नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व सर्वे का खेला चालू हो गया है। एक सर्वेक्षण के अनुसार आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना है। मोदी और योगी का प्रभाव कायम है। कुछ राज्यों में पिछली बार की तुलना में एनडीए को नुकसान हो रहा हो, लेकिन यूपी में बीजेपी पीएम मोदी और सीएम योगी के सहारे 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि एनडीए को कुल मिलाकर 73 सीटें मिल सकती हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस को दहाई का अंक पाना मुश्किल लग रहा है।
हाल ही में इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे में यूपी में बीजेपी को 51 फीसदी, सपा को 25 फीसदी, बसपा को 11 फीसदी, कांग्रेस को चार फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, 9 फीसदी वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं। बीजेपी को 71, सपा को चार, कांग्रेस और अपना दल को दो-दो और आरएलडी को एक सीट मिलने का अनुमान है। बसपा का खाता तक नहीं खुलेगा। पश्चिमी यूपी की आठ सीटों में से बीजेपी को सात और एक सीट आरएलडी को जा सकती है।
'इंडिया टीवी' और 'सीएनएक्स' के चुनावी सर्वे में फिर से एनडीए सरकार आने की संभावना जताई गई है। सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 315 सीटें और इंडिया अलायंस के खाते में 172 सीटें आ सकती हैं। अन्य दल 56 सीटें जीत सकते हैं। वहीं, पार्टीवार बात करें तो देशभर में बीजेपी को कुल 293 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, 2019 की तुलना में कांग्रेस को इस बार कुछ सीटों का फायदा होने की उम्मीद है। इस बार कांग्रेस को 70 सीटें मिल सकती हैं। आम आदमी पार्टी भी इस बार छह सीटें जीत सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें