सोमवार, 3 अगस्त 2020

जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 94 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन 12 मरीजों में 10 लोग रैपिड टेस्ट के जरिए, जबकि दो लोग ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें खतौली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी एक, खतौली कस्बे के मोहल्ला दयालपुरम निवासी एक व्यक्ति, कस्बा शाहपुर निवासी एक व्यक्ति, शहर की सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति तथा शहर की अंबा विहार कॉलोनी से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल के 6 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 25 ओर कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 188 रह गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक टोटल कुल 665 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...