रविवार, 2 अगस्त 2020

मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने बनाई सुंदर राखियाँ

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ।


इसमें सभी बहनों ने अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर मंगलकामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प दोहराया।स्कूल की डिरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। ।सभी बच्चो ने ऑनलाइन वलास के दौरान शिक्षिकाओ की मदद से सुन्दर- सुन्दर राखियां बनायीं और फिर वही राखी उन्हीने अपने भाईयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों में राखी बांधकर मंगलकामना की।राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों को मिठाई भी खिलाई तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उनको आकर्षक उपहार भेंट किए।अपने भाईयों से उपहार पाकर बहनें खुशी से चहक रही थीं।इस दिन उनकी माताओ व शिक्षिकाओ की मदद से नन्हे-मुन्हे बच्चो ने रक्षाबंधन के महत्व को जाना के यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाता है।स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने इस कार्यकम मे अपना सहयोग दिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...