सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बने श्रवण मोघा



मुजफ्फरनगर। भोपा रॉड स्थित एक बैंकट हाल में मुज़फ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ है। इस सोसायटी में अध्यक्ष पद पर श्रवण मोघा निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव विकास पाल बने हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। समारोह की अध्यक्षता महेश शर्मा द्वारा की गई तथा मंच संचालन देवेंद्र बिट्टू ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और वरिष्ठ व्यापारी नेता महेश चैहान उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते भेंट करने के बाद पगडी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरव स्वरूप ने कहा कि वो फोटोग्राफर के हितों को लेकर हमेशा ही उनके साथ हैं। फोटोग्राफर ही हमारे जीवन के दुख और सुख के सभी क्षणों को एक यादगार में बदलने का काम करते हैं। मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप में सभी फोटोग्राफर को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफर समाज की रीढ़ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...