपत्ति में निवेश बहुत ही सोच विचारकर करें। आपको किसी मन में आए विचार को अपने व्यापार पर अमल करना होगा, उससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान किसी महत्वपूर्ण जानकारी के मिलने पर भी चुप रहना होगा। विरोधियों की चालों को आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किया पुरकाज़ी विधानसभा के कई गांवों का दौरा

 


मुजफ्फरनगर । छपार में कालेज की जमीन पर इलैक्ट्रीक बस अड्डे और जीएसटी कार्यालय के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। 

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक पुरकाजी के गांव फलौदा किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। छपार में उन्होंने कहा कि जय भारत इंटर कालेज की भूमि की प्रशासन के साथ चल रही लडाई में वे प्रबंध समिति के साथ खड़े हैं ओर कालेज हित में लडाई लड़ते रहेंगे

  शनिवार को पूर्व विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे वे कुछ देर के लिए जय भारत इंटर कालेज प्रबंधक राजेश त्यागी के आवास पर रुके उन्होंने कालेज की 92 बीघा भूमि जिसपर प्रशासन कब्ज़ा करके उसपर इलेक्ट्रिक बस अड्डा, कलेक्ट्रेट व जीएसटी भवन बनाने के प्रस्ताव शासन को भेज रहा है उसके बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि क्षेत्र व गांव के बुजुर्गों ने चकबंदी में थोड़ी थोड़ी जमीन इकठठा कर कालेज को दान दी ओर आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा का मंदिर बनाया इसमें प्रशासन को भवन निर्माण करने का कोई अधिकार नहीं है। प्रशासन की उक्त कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। उक्त भूमि को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे। उसकी लडाई लडी जायेगी इसके लिए वे गांव व क्षेत्र की जनता के साथ है। राजकुमार त्यागी अध्यक्ष, संजय त्यागी, बबलू त्यागी, श्रवण त्यागी, प्रदीप त्यागी, बल्लू त्यागी, सतेंद्र त्यागी, वीरेंद्र वर्मा, ऋषिपाल पाल, रतनेश त्यागी, हिमांशु, सत्यप्रिय त्यागी आदि मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सीएचसी जानसठ का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का निरीक्षण किया गया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रसीद कक्ष, दवा स्टॉक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य पटल में आम जनमानस को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई।  


अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ समय से अपने कार्यालय पहुंचकर पीडित व्यक्तियों को इलाज समय पर करें‚ गंभीर बीमार व्यक्तियों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का कोई भी कर्मचारी बेवजह मरीज या उनके तीमारदारों से कोई अवैध वसूली ना करे यदि कोई कर्मचारी ऐसा घिनौना कृत्य करता हुआ पाया गया तो उक्त के विरूद्ध विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। समीक्षा के उपरान्त स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मानकों को बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप वरिष्ठ उद्योगपति शरद गोयल ने श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ का किया पूजन




मुजफ्फरनगर। नई मंडी मेहता क्लब में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को शाम विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प देने में कथा व्यास रमेश शास्त्री से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ व्यास पीठ का पूजन भी किया।

श्रीजी सेवा समिति के तत्वाधान मे मेहता क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास श्री हिमेश शास्त्री जी द्वारा आज सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। कथा में शुकदेव जी महाराज की विदाई हुई। इसके उपरांत फूलों की होली हुई जिसमें महाराज श्री ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा उपस्थित जनसमुह को भाव विभोर कर दिया।

इससे पूर्व आज की कथा में मुख्य यजमान प्रभात गर्ग व आज के मुख्य अतिथि श्री गौरव स्वरूप जी श्री मीनाक्षी स्वरूप जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर शरद गोयल, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने व्यास पीठ पर पूजन कराया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

आज की कथा में मुख्य संयोजक श्री सुनील कुमार गर्ग एडवोकेट सचिव ईश कौशल अनिल अग्रवाल विकल्प जैन अश्वनी रहेजा पीयूष शर्मा विनय बेदी संजीव धीमान सुभाष चंद्र ललित अरोड़ा विजय अरोड़ा विजय पांडे आदि का सहयोग रहा।

जेनरेटर पर रोक का आईआईए ने किया विरोध


मुजफ्फरनगर। आईआईए द्वारा कार्यकारिणी की एक बैठक होटल गोल्डन ऐरा में आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया। 

सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल  ने कहा कि  सी0ए0क्यू0एम0 की गाइडलाइन के अनुसार 1 अक्टूबर से एन0सी0आर0 में डीजल जेनरेटर पूरी तरह से बंद हो गए है, जिससे इंडस्ट्री पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा व इंडस्ट्री को बहुत अधिक वित्तीय हानि होगी। 

उन्होंने कहा निर्बाध विद्युत सप्लाई नहीं मिलने के कारण ही इंडस्ट्री को मजबूरी में डीजल जनरेटर चलाना पड़ता है, इसके लिए यदि उद्योग अपने ईंधन को गैस में परिवर्तन करना भी चाहे तो ना तो अभी उपलब्धता है व गैस पर परिवर्तित करने व चलाने की कीमत भी बहुत अधिक है।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और 

सी ए क्यू एम, उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं।

 हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते है की उद्योगों को बंद करना समस्या का समाधान नहीं है । अभी मानकों के अनुरूप जनरेटर भी उपलब्ध नहीं है या उनकी सप्लाई माँग से अधिक होने के कारण कई महीनों की वेटिंग है l *हालांकि ताज़ा निर्देशो के अनुसार ग्रैप 1 में विद्युत सप्लाई बाधित होने पर डीजल जेनरेटर मानकों के अनुरूप चलाने की छूट दी गई है*

सचिव अमित जैन ने बताया की आईआईए जल्दी ही इस संबंध में एनजीटी कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहा हैं, इसके लिए ग़ाज़ियाबाद के एक सीनियर एडवोकेट से वार्ता हुयी है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अमित जैन ने बताया की हमारी एमडी यूपीपीसीबी से मेरठ में विद्युत समस्याओ के समाधान हेतु मीटिंग हुई है।

आईआईए सदस्य अमन गुप्ता ने उद्योग में बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, व्हाट्सएप,ऑडिट ट्रेल और आईटी के उपयोग पर जानकारी कार्यकारिणी को दी जिससे औद्योगिक इकाइयों को अवश्य लाभ मिलेगा ।


सभा के अंत में आईआईए के वाइस चेयरमैन अमित गर्ग ने  बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में सर्वश्री  विपुल भटनागर,  कुश पुरी, सुधीर गोयल, मनोज अरोरा, मनीष भाटिया, पंकज जैन, राहुल मित्तल, संदीप जैन, राज शाह,  अरविन्द मित्तल, सुधीर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, पंकज मोहन गर्ग, प्रीथुल जैन, उमेश गोयल, अरविन्द गुप्ता शमित अग्रवाल, कपिल मित्तल, मुकुल गोयल, अनुज गर्ग, अतुल अग्रवाल, प्रगति कुमार, राकेश जैन, जगमोहन गोयल आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । अपरजिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में  सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील जानसठ में अपरजिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जन–मानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 37 शिकायतों में राजस्व, पुलिस‚ विकास व अन्य आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई‚ जिसमे से 02 शिकायतो का निस्तारण मोके पर ही किया गया। उक्त प्राप्त शिकायतों को अपरजिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की जांच कर निस्तारण  समय सीमा मे किया जाए। उक्त तहसील समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार‚ तहसीलदार जानसठ‚ क्षेत्राधिकारी जानसठ एव सहित सम्बन्धित कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।  

अपरजिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा तहसील बुढाना मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महाेदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 41 शिकायते प्राप्त हुई । 

बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी महोदय बुढ़ाना श्री अरुण कुमार और अन्य विभागों केअधिकारी सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जिला पंचायत बैठक में गर्मागर्मी के बाद बोर्ड बैठक का बहिष्कार


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में चल रही बोर्ड बैठक में गर्मागर्मी के बाद विपक्ष के 14 जिला पंचायत सदस्य ने और विपक्ष के नेता सत्येंद्र बालियान ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। 

उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य ना मिलने और बाधा डालने का जिला पंचायत अधिकारी व विपक्ष पर  आरोप लगाया। सूची ना मिलने पर सत्येंद्र बालियान ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...