मंगलवार, 14 जुलाई 2020

17 जुलाई को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l


-------:-आवश्यक सूचना -:------


दिनांक :- 17/07/2020


समय:- 09:00 बजे प्रात: से 4:00 बजे साय तक


66 के वी विद्युत उपकेन्द्र सुजडू से निर्गत 11 के वी सुजडू , 11 के वी खालापार ,11 के वी वहलना चाैक व 11 के वी जैन मन्दीर पोषक बन्द रहेगा। 11 के वी जैन मन्दीर फीडर के जर्जर तार बदलने व इसी फीडर पर टी पी एम लगाने का कार्य किया जाना है । 11 के वी जैन मन्दीर फीडर , 11 के वी सुजडू फीडर व 11 के वी खालापार फीडर के बराबर मे है व 11 के वी वेहलना चाैक फीडर से क्रास कर रही है । अत: सुरझा की दृष्टि से सूजडू , खालापार व वेहलना चाैक फीडर का शटडाउन अावश्यक है ।


 शटडाउन के कारण होने वाली असुविधा के लिये खेद है।


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गोगा नवमी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 17 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...