मुजफ्फरनगर। आईआईए द्वारा कार्यकारिणी की एक बैठक होटल गोल्डन ऐरा में आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया।
सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि सी0ए0क्यू0एम0 की गाइडलाइन के अनुसार 1 अक्टूबर से एन0सी0आर0 में डीजल जेनरेटर पूरी तरह से बंद हो गए है, जिससे इंडस्ट्री पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा व इंडस्ट्री को बहुत अधिक वित्तीय हानि होगी।
उन्होंने कहा निर्बाध विद्युत सप्लाई नहीं मिलने के कारण ही इंडस्ट्री को मजबूरी में डीजल जनरेटर चलाना पड़ता है, इसके लिए यदि उद्योग अपने ईंधन को गैस में परिवर्तन करना भी चाहे तो ना तो अभी उपलब्धता है व गैस पर परिवर्तित करने व चलाने की कीमत भी बहुत अधिक है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और
सी ए क्यू एम, उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं।
हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते है की उद्योगों को बंद करना समस्या का समाधान नहीं है । अभी मानकों के अनुरूप जनरेटर भी उपलब्ध नहीं है या उनकी सप्लाई माँग से अधिक होने के कारण कई महीनों की वेटिंग है l *हालांकि ताज़ा निर्देशो के अनुसार ग्रैप 1 में विद्युत सप्लाई बाधित होने पर डीजल जेनरेटर मानकों के अनुरूप चलाने की छूट दी गई है*
सचिव अमित जैन ने बताया की आईआईए जल्दी ही इस संबंध में एनजीटी कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहा हैं, इसके लिए ग़ाज़ियाबाद के एक सीनियर एडवोकेट से वार्ता हुयी है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अमित जैन ने बताया की हमारी एमडी यूपीपीसीबी से मेरठ में विद्युत समस्याओ के समाधान हेतु मीटिंग हुई है।
आईआईए सदस्य अमन गुप्ता ने उद्योग में बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, व्हाट्सएप,ऑडिट ट्रेल और आईटी के उपयोग पर जानकारी कार्यकारिणी को दी जिससे औद्योगिक इकाइयों को अवश्य लाभ मिलेगा ।
सभा के अंत में आईआईए के वाइस चेयरमैन अमित गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में सर्वश्री विपुल भटनागर, कुश पुरी, सुधीर गोयल, मनोज अरोरा, मनीष भाटिया, पंकज जैन, राहुल मित्तल, संदीप जैन, राज शाह, अरविन्द मित्तल, सुधीर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, पंकज मोहन गर्ग, प्रीथुल जैन, उमेश गोयल, अरविन्द गुप्ता शमित अग्रवाल, कपिल मित्तल, मुकुल गोयल, अनुज गर्ग, अतुल अग्रवाल, प्रगति कुमार, राकेश जैन, जगमोहन गोयल आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें