टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l रक्षाबंधन के मद्देनजर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में आज चेकिंग अभियान सघनता के साथ चला गया l शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी शामली बस स्टैंड पुलिस चौकी, शिव चौक,
मीनाक्षी चौक वाला चौक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बच्चन सिंह चौराहा महावीर चौक, प्रकाश चौक वहेलना चौक इसी के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र में अलमासपुर चौक, विश्वकर्मा चौक, द्वारिका पुरी, गांधी कॉलोनी
सहित पूरे जिले में सघनता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया बिना मास्क व बिना हैलमेट के लोगों के चालान काटे गए lएसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सिटी हरीश भदोरिया समेत सभी पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए।
एसएसपी ने भीड़भाड़ वाले इलाके अहिल्याबाई चौक पर कुछ देर पुलिस के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित कराया तथा पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए कि लोगों से सही व्यवहार करें। इसके अलावा उन्होंने मीनाक्षी चौक शिव चौक व नगर के अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर से बाहर की ओर जाने वाले तथा शहर में बाहर से अंदर की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग भी कराई गई। संदिग्ध सामान की बम डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा गहनता से एंटी सबोटाज चेकिंग की गई। एसएसपी अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बाजारों में तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर डियूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह लोगों से लगातार सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें