बुधवार, 22 जुलाई 2020

लव जेहाद की कहानी एसे पहुंची खौफनाक अंजाम तक


मेरठ । लव जेहाद की कहानी एसे खौफनाक अंजाम तक पहुंचेगी इसका अंदाजा कभी प्रिया को नहीं रहा होगा। मां बेटी की हत्या के मामले में एक ऑडियो वायरल होने के बाद परतापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया है।  परतापुर थानाक्षे़त्र के भूड़बराल में बिहार निवासी शमशाद ने मोदीनगर निवासी प्रिया को धर्म छिपाकर अपने प्रेमजाल में फंसा और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली। इस बीच जब प्रिया को हकीकत मालूम चली तो शमशाद ने मां और बेटी को बेरहमी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, उसने शवों को अपने घर के ही बेडरूम में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस बीच मृतका की सहेली चंचल ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वही महिला और परतापुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के बीच इस मामले को लेकर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो गया। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम भूपेंद्र सिंह महिला को धमकाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं।



 दरअसल, प्रिया और उसकी बेटी से बातचीत नहीं होने पर सहेली चंचल ने पुलिस से संपर्क किया था। उसने पुलिस को आरोपी शमशाद पर कार्रवाई करने की बात कहीं लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।  पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शमशाद ने पहले नाम बदलकर प्रिया नाम की महिला से दोस्ती की। फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला से शादी कर ली। शमशाद ने पुलिस पूछताछ में महिला और उसकी बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया है। आरोपी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं।  परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव निवासी शमशाद ने पहले मां-बेटी की हत्या की। फिर इसके बाद दोनों के शवों को अपने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वहीं 115 दिन बाद मां बेटी के कंकाल बरामद हुए हैं।  28 मार्च 2020 को शमशाद और प्रिया के बीच मारपीट हो गई। जिसमें आरोपी शमशाद ने पहले प्रिया और फिर उसकी बेटी कशिश की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसमें शमशाद की पहली पत्नी अफसाना का भाई भी शामिल था। जीजा और साले ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने परतापुर थाने में प्रिया की सहेली चंचल निवासी मोदीनगर पर प्रिया को गायब करने का आरोप लगा दिया।  शमशाद नाम का आरोपी  युवक तकरीबन चार साल से इस महिला को अपने साथ रखे हुए था। चार साल तक महिला और उसकी बेटी को ये पता ही नहीं था कि उसका असली नाम शमशाद है. जब महिला को पता चला तो बताया जाता है कि बीती 28 मार्च को ही आरोपी ने दोनों को मार डाला और लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक टीम बिहार भी रवाना कर दी गई है। क्योंकि मुख्य आरोपी शमशाद बिहार का रहने वाला है। मेरठ पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मुख्य आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल ये कि अगर वक्त रहते पुलिस चेत जाती और इस गंभीर मामले को हल्के में न लेती तो शायद मां-बेटी आज ज़िन्दा होते। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...