मुजफ्फरनगर । चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य संकाय के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुये प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। मेरिट सूची में वजीहा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सानिया तरननुम ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तृतीय स्थान पर नैना बंसल ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंिसंग का पालन करते हुयं काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अध्यापकगणों को अपने-अपने विषय में महारथ हासिल है जिससे कि कठिन से कठिन टापिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ में आ जाता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों के पढाई के लिये उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराता है जहाॅं उन्हें कुशल शिक्षक वाई फाई कैम्पस तथा हरा भरा वातावरण उपलब्ध कराता है।
इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने बताया कि अध्यापकगणों द्वारा वर्षभर पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि क्वििज कम्पीटिशन पेपर प्रेजेन्टेशन, सेमिनार, ग्रुप डिस्कशन, औद्योगिक यात्रा, गेस्ट लेक्चर, पर्सनेलिटी डवलेपमेंट प्रोग्राम एवं फेयरवेल पार्टी समय -समय पर आयोजित किये जाते है।
श्रीराम काॅलेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपना आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्तागण डा0 एमएस खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मोर्या एवं गरिमा सिंह उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें