नई दिल्ली l राजस्थान कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं l उप-मुख्यमंत्री पायलट ने मंगलवार (14 जुलाई) को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने से एक बार फिर इनकार करते हुए कांग्रेस को परेशानी में ला खड़ा किया है। मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई गई है। पायलट के खुलकर बागी तेवर अपना लेने के बाद कांग्रेस ने सोमवार (13 जुलाई) सुबह जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इसमें पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की गई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति समर्थन जताया गया। बाद में कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, गहलोत सरकार के प्रति अपना समर्थन जताने वाले 100 से अधिक विधायकों को जयपुर के फेयर मॉन्ट होटल में रखा गया है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार (13 जुलाई) रात संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार (14 जुलाई) सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक होगी। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बागी तेवर दिखा रहे पायलट एवं कुछ अन्य विधायक इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ''एक बार फिर हम सचिन पायलट, सभी विधायक साथियों को लिखकर भी भेज रहे हैं ... उनसे अनुरोध करते हैं कि आइए राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करें। राजस्थान को कैसे मजबूत करें-- ये चर्चा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें