सोमवार, 3 अगस्त 2020

वाहन पार्किंग ठेकेदार को दबगों ने धमकाया, एसएसपी को देंगे तहरीर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नई मंडी के जानसठ पुल के नीचे नगर पालिका के वाहन पार्किंग के ठेके को कुछ दबंग लोग बंद कराने का प्रयास कर रहे है। मामला पालिकाध्यक्ष के संज्ञान में आया तो उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार की सहायता करने के निर्देश दिए है। वहीं इस मामले में दंबग लोगों के खिलाफ एसएसपी को तहरीर देने के भी निर्देश दिए है। नगर पालिका ने सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए शहर में कुछ वाहन पार्किंग के ठेकों की नीलामी की है। जिसमें से जानसठ पुल के नीचे भी वाहन पार्किंग का ठेका छोडा गया है। स्थानीय कुछ दबंग लोग इस ठेकों को बंद कराने का प्रयास कर रहे है। जिस कारण उक्त लोग ठेकेदार को परेशान कर रहे है। पार्किंग में गाडी खडी करने के बाद शुल्क नहीं दे रहे है। वहीं अन्य लोगों को भी पैसे देने से रोक रहे है। ठेकेदार ने इन लोगों से परेशान होकर मामले की जानकारी पालिकाध्यक्ष को दी है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार की सहायता करने के निर्देश दिए है। वहीं उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को तहरीर देने के निर्देश दिए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...