CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोरो को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को बुलेट बाइक पर सवार तीन व्यक्तियो द्वारा मोहल्ला प्रेमपुरी से 1 बाइक हीरो स्मार्ट लाल रंग यू ० पी 12 ए एच 0237 को चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 4 अगस्त को वादी प्रवीण जैन पुत्र अजीत जैन निवासी अबुपुरा हाल निवासी प्रेमपुरी थाना नगर कोतवाली मुज़फ्फरनगर द्वारा चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उo निo जितेन्द्र सिहं द्वारा की गयी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट मोटरसाइकिल की पहचान कर दिनाक 7 अगस्त को घटना में प्रयुक्त बुलेट संख्या यू०पी 19 के 2961 को सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रोक कर चालक ले पुछताछ की गयी तो चालक पकज द्वारा फुटेज देकर बताया गया कि बाईक पर बैठे व्यक्ति को अपना भाई अमन चावडिया पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम हरण फतेहपुर थानाभवन जिला शामली के रूप में पहचाना व बताया कि अन्य दोनो व्यक्ति मेरे भाई अमन के दोस्त है बुलेट मोटरसाइकिल को मुकदमे मे दाखिल किया गया, वही दिनांक 9 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चैकिग मे काली नदी पुल शामली रोड पर दो व्यक्ति अमन चावडिया उपरोक्त व सन्नी राणा पुत्र राधेश्याम निवासी चौधरियान पट्टी कस्बा व थाना भवन शामली को मय चोरी की बाइक हिरो स्मार्ट लाल रंग यू०पी 12 ए एच 0237 सहित गिरफ्तार किया गया, व एक व्यक्ति मुदसिर पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला रेती कस्बा व थाना भवन जिला शामली मौके से फार हो गया, अभियुक्तगण ने पुछताछ मे बताया कि हम तीनो ने मिलकर 3 अगस्त को मोहल्ला प्रेमपुरी से बाइक चोरी की थी जिसे आज हम तीनो कबाडी को बेचने के लिए आये थे, जिन्हें पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है।


सोमवार, 3 अगस्त 2020

बालाजी मंदिर का ताला तोड़कर हजारो की नगदी सहित कीमती सामान चोरी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर | चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में रविवार की रात्रि बदमाशो ने बालाजी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर दानपेटी से हजारों रुपये की नकदी पीतल का घण्टाल बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया प्रातः जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर गए तो चोरी का पता चला चोरी की घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया मौके पर पहुंची पी आर वी ने घटना की जांच की पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में बदमाशो ने बालाजी मंदिर में वहा खड़े हेण्डपम्प की हत्थी निकालकर उससे मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र का कुंडा फाड़ा और उसमें रखी हजारो की नकदी चोरी कर ली वही मंदिर में लटका पीतल का घण्टाल भी चोरी कर लिया और मंदिर में रखी बैटरी व अन्य कीमती सामान भी चोर चोरी कर ले गए


रविवार, 2 अगस्त 2020

आईएएस पत्नी पर पति ने मायके में आकर किया जानलेवा हमला, पति गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर। बिहार कैडर की आइएएस पत्नी पर पति ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। गला दबाते हुए जाने से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित पति गुरुग्राम के रीजनल लेबर कमिश्नर राजीव नयन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  


नई मंडी कोतवाली निवासी व वशिष्ठ हॉस्पिटल के निदेशक डा. वागीश चंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार कैडर की आइएएस हैँ और वर्तमान में पटना में संयुक्त सचिव पथ निर्माण विभाग हैं। शैलजा सहरसा जिले की डीएम भी रह चुकी हैं। वह 2013 कैडर की आइएएस हैं और उसी साल उनकी शादी क्लास वन अफसर दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी राजीव नयन के साथ हुई थी। इनकी चार साल की बेटी है। पति-पत्नी में तीन साल से विवाद चल रहा है। शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से अवैध संबंध हैं। तीन दिन पूर्व शैलजा पिता के घर मुजफ्फरनगर आई हैं।


शनिवार, 1 अगस्त 2020

दीपक गैस एजेंसी के गोदाम पर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 लूटेरे अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण द्वारा कई दिनों की रैकी के बाद दिनांक- 30.06.2020 को दीपक गैस एजेन्सी में लूट की घटना को कारित किया गया था।* 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 


