गुरुवार, 23 जुलाई 2020

मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने मनाई हरियाली तीज


मुजफ्फरनगर। Mother's Pride Play School Muzaffarnagar मैं आज हरियाली तीज मोहत्सव मनाया गया। सभी बच्चो ने अपनी अपनी माताओ के साथ मिल कर हरियाली तीज मनायी और इसके महत्व को जाना । सभी शिक्षिकाओं ने माताओ के साथ ऑनलाइन गेम्स खेले जैसे तंबोला, वर्ड अंताक्षरी आदि , डांस किया, कुछ बच्चो ने अपनी माताओ के हाथों पर मेहंदी लगायी। साथ ही साथ कुछ बच्चो ने अपनी माताओ के साथ झूला झूल कर खूब आनंद उठाया। सभी बच्चो, माताओ और शिक्षिकाओं ने हारे व लाल रंग के ड्रेसस पहने और खूब एन्जॉय किया। कोरोना संकट के चलते सभी बच्चो ने हरियाली तीज का त्योहार अपने घरो मैं ही मनाया और ऑनलाइन क्लास के दौरान सभी ने एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाये दी ।इस शुभ अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी माताओ ,शिक्षिकाओं और सभी बच्चो को हरियाली तीज की शुभकामनाये दी।और सभी बच्चो के कार्य को खूब प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...