गुरुवार, 30 जुलाई 2020

हिस्ट्री शीटर की फावडे से हमला कर हत्या

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र में अमरपाल पुत्र मंथन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी मुकुंदपुर की खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फावडे से हमला कर हत्या कर दी गई।  अमरपाल पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उसकी डेडबॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ,पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।बताया गया कि 44 वर्षीय अमरपाल नलकूप पर गया था। वहीं पर उसकी फावड़ों से प्रहार कर हत्या की गई। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...