मुजफ्फरनगर । कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैक्स हास्पिटल में इलाज करा रहे विद्युत कर्मी नेता अभिनव गोयल मोंटू ने कहा कि इस महामारी के समय के दौरान किए जाने वाले कदम अपना कर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि
1. दिन में तीन बार गर्म पानी पिएं
2. हल्दी पाउडर के साथ गर्म दूध
3. नियमित रूप से भाप लें
4. काढ़ा बनाएं और दिन में 3-4 बार पिएं
दवा
जिंकविट -3times
विटामिन-सी टैब -3 बार
गिलोय टैब- 3 बार
सितोपलादि चूर्ण शहद के साथ
गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार गार्गल करें
ये चरण हमारी एक हाइडिल की महिला साथी द्वारा बताए गए थे, अब क्योंकि मैं भी कोविड-19 पेशेंट हूं और मेरा इलाज दिल्ली स्थित मैक्स साकेत हॉस्पिटल में चल रहा है वहां पर भी इन सभी के माध्यम से इलाज किया जा रहा है जोकि कोविड-19 के इलाज में बहुत कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें