मुजफ्फरनगर। वृंदावन सिटी निवासी एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षत वर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जनपद के साथ स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। अक्षत के बताया कि उसका सपना स्पेस साइंटिस्ट बनने का है। कक्षा दस में भी वह सीबीएसई बोर्ड में देश में दूसरे स्थान पर रहा था। उसे पहले से ही उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छा करेगा।
जिले के टॉपर अक्षत वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। अक्षत वर्मा कहते हैं कि वह प्रतिदिन रात में कई घंटों तक पढाई करते थे। प्रतिदिन का उनका आठ से दस घंटे का पढाई का समय रहता था। उन्होंने किसी टीचर का कोई ट्यूशन नहीं लगाया। अपनी सेल्फ स्टडी के आधार पर ही उसने पढाई की। अक्षत वर्मा के पिता देवेंद्र वर्मा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और मॉ डॉ नीलू वर्मा डीएवी डिग्री कॉलेज में शिक्षिका है। कक्षा दस में भी अक्षत वर्मा का देश में दूसरा स्थान रहा था, और उसके 99.6 प्रतिशत अंक आए थे। इस बार इंटर में उसके 99.2 प्रतिशत अंक आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें