नई दिल्ली। पहाड़ों पर लगातार बारिश से तबाही का खेल जारी है। कठुआ में सात लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 10 गाड़ियां दब गई। चंडीगढ़-मनाली हाईवे कई जगह बंद हो गया है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई व 6 घायल हो गए। गांव का संपर्क टूट गया। इलाके में रेस्क्यू जारी। 3 दिन पहले किश्तवाड़ में बादल फटा था, जिसमें भारी तबाही हुई थी।
रात करीब 2 से 3 बजे कठुआ के सोफेन में गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिर गया। इसमें चार घर दब गए। 80 फीसदी रोड बह गया है। कठुआ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें