मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सचिन पायलट के बागी तेवर बरकरार, पार्टी की बैठक में शामिल होने से इंकार

नई दिल्ली l राजस्थान कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं l उप-मुख्यमंत्री पायलट ने मंगलवार (14 जुलाई) को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने से एक बार फिर इनकार करते हुए कांग्रेस को परेशानी में ला खड़ा किया है। मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई गई है। पायलट के खुलकर बागी तेवर अपना लेने के बाद कांग्रेस ने सोमवार (13 जुलाई) सुबह जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इसमें पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की गई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति समर्थन जताया गया। बाद में कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, गहलोत सरकार के प्रति अपना समर्थन जताने वाले 100 से अधिक विधायकों को जयपुर के फेयर मॉन्ट होटल में रखा गया है।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार (13 जुलाई) रात संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार (14 जुलाई) सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक होगी। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बागी तेवर दिखा रहे पायलट एवं कुछ अन्य विधायक इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ''एक बार फिर हम सचिन पायलट, सभी विधायक साथियों को लिखकर भी भेज रहे हैं ... उनसे अनुरोध करते हैं कि आइए राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करें। राजस्थान को कैसे मजबूत करें-- ये चर्चा करें।


बोले नेपाल के पीएम ने भगवान राम और अयोध्या को बताया नेपाली

नई दिल्ली. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली  एक तरफ जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार तिकड़म कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह भारत के खिलाफ भी खूब बयानबाजी कर रहे हैं। चीन की शह पर चल रहे केपी ओली जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए कभी नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना बता रहे हैं तो कभी नेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत से आ रहे लोगों को कसूरवार ठहरा रहे हैं।


इस बीच, भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान देकर अपनी कुर्सी बचाने की फिराक में लगे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अजीबोगरीब बयान दिया है। ओली ने कहा कि भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय। नेपाल की मीडिया ने केपी ओली का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा- "असली अयोध्या नेपाल में है, न कि भारत में। भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय।"


केपी ओली ने इससे पहले यह बयान भी दिया था कि नई दिल्ली में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उनके इस बयान के बाद सरकार के लोगों ने ही उनके इस बयान पर सवाल खड़ा कर दिया था। ओली यह भी अंदेशा जता चुके हैं कि उनकी और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जान को खतरा है।  


प्रचंड ने कहा था, ''प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कि भारत उन्हें अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है, ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है।" प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया था कि उन्हे पद से हटाने के लिए दूतावासों और होटलों में विभिन्न तरह की गतिविधियां चल रही हैं


 सत्यम रहेजा को यूपी में सातवां स्थान मिलने पर बधाईयां


मुजफ्फरनगर। खतौली के सत्यम रहेजा ने जिले में चौथी और यूपी में सातवीं रैंक मिलने पर जमकर बधाइयां मिलीं। शिवमूर्ति खतौली पर कपड़े की दुकान करने वाले अशोक रहेजा के पुत्र सत्यम रहेजा अपने पिता व माता स्वाति रहेजा और शिक्षकों को अपनी प्रेरणा मानते हैं। होली चौक शामली के निवासी शारदेन स्कूल के छात्र सत्यम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं।  उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। 


चीन को सबक सिखाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां


लंदन। हॉन्ग कॉन्ग को लेकर आक्रामक तेवर दिखा रहे चीन को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। रायल नेवी के सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को पूरे फ्लीट के साथ ब्रिटेन चीन के नजदीक तैनात करने की योजना बना रहा है। यह एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ चाइना सी में जारी तनाव के बीच अमेरिका और जापान की सेना के साथ इस इलाके में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करेगा। इस स्टाइकर समूह में एफ-35बी लाइटनिंग फाइटर जेट के दो स्क्वाड्रन, स्टेल्थ लड़ाकू विमान, दो टाइप 45 श्रेणी के डिस्ट्रॉयर, दो टाइप 23 फिग्रेट, दो टैंकर और हेलिकॉप्टर्स का बेड़ा शामिल है। माना जा रहा है कि इसके चीन के नजदीक युद्धाभ्यास करने से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा सकता है। वहीं, चर्चा है कि इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इन दोनों देशों से भी चीन के संबंध निचले स्तर पर हैं। 


