रविवार, 17 अगस्त 2025

पुलिस लाइन में धूम से मना कान्हा का जन्मोत्सव


मुजफ्फरनगर । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में हर्षाेल्लास से मनाया गया उत्सव, विभिन्न सांस्कृतिक कार्य़क्रमो का हुआ आयोजन, जनपदवासियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। 


अवगत कराना है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर रात्रि को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम हर्षाेल्लास से मनाया गया। पुलिस लाईन स्थित मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं समस्त पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने परिवार सहित विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया। इस अवसर पर महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ समस्त जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुर कुमार चौबे सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिजन उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...