मंगलवार, 14 जुलाई 2020

 सत्यम रहेजा को यूपी में सातवां स्थान मिलने पर बधाईयां


मुजफ्फरनगर। खतौली के सत्यम रहेजा ने जिले में चौथी और यूपी में सातवीं रैंक मिलने पर जमकर बधाइयां मिलीं। शिवमूर्ति खतौली पर कपड़े की दुकान करने वाले अशोक रहेजा के पुत्र सत्यम रहेजा अपने पिता व माता स्वाति रहेजा और शिक्षकों को अपनी प्रेरणा मानते हैं। होली चौक शामली के निवासी शारदेन स्कूल के छात्र सत्यम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं।  उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गोगा नवमी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 17 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...