17 जुलाई को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l


-------:-आवश्यक सूचना -:------


दिनांक :- 17/07/2020


समय:- 09:00 बजे प्रात: से 4:00 बजे साय तक


66 के वी विद्युत उपकेन्द्र सुजडू से निर्गत 11 के वी सुजडू , 11 के वी खालापार ,11 के वी वहलना चाैक व 11 के वी जैन मन्दीर पोषक बन्द रहेगा। 11 के वी जैन मन्दीर फीडर के जर्जर तार बदलने व इसी फीडर पर टी पी एम लगाने का कार्य किया जाना है । 11 के वी जैन मन्दीर फीडर , 11 के वी सुजडू फीडर व 11 के वी खालापार फीडर के बराबर मे है व 11 के वी वेहलना चाैक फीडर से क्रास कर रही है । अत: सुरझा की दृष्टि से सूजडू , खालापार व वेहलना चाैक फीडर का शटडाउन अावश्यक है ।


 शटडाउन के कारण होने वाली असुविधा के लिये खेद है।


 


 


 


जिले में सुबह 9 से रात 9 तक खुलेंगे बाजार

मुजफ्फरनगर - 14.07.2020..... जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव, महोदय उ0प्र0 शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ के पत्र संख्या 1755/2020/सीएक्स-3, दिनांक 14 जुलाई 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगो की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत एवं इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रातः 05.00 बजे तक कतिपय प्रतिबन्धों/व्यवस्थाओं को लागू किए जाने के सम्बन्ध में आदेश निर्गत किया गया है।


अतः उक्त के अनुपालन मे जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से एतद्द्वारा सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में निम्नानुसार व्यवस्था लागू करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता हैः- 


1- इस अवधि में (प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 05.00 बजे तक) सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में समस्त शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोडकर) बन्द रहेंगे।


2- समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बन्द रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी के खुलने की अवधि प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक रहेगी। सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बन्दी भी शनिवार/रविवार को ही रखी जाएगी। शनिवार/रविवार के दिन को जो साप्ताहिक बाजार लगाए जाते है, उन्हे सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है। समस्त धार्मिक स्थल इस अवधि में सोशल डिस्टेंन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य प्रतिबन्धों के पालन सुनिश्चित करते हुए अवधि में खुले रह सकते है।


3- इस अवधि में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित समस्त औद्योगिक कारखाने जिनमें प्ज् तथा प्ज्मे               ;प्ज् म्दंइसमक ैमतअपबमेद्ध से जुडे उद्योग भी सम्मिलित है चलते रहेंगे। इनमें सोशल डिस्टेंन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प-डेस्क भी अनिवार्यतः स्थापित की जाएगी ।


4- इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वाॅरियर, स्वच्छता-कर्मी व डोर-स्टेप डिलेवरी से जुडे व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। 


5- रेलवे तथा राज्य सडक परिवहन निगम की बसों का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा। रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु यथावश्यक बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा की जाएगी।


6- अन्तर्राष्ट्रीय ; एवं घरेलू ;क्वउमेजपबद्ध  हवाई सेवा यथावत जारी रहेंगी। हवाई-अड्डों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले व्यक्तियों/यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा।


7- मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्य राज्यमार्गो पर परिवहन जारी रहेगा एवं इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे पूर्ववत खुले रहेंगे।


8- इस अवधि में जिला प्रशासन द्वारा सफाई एवं स्वच्छता ;ैंदपजप्रंजपवदद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे और इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे।


9- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग व सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है जो यथावत चलता रहेगा एवं इनसें सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे। इन कार्यो में लगे हुए समस्त कोरोना वाॅरियर अधिकारी/कर्मचारियों को उनके पहचान-पत्र के आधार पर आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा।


10- इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय एवं इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों का पहचान-पत्र ही डयूटी-पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही को रोका नही जाएगा।  


11- इस अवधि में सभी वृहद निर्माण-कार्य यथा एक्सपे्रस-वे, बडे पुल एवं सडकें, लोक निर्माण विभाग के बडे निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। 


12- प्रत्येक सार्वजनिक स्थल यथा अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चैराहों आदि पर जिला प्रशासन व पुलिस एवं नगर निकायों द्वारा पब्लिक एडेªस सिस्टम (पी0ए0 सिस्टम) द्वारा कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जाएगा। 


13- जनपद के प्रत्येक मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएगा। पुलिस टामों/यू0पी0-112 द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा उपरोक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। 


14- शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की समीक्षा हेतु जिले में तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ उपरोक्त निर्देशों का भी पर्यवेक्षण किया जा रहा है। 


15- सब्जी व फलों की सभी मण्डियां व दुकाने यथावत खुली रहेंगी।


उक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।


 


++


कोरोना पेशेंट ने बताया - यह करें उपचार

मुजफ्फरनगर । कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैक्स हास्पिटल में इलाज करा रहे विद्युत कर्मी नेता अभिनव गोयल मोंटू ने कहा कि इस महामारी के समय के दौरान किए जाने वाले कदम अपना कर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 


 


1. दिन में तीन बार गर्म पानी पिएं


 


2. हल्दी पाउडर के साथ गर्म दूध


 


3. नियमित रूप से भाप लें


 


4. काढ़ा बनाएं और दिन में 3-4 बार पिएं


 


दवा


जिंकविट -3times


विटामिन-सी टैब -3 बार


गिलोय टैब- 3 बार


सितोपलादि चूर्ण शहद के साथ


 


गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार गार्गल करें


 


ये चरण हमारी एक हाइडिल की महिला साथी द्वारा बताए गए थे, अब क्योंकि मैं भी कोविड-19 पेशेंट हूं और मेरा इलाज दिल्ली स्थित मैक्स साकेत हॉस्पिटल में चल रहा है वहां पर भी इन सभी के माध्यम से इलाज किया जा रहा है जोकि कोविड-19 के इलाज में बहुत कारगर सिद्ध हो रहे हैं।


कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय मंत्री क्वारंटीन

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविन्द्र रैना के कोविड-19 पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "जब से पता चला कि जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसके बाद मैं आज 4 बजे तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन में चला गया हूं। वह हमारे साथ 12 जुलाई को श्रीनगर से बांदीपुरा तक साथ में थे।"


बिहार में 31 तक लाक डाउन

पटना। बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है।


वहीं पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और सूबे के सभी नगर निकायों में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान रेलवे और विमान सेवा जारी रहेंगी। बसों का परिचालन बंद रहेगा। ऑटो, टैक्सी और रिक्शा का परिचालन बंद नहीं रहेगा। गृह विभाग इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी करेगा।


बाजार को लेकर यूपी सरकार की एडवाइजरी जारी

लखनऊ । यूपी में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। 


समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी के खुलने की अवधि प्रात: 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक रहेगा। 


सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शानिवार/रविवार को ही रखी जाएगी। शानिवार/रविवार के दिन जो साप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है। 


समस्त धार्मिक स्थल इस अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों के पालन सुनिश्चित करते हुए अविध में खुले रह सकते हैं।


इस अवधि में (प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 5.00 बजे तक) संपूर्ण प्रदेश में समस्त शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोड़कर) बंद रहेंगे।


इस अवधि में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित समस्त औद्योगिक कारखानें जिनमें आईटी और ITes से जुड़े उद्योग भी सम्मिलित हैं चलते रहेंगे। 


 इनमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प-डेस्क भी अनिवार्यत: स्थापित की जाएगी।


शहर के गड्ढों पर कुपित मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अफसरों को कड़ी फटकार

मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को रूडकी रोड पर गड्ढों को लेकर फटकार लगाई और इस सडक को तत्काल गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये।


रूडकी रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जगह-जगह से सडक टूटी पडी है। थोडी से बारिश होते ही सडक जलमग्न हो जाती है जिससे आस-पास के लोगों और इस मार्ग से होकर जाने वालो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। को प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गड्ढों में तब्दील रूडकी रोड का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एस.पी. सिंह को मौके पर बुलाकर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए इस सडक को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये।


मंत्री ने कहा कि भाजपा के मूल-मंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास-सबाक विश्वास’ को आगे बढाते हुए सरकार जनहित के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु लोक निर्माण विभाग की 2250 करोड़ रु. की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जिसमें 300 करोड़ की लागत के मुजफ्फरनगर से बड़ौत मार्ग का लोकार्पण भी किया गया।


इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राकेश कंसल, नमीष चंदेल, आर.के. त्यागी आदि उपस्थित रहे।


राधा गोविंद ऑटोमोबाइल के मालिक सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी के मुकदमे के आदेश

टीआर ब्यूरो l


 


मुज़फ्फरनगर l शिकायतकर्ता दिलशाद ने ए सी जे एम एक कि कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रतिवादी राधा गोविंद ऑटोमोबिल के मालिक पुष्पेंद्र व जगमोहन ,विनय त्यागी मीनू सुखीजा, रवि व आर सी भार्गव के विरुद्ध धोखाधड़ी कर नई कार बताकर पुरानी कार बेच कर रुपए वसूलने के मामले में कोर्ट ने सुनवाई कर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर थाना नई मंडी प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं पीड़ित दिलशाद ने अपने वकील हिमांशु व एस ज़ैदी की मार्फत कोर्ट में मामला दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था आज कोर्ट ने प्राथना पत्र स्वीकार कर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परथम श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने पुलिस को प्रतिवादी गण के विरुद्ध धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 


जिले में 19 नए कोरोंना पॉजिटिव मिलने मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर जिले में आज फिर बढ़ा कोरोना  का कहर 19  कोरोना पॉजिटिव   पाए गए।


मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी हुई है। आज 19 पोजेटिव मिले हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में मिले 19 लोग पॉजिटिव जनपद में कोरोना मरीजो की एक्टिव संख्या 160 हो गई।


स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 230 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 19 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सबसे ज्यादा 10 लोग कस्बा बुढाना के निवासी हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मोरना से एक, कस्बा रोहाना से एक, कस्बा शाहपुर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर के मोहल्ला रैदासपुरी से भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गौशाला नदी रोड से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है।


दूसरी ओर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने ली चेन की सांस ली। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद मुजफ्फरनगर में हड़कंप मच गया था चेतन चौहान 4 जुलाई को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के यहां पिर्त शोक में संवेदना व्यक्त करने आए थे, संवेदना व्यक्त करने के बाद उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री रोहिल्ला ,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के साथ मीटिंग की थी इसी के दृष्टिगत जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , महामंत्री रोहिला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल मित्तल एवं कपिल देव अग्रवाल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया आज सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, रविवार को उनकी जांच की गयी थी रिपोर्ट निगेटिव आने पर जनपद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेन की सांस ली है।


शिक्षा ऋषि को यज्ञ के साथ नमन


मुजफ्फरनगर। गांधी पॉलिटेक्निक में शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि पर संस्था की ओर से यज्ञ आयोजित कर श्रद्धाजंलि दी गई। प्राचार्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जोड़कर समाज और राष्ट्र की अमूल्य सेवा की है।


भोपा रोड़ स्थित गांधी पॉलिटेक्निक के संस्थापक संत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। पंडित वेद प्रकाश पुरोहित एवं यज्ञमान प्राचार्य कुलदीप शर्मा रहे। वर्कशाप अधीक्षक दिनेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अमित गंगवार, विनोद वत्स, दीपक मिश्रा, राजेश शर्मा आदि ने वीतराग संत का भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भी यज्ञ में आहुति दी। संघ अध्यक्ष मास्टर निर्मल सिंह धीमान ने कहा कि स्वामी जी राष्ट्र का गौरव थे। उनकी अमूल्य सेवाएं अतुलनीय है। आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि ने पूरा जीवन परोपकार में लगाया। गांव-गांव शिक्षा के मंदिर स्थापित कर वेस्ट यूपी को तरक्की की राह दिखाई। संत के कार्यो को आगे बढ़ाएं। सरदार बलविंदर सिंह, विजेंद्र धीमान कुरलकी, सरदार सुलक्खन सिंह नामधारी आदि ने विचार रखे। संचालन संघ महासचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। सेवाराम धीमान, सतीश धीमान, भाजपा नेता यशवीर सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


श्री राम कालेज एम काॅम में वजीहा अव्वल

 


मुजफ्फरनगर । चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य संकाय के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुये प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। मेरिट सूची में वजीहा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सानिया तरननुम ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तृतीय स्थान पर नैना बंसल ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंिसंग का पालन करते हुयं काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम द्वारा पुरूस्कृत किया गया। 


विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अध्यापकगणों को अपने-अपने विषय में महारथ हासिल है जिससे कि कठिन से कठिन टापिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ में आ जाता है। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। 


इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों के पढाई के लिये उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराता है जहाॅं उन्हें कुशल शिक्षक वाई फाई कैम्पस तथा हरा भरा वातावरण उपलब्ध कराता है।


इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने बताया कि अध्यापकगणों द्वारा वर्षभर पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि क्वििज कम्पीटिशन पेपर प्रेजेन्टेशन, सेमिनार, ग्रुप डिस्कशन, औद्योगिक यात्रा, गेस्ट लेक्चर, पर्सनेलिटी डवलेपमेंट प्रोग्राम एवं फेयरवेल पार्टी समय -समय पर आयोजित किये जाते है। 


श्रीराम काॅलेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपना आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्तागण डा0 एमएस खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मोर्या एवं गरिमा सिंह उपस्थित रही।  


 


Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...