मुजफ्फरनगर। नई मंडी मेहता क्लब में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को शाम विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प देने में कथा व्यास रमेश शास्त्री से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ व्यास पीठ का पूजन भी किया।
श्रीजी सेवा समिति के तत्वाधान मे मेहता क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास श्री हिमेश शास्त्री जी द्वारा आज सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। कथा में शुकदेव जी महाराज की विदाई हुई। इसके उपरांत फूलों की होली हुई जिसमें महाराज श्री ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा उपस्थित जनसमुह को भाव विभोर कर दिया।
इससे पूर्व आज की कथा में मुख्य यजमान प्रभात गर्ग व आज के मुख्य अतिथि श्री गौरव स्वरूप जी श्री मीनाक्षी स्वरूप जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर शरद गोयल, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने व्यास पीठ पर पूजन कराया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज की कथा में मुख्य संयोजक श्री सुनील कुमार गर्ग एडवोकेट सचिव ईश कौशल अनिल अग्रवाल विकल्प जैन अश्वनी रहेजा पीयूष शर्मा विनय बेदी संजीव धीमान सुभाष चंद्र ललित अरोड़ा विजय अरोड़ा विजय पांडे आदि का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें