गुरुवार, 30 जुलाई 2020

जिले में पाँच अगस्त तक होंगे स्कूलों में एडमिशन

मुजफ्फरनगर। जनपद के राजकीय/सहायता प्राप्त/वित्त विहीन/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से किए गए आदेश में 5 अगस्त से पूर्व प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में प्रवेश प्रकिया दिनांक 6.07.2020 से प्रारम्भ हो रहीं है तथा दिनांक 05.08.2020 को समाप्त हो जायेगी। आपने सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रकिया पूर्ण कर ली होगी। यदि अभी प्रवेश प्रकिया चल रही है तो उसे तत्काल पूर्ण कर लें। आदेश में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यदि विद्यालय में अभी तक प्रवेश चल रहे है तो उन्हें तत्काल पूर्ण कर लें। दिनांक 05.08.2020 के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं लिया जायेगा। विद्यालय में प्रवेश का अधिकार प्रधानाचार्य का है। यदि आपके विद्यालय में प्रवेश संबधी कोई शिकायत अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त होती है तो उसका उत्तरदायित्व विद्यालय प्रधानाचार्य का होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...