मुजफ्फरनगर । बंद घरों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 2.5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं।
नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 चोर अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा नई मण्डी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चोरियां की गयी थी, थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर लगभग आधा दर्जन चोरी के अभियोगों का अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनपर *जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ में चोरी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।*
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
*1.* दीपक उर्फ शैंकी पुत्र राजेन्द्र निवासी खेडा मस्तान थाना फुगाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी-काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* मोहित पुत्र नरेन्द्र निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
*3.* शंकर पुत्र केशीराम निवासी कच्ची सडक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 11 अंगुठी पीली धातु
*2.* 05 चैन पीली धातु
*3.* 01 जोडी टोप्स पीली धातु
*4.* 01 जोडी बाली पीली धातु
*5.* 13 सिक्के सफेद धातु
*6.* 04 जोडी पाजेब सफेद धातु
*7.* 04 बर्तन सफेद धातु
*8.* 01 आधार कार्ड
*9.* 01 स्कूटी नं- UP 12 AN 5390
घटना कारित करने का तरीका यह था कि वेगिरफ्तार अभियुक्तगण दिन के समय में बरामद स्कूटी से बंद घरों की रैकी करते थे तथा रात्रि के समय ताला तोड कर नकदी व आभूषण की चोरी करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें