मुजफ्फरनगर जिले में आज फिर बढ़ा कोरोना का कहर 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी हुई है। आज 19 पोजेटिव मिले हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में मिले 19 लोग पॉजिटिव जनपद में कोरोना मरीजो की एक्टिव संख्या 160 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 230 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 19 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सबसे ज्यादा 10 लोग कस्बा बुढाना के निवासी हैं। इसके अलावा जनपद के कस्बा मोरना से एक, कस्बा रोहाना से एक, कस्बा शाहपुर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर के मोहल्ला रैदासपुरी से भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गौशाला नदी रोड से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है।
दूसरी ओर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने ली चेन की सांस ली। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद मुजफ्फरनगर में हड़कंप मच गया था चेतन चौहान 4 जुलाई को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के यहां पिर्त शोक में संवेदना व्यक्त करने आए थे, संवेदना व्यक्त करने के बाद उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री रोहिल्ला ,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के साथ मीटिंग की थी इसी के दृष्टिगत जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , महामंत्री रोहिला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल मित्तल एवं कपिल देव अग्रवाल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया आज सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, रविवार को उनकी जांच की गयी थी रिपोर्ट निगेटिव आने पर जनपद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेन की सांस ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें