कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल एवं अरविंद बंसल मिर्च वालों ने दीप प्रवचलन कर किया। मुख्य यजमान के रूप दिनेश मित्तल (टीनू),अरुण गर्ग,कृष्ण बंसल,मौजूद रहे। बाबा श्याम के सबसे पहले भक्त श्यामलीन श्री श्याम बहादुर जी महाराज की गद्दी रेवाड़ी से उनके षड़पोत्र अनमोल अग्रवाल जी का आशीर्वाद एवं उनके द्वारा लगाया गया मोर छड़ी का झाड़ा सभी श्याम भक्तो को मिला।
इस बार कीर्तन में मुख्य आकर्षन का केंद्र समिति द्वारा बनवाया गया नोटो का दरबार रहा।सभी भक्तों को अनोखा दरबार एवं श्याम बाबा का अदभुद श्रृंगार देखने को मिला।भजन संध्या में हजारो भक्तों का अपार जनसमूह देखने को मिला । जयपुर से आई हुई भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से आए हुए भजन गायक तुषार चौधरी ने बाबा को एवं बाबा के भक्तों को अपने भजनों से खूब रिझाया, सुबह मंगला आरती के समय काफी संख्या में भक्त मौजूद थे आरती के पश्चात श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने अपनी घोषणा के अनुसार सभी प्रेमियों को बाबा का 56 भोग एवं बाबा का खजाना प्रसाद के रूप में वितरित किया।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग,अचिन जिंदल,विकास गोयल,राजीव गर्ग,संजीव गर्ग,रिंकू गर्ग,राजीव बंसल,अनुज गर्ग,राजकुमार जिंदल,नरेंद्र गर्ग,श्रेय मित्तल,राघव मित्तल,शुभम गुप्ता,अनिल गर्ग,अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल,प्रिंस चावला, निक्की,अर्पित सिंघल,गट्टू,शास्वत गोयल,अनुराग एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें