मुजफ्फरनगर । जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फ़रनगर में व्यावसायिक सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में आज दिनांक 7 अक्टूबर को विद्यालय के छात्रों के द्वारा 'नवीन व्यवसायिक मॉडल ' पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख व्यवसायी श्रीमान कुशपुरी, श्रीमान अरुण खंडेलवाल जी व श्रीमान अमित सिंगल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा ९ - १० तक के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी नवीन सोच को विस्तार देते हुए व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न नवीन व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए । जिनमें प्रमुख छात्र- छात्राओं द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं रचनात्मक सोच को देखकर मुख्य अतिथि श्रीमान कुशपुरी ने उन्हें बधाई दी। तथा अन्य छात्रों के विचारों की काफ़ी सराहना की एवं नवीन व्यावसायिक मॉडल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल, श्रीमान शास्वत गोयल श्री मान शुलभ गोयल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी ने सभी का सहृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें