सोमवार, 6 जुलाई 2020

जिले में 58 प्वाइंट्स पर कांवड़ियो की निगरानी

मुजफ्फरनगर । जिले में 58 प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात कर इस बात पर नजर रखी जा रही है कि कोई कांवड़िया उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश ना कर सके। 


एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्राजीय बॉर्डर(थानाक्षेत्र पुरकाजी), नेशनल हाईवे के विभिन्न चैकिंग प्वाईंटस का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष कांवड यात्रा को स्थिगित किया गया है जिसके अनुपालन में एसएसपी द्वारा जनपदीय बार्डर/नेशनल हाईवे 58 पर चैकिंग पाईट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया कि किसी भी कांवड़ यात्री को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। पुलिसकर्मियों को बैरियर लगा कर सख्त चैकिंग करने तथा बस/कार/टू-व्हिलर को सघनता से चैक करने के पश्चात ही आगे भेजने तथा यदि कोई कांवड यात्री मिलता है तो उसे तत्काल आदेश से अवगत कराते हुए वापस भेजने हेतु निर्देशित किया गया।   


जनपद पुलिस द्वारा सभी थानाक्षेत्रों में लोगों को कांवड न लाने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार कांवड यात्रा न करकर अपने अपने घरों में ही रहकर पूजा/जलाभिषेक करें


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स एम काॅम में छात्राओं ने लहराया परचम


मुजफ्फरनगर। चै. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर के एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। तृतीय सेमेस्टर में अकांक्षा शर्मा ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निव्या ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर शाजमा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एमकाॅम की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्रध्छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
प्राचार्य डाॅ. सचिन गोयल ने छात्राओं को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभमानाए देते हुए कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्रध्छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद आॅन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से समस्त छात्रध्छात्राओं को उनके विषयों से सम्बन्धित सभी जानकारी आॅन लाईन कक्षाओं के माध्यम से दी जारी है व छात्र-छात्राओं अपनी आॅन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने व अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 जैसी महामारी से न घबराते हुए अपने इस प्रदर्शन को बनाये रखने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
वाणिज्य संकाय के डाॅ. रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


योगी ने गोरखपुर में की शिव पूजा

गोरखपुर । आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया। इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई है। आज सावन माह की प्रथम सोमवारी है। कोरोना महामारी के बीच देश भर के शिव मंदिरों में नियमों का पालन करते हुए भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की। मुख्यमंत्री योगी आज सुबह गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। सीएम योगी ने सावन के पहले सोमवार की सभी को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शंकर जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर उनकी कृपा सदा-सर्वदा बनी रहे. भगवान भोलेनाथ जी की कृपा से 'कोरोना' का नाश हो, मानवता का उत्थान हो। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भगवान शिव के प्रिय सावन मास की शुरुआत सोमवार से हो गयी है। इस बार सावन में अद्भुत संयोग बना है सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और इसका समापन भी तीन अगस्त को सोमवार के दिन ही होगा। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देश भर के मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से मंदिरों में कई उपाय किए गए हैं। वहीं सावन के पहले सोमवार के मौके पर भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली वाराणसी में भी भक्तों में अलग उत्साह दिखा, विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्त पहुंचे हैं। मंदिर आने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर पहुंचने वाली सारे भक्त मास्क लगाकर आ रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं।


दोनो फाइनेंसरो की हत्याओं का एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया खुलासा

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l  नई मंडी थानाक्षेत्र में हुई दो हत्याओं का नई मंडी पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार आरोपी फरार एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया खुलासा। मृतक के पिता राजकुमार पुत्र रामदास ताजपुर संभालका थाना कोतवाली देहात शामली द्वारा दर्ज मामले का अनावरण करते हुएं पुलिस ने सागर निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार तथा मोहित उर्फ मामा पुत्र जयपाल सिंह निवासी गली न0 08 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर गौरव पंडित पुत्र नरेश गोतम निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। अनुज उर्फ अन्नू पुत्र योगेंद्र निवासी सेलगी थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी शान्ति नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनुज चैधरी उर्फ अन्नू के शव को भी अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम बढेडी थाना छपार के जंगल में अभियुक्त सागर के खेत के पास केले के झुण्डो से बरामद किया गया। मृतक अमित पुत्र राजकु मार निवासी ताजपुर संभालका थाना को देहात शामली के साथ हत्या साक्ष्य छुपाने की नियत से जमीन में गाड़ दिया गया था। विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक अन्नू उपरोक्त की उसके तहेरे भाई नरेंद्र पुत्र ज्ञानेद्र्र निवासी आगौता बुलंदशहर के साथ पैसे क लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके चलते बच्चन सिंह कालोनी में स्थित जिम को लेकर भी विवाद चला आ रहा था।


 


 


 


पिता की पिस्टल की गोली से किशोर की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। पिता की लाइसेंस पिस्टल से गोली चलने से 11 साल के पुत्र की मौके पर ही मौत। बताया गया है कि आज सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मल्हूपुरा में एक किशोर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खेल रहा था। इससे अचानक गोली चलने से वह घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया। वहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि वहां उसने दम तोड दिया। बताया गया है कि किशोर अपने माता पिता के साथ अपनी नानी के यहां आया हुआ था।


खतौली में नवविवाहिता की गला काट कर हत्या

मुजफ्फरनगर । खतौली में नवविवाहित की गला काट कर हत्या कर दी गई है। 


बताया गया है कि उसकी शादी 28 जून को हुई थी। कल से लापता थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।


मुज़फ्फरनगर--सिविल लाइन थानाक्षेत्र में एक 11 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत


खतौली थाना क्षेत्र के गांव कढ़ली नवविवाहिता रुचि की मायके में धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। नवविवाहिता का खून से सना शव घर से 100 कदम की दूरी पर ईंख के खेत में पड़ा मिला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं नवविवाहिता के मायके से लेकर ससुराल तक हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर सीओ खतौली और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में परिजनों से जानकारी ली। डॉग स्क्वायड को बुलवाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। नववाहिता की गत 28 जून को मवाना क्षेत्र के गांव खेड़की में शादी हुई थी। करीब तीन दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। 
नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। उसका शव घर से सौ कदम की दूरी पर ईंख के खेत में मिला। नवविवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।


गांधी कालोनी गुरूद्वारा और मंदिरों पर लटके ताले


मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में नौ कोरोना के मामले मिलने के बाद आज वहां गुरूद्वारों और मंदिरों को ऐहतियात के तोर पर बंद कर दिया गया।
गांधी काॅलोनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  सोमवार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 का सारा स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए क्वारटीन कर दिया गया है। इसलिए श्री गुरु सिंह सभा गांधी काॅलोनी गली नंबर 10 गुरद्वारा साहिब बंद कर दिया गए हैं। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी ने सभी से सहयोग की कामना करते हुए कहा कि गुरु घर में आकर सेवादारों व स्टाफ के किसी सदस्य को गेट खोलने के लिए मजबूर ना करें। यह निर्णय सभी की भलाई व सुरक्षा के लिए लिया गया है। अपील की गई है कि सरदार रंधावा जी के अंतिम संस्कार में गए थे वह अपना अपना कोरोना टेस्ट स्वयं कराएं इसमें उनकी उनके पूरे परिवार की सुरक्षा है।
इसके अलावा आज श्री लक्ष्मी नारायण मदिर और गोलोक धाम समेत इलाके के सभी मंदिरों पर ताले लटके रहे।


लद्दाख में  टकराव वाली जगह से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना 



नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के तेवरों में थोड़ी नरमी नजर आनी शुरू हो गई है। सेना के सूत्रों की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई है कि चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने टेंट्स, व्‍हीकल्‍स और जवानों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है। ये ऐसी लोकेशंस हैं जिन पर 30 जून को हुई कोर कमांडर वार्ता में डिसइंगेजमेंट पर रजामंदी बनी थी। बताया जा रहा है कि गलवान में बफर जोन से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटी हैं। बफर जोन एलएसी का वह हिस्‍सा है जहां पर किसी प्रकार के टकराव को टालने के मकसद से बनाया गया है।


दावा: हवा के साथ भी फैल रहा कोरोना

वाशिंगटन. कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एक बार फिर सवालों में आ गया है. 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी को लेकर एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें WHO पर भी सवाल उठाए गए हैं. इन वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोनावायरस हवा के जरिए भी फैलता है लेकिन डब्ल्यूएचओ इसे लेकर गंभीर नहीं है और संगठन ने अपनी गाइडलाइंस में भी इस पर चुप्पी साधी हुई है.


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हवा के छोटे कणों में मौजूद कोरोना वायरस से भी लोग संक्रमित हो सकते हैं. वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं और उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस बीमारी से जुड़े दिशा-निर्देशों को संशोधित करने की मांग की है. वैज्ञानिकों ने WHO से कहा है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाए साथ ही इस पत्र को अगले हफ़्ते किसी साइंस जर्नल में प्रकाशित करने का भी ऐलान कर दिया. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ कोरोनो वायरस बीमारी मुख़्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक छोटे ड्रॉपलेट से फैलता है, जो छींकने या बोलने के दौरान मुंह से निकलते हैं.


आज का पंचांग तथा राशिफल 6 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:21 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 11:12 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - वैधृति रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:31 से सुबह 09:11 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:03*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण -  


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


सोमवार का व्रत करने से चंद्रग्रह मजबूत होता है, जिससे फेफड़े का रोग, दमा और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। अविवाहित लड़कियों के लिए यह व्रत बहुत लाभदायी होता है। साथ ही चंद्रग्रह के मजबूत होने से व्यवसाय व नौकरी से संबंधित समस्या दूर होती है। पुराणों में बताया गया है कि जो भी भक्त सच्चे मन से सावन सोमवार में शिवजी की पूजा करता है, उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। साथ ही उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। शिवजी आपके सभी संकटों को दूर करके जीवन में आनंद भर देते हैं।


🌷 *श्रावण सोमवार* 🌷


🙏🏻 *06 जुलाई 2020 सोमवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास शुरू हो चुका है, जो 03 अगस्त सोमवार तक रहेगा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 21 जुलाई मंगलवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*


🙏🏻 *भगवान शिव श्रावण सोमवार के बारे में कहते हैं “मत्स्वरूपो यतो वारस्ततः सोम इति स्मृतः। प्रदाता सर्वराज्यस्य श्रेष्ठश्चैव ततो हि सः। समस्तराज्यफलदो वृतकर्तुर्यतो हि सः।।”*


➡ *अर्थात सोमवार मेरा ही स्वरूप है, अतः इसे सोम कहा गया है। इसीलिये यह समस्त राज्य का प्रदाता तथा श्रेष्ठ है। व्रत करने वाले को यह सम्पूर्ण राज्य का फल देने वाला है।*


🙏🏻 *भगवान शिव यह भी आदेश देते हैं कि श्रावण में “सोमे मत्पूजा नक्तभोजनं” अर्थात सोमवार को मेरी पूजा और नक्तभोजन करना चाहिए।*


🙏🏻 *पूर्वकाल में सर्वप्रथम श्रीकृष्ण ने ही इस मंगलकारी सोमवार व्रत को किया था। “कृष्णे नाचरितं पूर्वं सोमवारव्रतं शुभम्”*


👉🏻 *स्कन्दपुराण, ब्रह्मखण्ड में सूतजी कहते हैं,*


*शिवपूजा सदा लोके हेतुः *स्वर्गापवर्गयोः ।। सोमवारे विशेषेण प्रदोषादिगुणान्विते ।।*


*केवलेनापि ये कुर्युः सोमवारे शिवार्चनम् ।। न तेषां विद्यते किंचिदिहामुत्र च दुर्लभम् ।।*


*उपोषितः शुचिर्भूत्वा सोमवारे जितेंद्रियः ।। वैदिकैर्लौकिकैर्वापि विधिवत्पूजयेच्छिवम् ।।ब्रह्मचारी गृहस्थो वा कन्या वापि सभर्त्तृका।। विभर्तृका वा संपूज्य लभते वरमीप्सितम्।।*


🙏🏻 *प्रदोष आदि गुणों से युक्त सोमवार के दिन शिव पूजा का विशेष महात्म्य है। जो केवल सोमवार को भी भगवान शंकर की पूजा करते हैं, उनके लिए इहलोक और परलोक में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं। सोमवार को उपवास करके पवित्र हो इंद्रियों को वश में रखते हुए वैदिक अथवा लौकिक मंत्रों से विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। ब्रह्मचारी, गृहस्थ, कन्या, सुहागिन स्त्री अथवा विधवा कोई भी क्यों न हो, भगवान शिव की पूजा करके मनोवांछित वर पाता है।*


👉🏻 *शिवपुराण, कोटिरुद्रसंहिता के अनुसार*


🌷 *निशि यत्नेन कर्तव्यं भोजनं सोमवासरे । उभयोः पक्षयोर्विष्णो सर्वस्मिञ्छिव तत्परैः ।।*


🙏🏻 *दोनों पक्षों में प्रत्येक सोमवार को प्रयत्नपूर्वक केवल रात में ही भोजन करना चाहिए। शिव के व्रत में तत्पर रहने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य नियम है।*


🌷 *अष्टमी सोमवारे च कृष्णपक्षे चतुर्दशी।। शिवतुष्टिकरं चैतन्नात्र कार्या विचारणा।।*


🙏🏻 *सोमवार की अष्टमी तथा कृष्णपक्ष चतुर्दशी इन दो तिथियों को व्रत रखा जाए तो वह भगवान शिव को संतुष्ट करने वाला होता है, इसमें अन्यथा विचार करने की आवश्यकता नहीं है।*💐🙏🏻


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन आपका प्रभाव बढ़ाने वाला रहेगा। लोग आपकी बातों को मानेंगे और आपकी प्रतिभा का सम्मान करेंगे। कुछ लोगों को अपने समूह के नेतृत्व का मौका मिल सकता है। कुछ लोगों के लिए दिन फिर भी थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। थोड़ा समय ध्यान में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है।


 


वृषभ - 


आज आपको अपनी पर्सनल लाइफ के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके लिए दिन अपने मन में जो गलतफहमियां हैं, उन्हें लेकर काम करना पड़ सकता है। अपने कन्फ्यूजन दूर करने के लिए ये एक बेहतरीन दिन है। जो काम कुछ समय से करना चाह रहे थे, वह करने में सफलता मिलेगी। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। परिवार में यदि कोई विवाद उत्पन्न हो रहा है तो अपना मत अवश्य रखें, जो सच है उसका साथ दें।


 


मिथुन -


आज आप अपने काम को बहुत बेहतरीन तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। कुछ मामलों में आपको अप्रत्याशित लाभ भी मिलने के संकेत कार्ड्स दे रहे हैं। जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। यदि आर्थिक रूप से स्थिति अनुकूल नहीं है तो वह जल्द ही सामान्य हो जाएगी। अपने आप पर भरोसा रखें।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए खुद कुछ परिस्थितियों से बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिन परिस्थितियों में आप ढलने का प्रयास करेंगे, वे आपके अनुकूल हो सकती हैं। आज अपनी पसंद के किसी काम में आज अपनी ऊर्जा को खर्च करें। कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाए रखें। थोड़ा सा रिस्क लेना फायदेमंद रहेगा।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई परिस्थितियों का सामना करने का हो सकता है। आपको अपने स्वभाव और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। कुछ विपरीत स्थितियां आपको बेचैन कर सकती हैं। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएँगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए कुछ सामाजिक जिम्मेदारियों के निभाने का हो सकता है। आज आपको अपने लिए कुछ आध्यात्मिक उन्नति का मौका मिल सकता है, किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।


 


तुला 


आज का दिन आपके लिए परिस्थितियों से बचकर चलने का है। आपको कुछ मौके मिल सकते हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए आज आपको उन अवसरों को जाने देना चाहिए। कोई तत्काल लाभ दिलाने वाली स्थिति आपके लिए भविष्य में परेशानी देने वाली हो सकती है। आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए अपनी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सही करने का है। अपने लिए सोचे हुए कामों पूरा करने को प्राथमिकता दें। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आप में वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें किंतु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।


 


धनु -


आज का दिन आपके लिए नकारात्मक सोच और व्यवहार वाले लोगों से बच कर चलने का है। ऐसे लोग आपको डिमोटिवेट कर सकते हैं, इससे आप थोड़ा नर्वस रहेंगे। अपनी कमियों की बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान दें। अपने वातावरण की नकारात्मकता से बचें, केवल अच्छी बातों पर ध्यान दें, यदि आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास करे तो उससे प्रभावित न हों। अपने आप पर भरोसा रखें। आप अपने आप में पूर्ण हैं और योग्य हैं।


 


मकर - 


आज आप परिवार के साथ किसी वेकेशन पर जाने के लिए प्लानिंग बना सकते हैं। समय इसके लिए अनुकूल है। आपको आर्थिक लाभ के योग भी बन रहे हैं। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियां हैं, उन्हें संजोएं।


 


कुंभ -


आज आपको कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिनके बारे में आपने पहले सोचा नहीं था।। करियर के लिए आपको कुछ नया सोचने का अवसर मिलेगा। कोई प्रस्ताव भी मिल सकता है। किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वाही करें जो आपको उचित लगता हो। मन में आपके बहुत सी इच्छाएं हैं, इन्हें नकारने की बजाय स्वीकार करें, तभी मन में शान्ति की भावना आएगी नहीं तो यह द्वंद्व बना रहेगा।


 


मीन -


आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा, जो किसी ना किसी तरह से शिक्षण के काम में हैं। काउंसलिंग के लिए समय अनुकूल है। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


विकास दुबे के बिजनौर में होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर / बिजनौर। कानपुर जिले में मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट है। उसकी साथियों के साथ बिजनौर में लोकेशन मिलने के बाद सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार वह अपने छह साथियों के साथ स्कोर्पियो कार में देखा गया है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बिजनौर में चेकिंग अभियान चलाया गया पर कहीं भी दोनों गाड़ी नहीं मिली। पुलिस को शक है कि कहीं जिले में ही विकास दुबे छिपा है। पुलिस उसका ठिकाना तलाशने में जुटी है। यह भी चर्चा है कि वह अपने साथियों के साथ उत्तराखंड की सीमा में घुस गया है। जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। हर वाहन की तलाश ली पर विकास दुबे पुलिस को नहीं मिला। मुजफ्फरनगर में भी सभी थानों में उसके फोटो वाले पोस्टर लगाये गये हैं।


रविवार, 5 जुलाई 2020

बिजली गिरने से 49 लोगों की मौत

लखनऊ /पटना। उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से शनिवार को कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। यूपी में 


आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार को  24 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दस की प्रयागराज तथा 14 पूर्वांचल में मौत हुई है। प्रयागराज  के कोरांव क्षेत्र में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। बिहार में 25 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो गए।


32 कर्मचारी पाजिटिव मिलने के बाद 102 एंबुलेंस का काल सेंटर सील

लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित 102 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर में 32 कर्मचारी एक साथ पॉजिटिव पाए जाने के कारण इसे शनिवार को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 100 अन्य कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए इकठ्ठे किए हैं। इसके साथ ही पूरे परिसर और कर्मचारियों के बैठने के स्थान को विसंक्रमित कराने के प्रकिया शुरू हो गई है।


सुंदर भाटी के निर्माण पर चला बुलडोजर, संपत्ति जब्त

नोएडा। कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शनिवार को चर्चित अपराधी सुंदर भाटी समेत उसके साथी सतवीर की करोड़ों की संपत्ति उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर ली है।


इतना ही नहीं, सुंदर भाटी गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने में लगा था, जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


वर्तमान में कुख्यात सुंदर भाटी हमीरपुर जेल में बंद है। उधर, दिल्ली-एनसीआर में उसका नेटवर्क सक्रिय है। अपने इसी सक्रिय गिरोह के जरिए वह जेल में बैठकर भी अपराध को अंजाम देता है। इन सबके बीच आपको एक बात और भी बता दें कि सुंदर भाटी को जरायम की दुनिया में 'नेता जी' नाम से जाना जाता है।


एक साथ 53 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से हिला मेरठ

मेरठ। जिले में आज 53 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्वैलर्स,साफ्टवेयर इंजीनियर समेत ग्रामीण क्षेत्र के 16 लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। आज 2796 लोगों के टेस्ट भेजे गए थे। जिनमें से 53 पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 1116 पहुंच गई है। आज 22 कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। जनपद में अब तक 69 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।


आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ज्वैलर्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। नए मरीजों की संख्या 9 है। इन नए मरीजों में शास्त्रीनगर के एक मेडिकल स्टोर का सेल्समैन भी शामिल है। वहीं नेहरूनगर का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आज 11 ग्रहणियां कोरोना संक्रमित पाई गई। जबकि स्टूडेंट की संख्या भी कम नहीं है। कोरोना संक्रमितों में आठ छात्र भी शामिल हैं। बागपत जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 24 मामले सामने आए हैं। नगर के जैन मोहल्ले में घर-घर सर्वे कर रही दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पॉजिटिव मिली है।


केसी त्यागी के बहन-बहनोई की सड़क हादसे में मौत


मसूरी | भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक दंपति जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई हैं। हादसे की सूचना पर रविवार को राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी देहरादून पहुंचे।
मसूरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि शनिवार देर साढ़े 12 बजे रात मसूरी से लौटते वक्त किमाड़ी के पास इनोवा कार संख्या डीएल 12 सीके 9662 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रात में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बारिश और घना कोहरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें हुईं। सुबह फिर से पांच घंटे ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से नोएडा सेक्टर 40-डी निवासी 56 वर्षीय नीरज त्यागी, उनकी पत्नी शगुन(50 वर्ष) के शव निकाले गए। जबकि 27 वर्षीय बेटी आरुषी और ड्राइवर अशोक(35) पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम दरियापुर जिला गया बिहार को गंभीर हालात में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना की सूचना पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी भी दून पहुंचे। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री  मैक्स अस्पताल में आरुषी और ड्राइवर को देखने आए। इधर, कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद नालापानी श्मशान घाट पर मृतक दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार नीरज त्यागी का राजपुर में मकान है। वह अपने दो रिश्तेदारों को मसूरी के  पास एक होटल में छोड़ने आए थे। यहां से वापस देहरादून लौटते वक्त यह हादसा हुआ।


शहीद मुजफ्फरनगर के लाल को नम आंखों से दी विदाई

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बीएसएफ के जवान को मुजफ्फर नगर वासियों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शमशान घाट पर किया गया इस दौरान बीएसएफ की बटालियन टीम सी ओ न ई मंडी भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल भाजपा मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल  सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे  l


नई मंडी में गुलशन राय जैन धर्मशाला के सामने रहने वाला सीमा सुरक्षा बल का वीर जवान नरेश त्रिपुरा राज्य में अपना फर्ज निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया आज शाम जैसे ही उस का पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर में पैतृक आवास पर लाया गया तो सैकड़ों लोगों ने भारत माता की जय के जयकारों के बीच अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए lयहां उत्तर प्रदेश शासन की ओर से मुजफ्फरनगर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से गार्ड सलामी दी गई भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 


कोरोंना के प्रकोप के चलते गाँधी कॉलोनी के गुरुद्वारा के कपाट बंद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह गुरु प्यारी साध संगत जी हाथ जोड़कर बेनती है कि गांधी कॉलोनी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल दिनांक 06/07/2020 दिन सोमवार से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10 का सारा स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए कोरेंटिन कर दिया गया है इसलिए श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10 गुरद्वारा साहिब बंद कर दिया गए हैं कृपया श्री गुरु सिंह सभा कमेटी का सहयोग करें व गुरु घर में आकर सेवादारों व स्टाफ के किसी सदस्य को गेट खोलने के लिए मजबूर ना करें यह निर्णय सभी की भलाई व सुरक्षा के लिए लिया गया है व एक बेनती और जो जो सज्जन मित्र सरदार रंधावा जी के अंतिम संस्कार में गए थे कृपया वह अपना अपना कोरोना टेस्ट स्वयं कराएं इसमें उनकी उनके पूरे परिवार की सुरक्षा है


मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सडक हादसे, पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत 

टीआर ब्यूरो l 


 


मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार का दिन सडक दुर्घटनाओं के नाम रहा। भयंकर हादसों में पति-पत्नी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले का छानबीन शुरु कर दी है।


पुरकाजी थाना क्षेत्र में हरेटी बाईपास पर पीछे से ब्रेजा कार ने असंतुलित होकर बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दोनो दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर बाद चरथावल के गांव महाबलीपुर निवासी मनीष त्यागी पुत्र सत्य प्रकाश त्यागी अपनी पत्नी पूर्णिमा को मोटरसाईकिल पर लेकर थाना छपार के गांव रई में अपने बहनोई रामनरेश त्यागी के घर से वापस हरिद्वार के ज्वालापुर में जा रहे थे। पुरकाजी हरेटी बाईपास पर पीछे से आ रही ब्रेजा कार संख्या एचआर 26- ई एफ-6991 ने असंतुलित होकर बाईक में टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार हाईवे पर ही पलट गई। बाईक सवार दंपति हाईवे पर जा गिरे। जिससे दोनो पति पत्नी की गंभीर घायल होने के कारण सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद ने पीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित का दिया। पुलिस ने दोनो मृतक पति पत्नी को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बताया गया गया कि कार सवार घायलो को गुरूकुल नारसन के किसी निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में शमशान के पास बकरी चरा रहे व्यक्ति को एक अज्ञात बाईक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया। परिजनों ने शव को पुलिस को सूचना दिये बगेर ही सुपुर्द ए खाक कर दिया। गांव बरला निवासी 52वर्षीय इरफान पुत्र जीजू रविवार को सुबह हाईवे के पास शमशान में बकरी चरा रहा था। हाईवे से मौहल्ला रामनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर उसे एक तेजगति से आ रही बाईक ने जोर से टक्कर मार दी। बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया ओर इरफान गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन उसे घर ले आये ओर प्राईवेट डाक्टर को दिखाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना दिये बगैर ही शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया। बरला पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नही आयी है।


एक अन्य घटना में भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरुकी निवासी सचिन पुत्र अतर सिंह शनिवार को किसी कार्य से मेरठ गया था। इस दौरान काम निबटाकर सचिन बाइक से रात्रि में वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रात्रि लगभग एक बजे जैसे ही सचिन नेशनल हाइवे पर भैसी कट के समीप स्थित एक होटल के सामने पहुचा तभी पीछे से आये एक तेज गति के ट्रक ने सचिन की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार जिसके बाद सचिन बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। उधर घायल युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचें राहगीरो ने घायल युवक असप्तालं में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर असप्तालं पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी थी। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को घटना की तहरीर दी है।


दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट बाइक व छोटा हाथी की भिडंत में बाइक सवार, उसकी पत्नी व बच्चे घायल हो गये। चालक ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी इमरान पुत्र बुन्दू बाइक से पत्नी व अपने बच्चो को लेकर मेरठ की ओर जा रहा था। जब वह दिल्ली पौडी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे छोटा हाथी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक इमरान, उसकी पत्नी व बच्चे सडक पर जा गिरे और घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलो को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया। छोटा हाथी चालक दुर्घटना कर मौके से भाग निकला। पीडित ने अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।


11 गांधी कॉलोनी एक जिला जेल सहित 16 नए और कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर के लिए आज का दिन बहुत आफ़त वाला है, आज एक दिन में ही 33 पोज़िटिव केस मिलने से ज़िले में हड़कम्प मच गया है। आज मिले मामलों में 11 गांधी कॉलोनी इलाक़े के हैं।


आज 17 केस पहले मिल चुके थे और अब 16 और नए केस मिलने से संख्या 33 हो गयी है जो ज़िले में एक दिन में मिले केसों में सबसे ज़्यादा है।


अब जो 16 मिले हैं इनमे 11 गांधी कॉलोनी से हैं, जिनमे से 6 गांधी कॉलोनी में मिले आर्किटेक्ट से सम्पर्क में आए थे जबकि एक रेंडम सेम्पल में मिला है। बाकी चार सुभाष नगर में मिली महिला से जुड़े हुए हैं।


4 सुभाष नगर


7 गांधी कालोनी 1 बैंक कालोनी 1 मीरापुर 1 जिला जेल


2 बागोवालीपहले ज़िले में आज 17 मामले सामने आये थे जिनमें बुढ़ाना से ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो सभी पूर्व में पाजिटिव पाए गए सर्राफ के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से जूता व्यापारी के दो परिजन और कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। शहरी क्षेत्रों में सरकुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों को बेगराजपुर मैडिकल में ले जाकर भर्ती कराया है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...