सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

दो दिन हल्की बारिश के आसार, जल्द शुरू होगी गुलाबी ठंड


मुजफ्फरनगर । रविवार को गर्मी बढने के बाद दिन का तापमान 34 डिग्री पर चला गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी यूपी समेत प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है हालांकि 9-10 अक्टूबर को कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी बदलाव आ सकता है।

यूपी मौसम विभाग की मानें तो 10 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। अगले 24 घंटे में एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मंगलवार-बुधवार के बाद फिर मौसम बदलने का पूर्वानुमान है।15-20 अक्टूबर के बाद गुलाबी ठंड की दस्तक का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...