*1.* सारिक पुत्र जुल्फकार निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* आमिर पुत्र इनाम निवासी हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*3.* सन्नी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी लुहारी थाना बडोत बागपत हाल निवासी मिल मंसूरपुर थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 02 चाकू


*3.* 65 हजार रुपये नकद(लूटे हुए)


*4.* गैस गोदाम की पर्चियां


*5.* 02 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो व एच0एफ डिलक्स (लूट में प्रय़ुक्त)


बकरीद पर लूटे 21 बकरा बकरियों का सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर । एक व्यक्ति को बंधक बनाकर बदमाश 21 बकरे-बकरियां लूटकर ले गए। पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है।


मुज़फ्फरनगर में गंग नहर की पटरी पर बकरी पालक अपनी बकरियों को चराने गए गरीब ग्रामीण को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट करते हुए हाथ पैर रस्सी से बांधकर गन्ने के खेत में फेंका और बदमाश पिकअप गाड़ी में 21 बकरियां भरकर ले गए। पीड़ित ने बंधन मुक्त होकर थाने में तहरीर दी है। जानसठ इलाके के गांव काटका निवासी नजरू पुत्र बक्शी बकरी पालने का काम करता है। बकरियों को जंगल में चराकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। प्रतिदिन की भांति गत दिवस भी नजरू बकरी चराने के लिए गंग नहर की पटरी पर गया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी सवार कुछ लोग आए और उसे बंधक बना लिया। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और रस्सी से हाथ पैर बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसकी 21 बकरी पिकअप में भरकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। देर शाम बकरी पालक बंधन मुक्त होकर सिखेड़ा थाने पहुंचा और बकरी लूट कर ले जाने की तहरीर थाने में दी। तहरीर के आधार पर सिखेड़ा थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना द्वारा गहनता से बकरी पालन को साथ लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है


थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना ने बताया कि फुटेज चेक की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


अधिवक्ता की हत्या. फैक्ट्री में मिला शव

बुलंदशहर । खुर्जा क्षेत्र से छह दिन से लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गई। उनका शव एक फैक्ट्री से बरामद हो गया। अधिवक्ता की रुपयों के विवाद में हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के जंगल से लावारिस हालत में मिली, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला।


आईजी ने भी खुर्जा पहुंचकर जानकारी ली थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने खुर्जा निवासी एक व्यापारी की टाइल्स फैक्ट्री में एक स्थान पर खुदाई कराकर अधिवक्ता का शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता का खुर्जा निवासी एक टाइल्स फैक्ट्री के संचालक के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते अधिवक्ता को फैक्ट्री बुलाकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था।


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

भारी मात्रा में असलहे समेत शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध शस्त्र बनाने वाला अपराधी है जो ग्राम सिकन्दरपुर के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाता था जिसपर आयुद्ध अधि0, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजिकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-


*1.* अफजाल पुत्र हसन झोझा निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 02 तमंचे मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 बन्दूक 12 बोर।


*3.* 03 मस्कट 315 बोर।


*4.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।


*5.* 01 अधबना तमंचा।


*6.* 04 तमंचे की बॉडी, 04 नाल व अन्य उपकरण।


गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल उपरोक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-110) अपराधी है।


मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो l




मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में करीब 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदे युवक ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी । पुलिस ने मात्र 8 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया ।देर रात मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में काफी देर तक छानबीन के बाद मासूम बच्ची का शव ईंख के खेत से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के पिता ने आरोपी युवक सुनील उर्फ तोता पुत्र किरणपाल निवासी मुबारिकपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वह बच्ची को बाइक पर बैठा कर जंगल में ईंख के खेत में ले गया था। परिजनों ने कई घंटों तलाश की मगर कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। एतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।


थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में घटना के बाद गांव में रोष है। 


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

दौड़ लगाने गए युवक पर अज्ञात बाइक सवार ने की फायरिंग घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड़ लगा रहे युवक पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। युवक के हाथ में छर्रा लगा है। पुलिस की जांच में मामले संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।गांव हैदरनगर निवासी मोनू शाम के समय मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड लगा रहा था। आरोप है कि बाइक सवार हमलावरों ने उसे रास्ते में रोककर गोली चला दी। वारदात कर हमलावर फरार हो गए। युवक को हाथ में छर्रा लगा है। घायल ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर घटनास्थल का मुआयना किया। एसओ तितावी का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। डाक्टरी में गोली लगना नहीं आया है। घायल ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है। उन्हें थाने पर बुलवा लिया गया है। दोनों पक्षों को थाने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।


हिस्ट्री शीटर की फावडे से हमला कर हत्या

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र में अमरपाल पुत्र मंथन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी मुकुंदपुर की खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फावडे से हमला कर हत्या कर दी गई।  अमरपाल पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उसकी डेडबॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ,पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।बताया गया कि 44 वर्षीय अमरपाल नलकूप पर गया था। वहीं पर उसकी फावड़ों से प्रहार कर हत्या की गई। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।


21 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली नोट बरामद किए हैं। 


थाना तितावी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलीपुर कलां गेट के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र यशपाल नि0 का कसेरवा थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया गया है।


उसके पास 100-100 रुपये के 212 नकली नोट कुल 21,200 रुपये बरामद किए गए। 


 गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर नकली नोटों को बाजार में चलाने का कार्य करता था। अभियुक्त पर हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी संगीन धाराओ में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

 सुनील राठी की तिहाड से धमकी के बाद भाजपा विधायक योगेश धामा की सुरक्षा बढ़ाई


 मेरठ ।  तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी सुनील राठी ने बागपत के विधायक योगेश धामा को धमकी दी। अपराधी बागपत से अपनी मां को जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई।  
पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक योगेश धामा जेल में बंद अपराधी सुनील राठी ने चिट्ठी भेजी है। जिसमें शातिर अपराधी ने पहले यमुना नदी में खनन का विरोध करने पर आपत्ति जताई और फिर भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि अपराधी सुनील राठी बागपत से अपनी मां राजबाला को जिला पंचायत का चुनाव लड़वाना चाहता है। जिसकी वह तैयारी कर रहा है। इससे पहले अपराधी ने अपने शूटरों से हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की गोली मारकर हत्या करा दी। अपराधी सुनील राठी ने बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। जिसके बाद से सुनील राठी बागपत में अपने गैंग को लगातार एक्टिव कर रहा है।  


सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप 


गाजियाबाद।  सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में भर यहां फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना साहिबाबाद थानाक्षेत्र के दशमेष वाटिका के पास की है, जहां पुलिस को एक सूटकेस मिला। इस सूटकेस में महिला की लाश थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई। इसके बाद लाश को सूटकेस में बंद करके यहां फेंक दिया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


शनिवार, 25 जुलाई 2020

सपा नेता की तलाश में पुलिस की दबिश

मुजफ्फरनगर । जानसठ के सपा नेता व सभासद अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से सपा नेता फरार हो गया पुलिस ने सपा नेता के परिजनों से सख्ती से पूछताछ करते हुए अब्दुल्ला क़ुरैशी को तत्काल थाने पर पेश होने की चेतावनी दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता अब्दुल्ला क़ुरैशी पर मेरठ में एक महिला से बलात्कार करने व धमकी देने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज है जिसमे वह काफी समय से पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा है। आज अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने उसके घर पर तगड़ी दबिश दी लेकिन पुलिस के दबिश देते ही अब्दुल्ला क़ुरैशी फरार हो गया, सपा नेता पर मेरठ की महिला से बलात्कार व उसको फोन पर धमकी देने की खबर जानसठ में फैलते ही लोगो मे चर्चाएं शुरू हो गयी। नगर के कुछ सपा नेता व कार्यकर्ता सपा नेता के घर पर दबिश की खबर पर विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन जब उनको पता चला कि अब्दुल्ला क़ुरैशी पर महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार व धमकी देने का मुकदमा दर्ज होने पर मेरठ की पुलिस टीम ने दबिश दी है तो सपा कार्यकर्ता नेता चुपचाप चले गए। मेरठ पुलिस ने अब्दुल्ला कुरैशी के फरार होने पर उसके परिजनों को सख्ती से कहा है कि अब्दुल्ला क़ुरैशी को तुरंत मेरठ पुलिस के समक्ष पेश करे वरना उनकी कुर्की की कार्यवाहीअमल में लायी जाएगी। सपा नेता पर आरोपों से तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है।


चार करोड़ की फिरौती के लिए अपहृत बच्चा मुठभेड़ में मुक्त

गोंडा। जिले से  शुक्रवार को करनैलगंज कस्बे से किडनैप किए गए व्यवसायी के पोते को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता घायल हुए हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सवा सात बजे यह सफलता मिली। एडीजी ला एंड आर्डर और एसटीएफ के एसपी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे।


जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ रात से ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगी थी। सीओ के मुताबिक शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। बच्चे को अभी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा गया है।


शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले गुटखा मसाला  के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पौत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराने व सैनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं ने सैनिटाइजर देने की बात कही और 5 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए कि बच्चे को भेज दीजिए गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में लेकर फरार हो गए।  


शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

आढ़ती के बैंक खाते से हैकर ने ऐसे उड़ा लिए 16 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के सब्जी के आढ़ती को टू जी सिम फोरजी करने का झांसा देकर मोबाइल नंबर से बैंक एकाउंट हैक कर आरोपी ने ने 15.91 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक के मैसेज आने बंद होने के कारण व्यापारी बैंक में पहुंचा तो उसके खाते से पैसा साफ मिला।


शहर के रामलीला टिल्ला निवासी नंदकिशोर सैनी मंडी में सब्जी की आढ़त का काम करता है। नंद किशोर के मोबाइल फोन नंबर पर 11 मई को एक फोन मोबाइल कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह मोबाइल कंपनी से बोल रहा है। आपका मोबाइल फोन टूजी पर है, इसे फोर जी पर करना है। ऐसा नहीं करने पर मोबाइल फोन बंद हो जाएगा। इस नंबर से बैंक खाता अटैच है तो बैंक का नाम बता दें। उसने कंपनी का फोन समझकर बता दिया। तीन-चार दिन बाद मोबाइल नंबर को फोर जी में तब्दील भी करा दिया, लेकिन बैंक के मैसेज आने बंद हो गए। 13 जुलाई को वह जानसठ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में पहुंचे और खाता चैक किया। पता चला कि खाते से 15 लाख 91 हजार 69 रुपये निकाल लिए गए हैं। नंद किशोर ने बताया कि उसके एकाउंट से पैसा निकाला गया है। उसने इस मामले की मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की है। सीएम ऑफिस से जांच साइबर क्राइम के पास पहुंच गई है। साइबर क्राइम ने जांच की तो पता चला कि खाते से तो निकाल लिया गया है, लेकिन एक लाख से ज्यादा रकम होने के कारण बैंक के सर्वर ने पैसा जारी नहीं किया। उनका पैसा बीच में लटक गया है जो पीड़ित पक्ष को 45 दिन की प्रक्रिया के बाद मिल जाएगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।


शराब कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार निवासी 35 वर्षीय शराब कारोबारी मूलचंद की गोली लगने से मौत हो गयी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया , जंहा उसकी मौत हो गई ।


गुरुवार, 23 जुलाई 2020

ढाई लाख से अधिक के गहनों समेत तीन शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । बंद घरों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 2.5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। 


 नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 चोर अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा नई मण्डी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चोरियां की गयी थी, थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर लगभग आधा दर्जन चोरी के अभियोगों का अनावरण किया गया।


 


गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनपर *जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ में चोरी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* 


 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-


*1.* दीपक उर्फ शैंकी पुत्र राजेन्द्र निवासी खेडा मस्तान थाना फुगाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी-काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*2.* मोहित पुत्र नरेन्द्र निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*3.* शंकर पुत्र केशीराम निवासी कच्ची सडक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 11 अंगुठी पीली धातु


*2.* 05 चैन पीली धातु


*3.* 01 जोडी टोप्स पीली धातु


*4.* 01 जोडी बाली पीली धातु


*5.* 13 सिक्के सफेद धातु


*6.* 04 जोडी पाजेब सफेद धातु


*7.* 04 बर्तन सफेद धातु


*8.* 01 आधार कार्ड


*9.* 01 स्कूटी नं- UP 12 AN 5390 


घटना कारित करने का तरीका यह था कि वेगिरफ्तार अभियुक्तगण दिन के समय में बरामद स्कूटी से बंद घरों की रैकी करते थे तथा रात्रि के समय ताला तोड कर नकदी व आभूषण की चोरी करते थे।  


 


मुठभेड़ में लव जेहाद का आरोपी घायल, गिरफ्तार

https://youtu.be/3jShiqMFCxg


मेरठ l लव -जिहाद में मां-बेटी की हत्या के आरोपी शमशाद पुलिस टीम से मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हो गया l


नूरनगर मोड़ पर हुई मुठभेड़ में शमशाद को  4 गोलियां लगी हैं l कल से फरार शमशाद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था l घायल शमशाद को अस्पताल में  भर्ती  किया 


l आरोपी के पास से पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ खरखौदा और परतापुर थाने में मुकदमें पंजीकृत हैंl



प्रिया, उसकी बेटी की शमशाद ने हत्या के बाद घर मे दोनों की लाशें दबाई थीl


बुधवार, 22 जुलाई 2020

लव जेहाद की कहानी एसे पहुंची खौफनाक अंजाम तक


मेरठ । लव जेहाद की कहानी एसे खौफनाक अंजाम तक पहुंचेगी इसका अंदाजा कभी प्रिया को नहीं रहा होगा। मां बेटी की हत्या के मामले में एक ऑडियो वायरल होने के बाद परतापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया है।  परतापुर थानाक्षे़त्र के भूड़बराल में बिहार निवासी शमशाद ने मोदीनगर निवासी प्रिया को धर्म छिपाकर अपने प्रेमजाल में फंसा और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली। इस बीच जब प्रिया को हकीकत मालूम चली तो शमशाद ने मां और बेटी को बेरहमी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, उसने शवों को अपने घर के ही बेडरूम में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस बीच मृतका की सहेली चंचल ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वही महिला और परतापुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के बीच इस मामले को लेकर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो गया। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम भूपेंद्र सिंह महिला को धमकाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं।



 दरअसल, प्रिया और उसकी बेटी से बातचीत नहीं होने पर सहेली चंचल ने पुलिस से संपर्क किया था। उसने पुलिस को आरोपी शमशाद पर कार्रवाई करने की बात कहीं लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।  पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शमशाद ने पहले नाम बदलकर प्रिया नाम की महिला से दोस्ती की। फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला से शादी कर ली। शमशाद ने पुलिस पूछताछ में महिला और उसकी बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया है। आरोपी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं।  परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव निवासी शमशाद ने पहले मां-बेटी की हत्या की। फिर इसके बाद दोनों के शवों को अपने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वहीं 115 दिन बाद मां बेटी के कंकाल बरामद हुए हैं।  28 मार्च 2020 को शमशाद और प्रिया के बीच मारपीट हो गई। जिसमें आरोपी शमशाद ने पहले प्रिया और फिर उसकी बेटी कशिश की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसमें शमशाद की पहली पत्नी अफसाना का भाई भी शामिल था। जीजा और साले ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने परतापुर थाने में प्रिया की सहेली चंचल निवासी मोदीनगर पर प्रिया को गायब करने का आरोप लगा दिया।  शमशाद नाम का आरोपी  युवक तकरीबन चार साल से इस महिला को अपने साथ रखे हुए था। चार साल तक महिला और उसकी बेटी को ये पता ही नहीं था कि उसका असली नाम शमशाद है. जब महिला को पता चला तो बताया जाता है कि बीती 28 मार्च को ही आरोपी ने दोनों को मार डाला और लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक टीम बिहार भी रवाना कर दी गई है। क्योंकि मुख्य आरोपी शमशाद बिहार का रहने वाला है। मेरठ पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मुख्य आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल ये कि अगर वक्त रहते पुलिस चेत जाती और इस गंभीर मामले को हल्के में न लेती तो शायद मां-बेटी आज ज़िन्दा होते। 



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...