सोमवार, 3 अगस्त 2020

101 मन्दिरों व घर परिवारों में कुल इक्कीस हजार दीप जलाये जायेगें

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर | भारत रक्षा मंच लक्ष्मीनगर इकाई की सोमवार को महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन सिंघल व संचालन जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने किया। बैठक में प्रान्त द्वारा निर्धारित कार्यकर्मों की अन्तिम रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में कार्यकताओं को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी। सभी को श्रीरामभक्त का सुन्दर सम्मान पत्र भी दिया जायेगा। जिला अध्यक्ष पवन सिंघल ने बताया कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर निर्माण भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भारत रक्षा मंच द्वारा नगर में 101 मन्दिरों व घर परिवारों में कुल इक्कीस हजार दीप जलाये जायेगें। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर के नेतृत्व में मेरठ प्रान्त के साथ-साथ प्रत्येक प्रान्त में आयोजन किये जा रहे हैं । जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने बताया कि नगर के इस आयोजन में जनपद की अनेक समाजसेवी संस्थायें भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में पूजा अर्चना का कार्यक्रम करेगें। पांच अगस्त को सायं एक विशेष आरती का सामूहिक कार्यकम भी वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा किया जायेगा । इस दौरान राजेश शर्मा, विरेन्द्र शास्त्री, राहुल शर्मा, अक्षय कुमार, नीशू कालियान, हर्ष गोयल, रोशन लाल छत्रालिया, रजनीश अग्रवाल, शुभम कुटबा, विशाल लोधी, नमन तेजीयान, अक्षय वर्मा, तरूण भटनागर, मनीष वाल्मिकी, विराट चौधरी, कपिल कुमार, उज्ज्वल कुमार व अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे। --अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा करेगी सामूहिक हनुमान चालिसा पाठमुजफ्फरनगर। अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा के जिलाध्यख अक्षय शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में मार्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम पर संगठन की ओर से प्रात: दस बजे से हनुमान चालिसा का सामूहिक पाठ सरस्वती शिशु मंदिर साकेत कालोनी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को दिन में 12:15 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। उसी शुभ मूर्हुत को साक्षी मानकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरोहित राममिलन दूबे मंत्रोच्चार से कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, विनोद शर्मा, सभासद कुलदीप वशिष्ठ, नामित सभासद सुरेश चंद शर्मा, ब्राहमण महासभा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे। व्यवस्था में युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरूण राज शर्मा, मनीषदेव वत्स, पुरोहित कमल दूबे, विकास मुद्गल, राकेश वत्स, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, दुर्गेश कौशिक, नरेंद्र पांचाल, राकेश शर्मा व प्रमोद शर्मा व्यवस्था में रहेंगे। जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि पूरा कार्यक्रम कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस से संपन्न होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...