गुरुवार, 30 जुलाई 2020

रविवार को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति

गाजियाबाद । रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद और नोएडा में कंटेनमेंट जोन  के बाहर की सभी मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी। खरीदारी के लिए आने वाले लोगों और दुकानदारों को मास्क लगाना होगा। दुकानों पर भीड़ न लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। 


प्रत्येक शनिवार और रविवार को दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहती है। इन दोनों दिन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। दुकान और बाजार को सेनेटाइजेशन किया जाता है। रविवार को रक्षाबंधन हैं। बाजार बंद होने से लोग राखी और मिठाई नहीं खरीद पाते। ऐसे में गाजियाबाद के व्यापारी जिलाधिकारी से रविवार के दिन भी मिठाई और राखी की दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे थे। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय बताया कि जनपद वासियों का आह्वान करते हुए रक्षाबंधन पर रविवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर मिठाइयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...