गुरुवार, 30 जुलाई 2020

दौड़ लगाने गए युवक पर अज्ञात बाइक सवार ने की फायरिंग घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड़ लगा रहे युवक पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। युवक के हाथ में छर्रा लगा है। पुलिस की जांच में मामले संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।गांव हैदरनगर निवासी मोनू शाम के समय मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड लगा रहा था। आरोप है कि बाइक सवार हमलावरों ने उसे रास्ते में रोककर गोली चला दी। वारदात कर हमलावर फरार हो गए। युवक को हाथ में छर्रा लगा है। घायल ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर घटनास्थल का मुआयना किया। एसओ तितावी का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। डाक्टरी में गोली लगना नहीं आया है। घायल ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है। उन्हें थाने पर बुलवा लिया गया है। दोनों पक्षों को थाने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...