टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर | चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में रविवार की रात्रि बदमाशो ने बालाजी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर दानपेटी से हजारों रुपये की नकदी पीतल का घण्टाल बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया प्रातः जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर गए तो चोरी का पता चला चोरी की घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया मौके पर पहुंची पी आर वी ने घटना की जांच की पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में बदमाशो ने बालाजी मंदिर में वहा खड़े हेण्डपम्प की हत्थी निकालकर उससे मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र का कुंडा फाड़ा और उसमें रखी हजारो की नकदी चोरी कर ली वही मंदिर में लटका पीतल का घण्टाल भी चोरी कर लिया और मंदिर में रखी बैटरी व अन्य कीमती सामान भी चोर चोरी कर ले गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें