मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रसीद कक्ष, दवा स्टॉक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य पटल में आम जनमानस को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ समय से अपने कार्यालय पहुंचकर पीडित व्यक्तियों को इलाज समय पर करें‚ गंभीर बीमार व्यक्तियों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का कोई भी कर्मचारी बेवजह मरीज या उनके तीमारदारों से कोई अवैध वसूली ना करे यदि कोई कर्मचारी ऐसा घिनौना कृत्य करता हुआ पाया गया तो उक्त के विरूद्ध विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। समीक्षा के उपरान्त स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मानकों को बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें