पटना। नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं है। आरजेडी विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार व अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि कोई कलेक्टर आपके पास आए तो उसके मुंह पर थूक दो, कोई दफा नहीं लगेगा। वो आएं तो उनको फूलों की जगह जूतों का हार पहना दीजिये। रविवार को भभुआ के लिच्छवी भवन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने ये बातें की। आरजेडी विधायक ने सवालिया लहजे में पूछा कि नक्सली कौन हैं? फिर खुद जवाब देते हुए कहा कि, जो कुर्सियों पर बैठकर आम लोगों व किसानों की बात नहीं सुनते हैं, वो नक्सली हैं। जंगलों में बागी व नक्सली नहीं रहते हैं बल्कि कुर्सियों पर बैठने वाले लोग नक्सली हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें