टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। बिहार कैडर की आइएएस पत्नी पर पति ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। गला दबाते हुए जाने से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित पति गुरुग्राम के रीजनल लेबर कमिश्नर राजीव नयन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नई मंडी कोतवाली निवासी व वशिष्ठ हॉस्पिटल के निदेशक डा. वागीश चंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार कैडर की आइएएस हैँ और वर्तमान में पटना में संयुक्त सचिव पथ निर्माण विभाग हैं। शैलजा सहरसा जिले की डीएम भी रह चुकी हैं। वह 2013 कैडर की आइएएस हैं और उसी साल उनकी शादी क्लास वन अफसर दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी राजीव नयन के साथ हुई थी। इनकी चार साल की बेटी है। पति-पत्नी में तीन साल से विवाद चल रहा है। शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से अवैध संबंध हैं। तीन दिन पूर्व शैलजा पिता के घर मुजफ्फरनगर आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें