मुज़फ्फरनगर । नैनो बासमती राइस की एक रिटेलर्स मीटिंग का आयोजन चतरसैन अनिल कुमार नवीन मंडी स्थल के द्वारा किया गया जिसमें करनाल से नैनो के एमडी अमित जैन, नीरज जैन उपस्थित रहे मीटिंग में आये हुए व्यापारियों ने बड़ी संख्या में माल के आर्डर दिये आये हुए सभी व्यापारियों का आभार ज़िले के प्रमुख चावल कारोबारी अंकित गर्ग,बेअंत लाल एंड कंपनी के शिवम सिंघल द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज़िले से व्यापारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें