शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

आर्थिक वर्षफल 2022: ये राशियां होंगी मालामाल


नये साल 2022 में  कई राशियों के लिए शुभ संकेत हैं. इस साल शुक्र कुल 15 बार राशि बदलेंगे और इसकी शुरुआत 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश से होगी. इसके बाद शुक्र पूरे साल क्रमबद्ध रूप से निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते रहेंगे. ज्योतिषविदों के मुताबिक मेष, वृष, धनु और मकर राशि के जातक 2022 में शुक्र की कृपा से मालामाल होंगे.


मेष

मेष राशि- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. सम्पत्ति लाभ के योग भी हैं. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ मिल सकता है. कर्जों से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के लिए बृहस्पति के मंत्र का जप करें.


वृषभ

वृष राशि- धन का आगमन निरंतर बना रहेगा. वर्ष मध्य के बाद संपत्ति लाभ के भी योग हैं. अपने खर्चों और कर्ज देने पर ध्यान देना होगा. धन की उत्तम स्थिति के लिए शिव जी के मंत्र का जप करें. 


मिथुन

मिथुन राशि- धन की स्थिति मध्यम रहेगी. जीवन की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. धन के निवेश और संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से दान करते रहें 


कर्क

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. इस वर्ष संपत्ति लाभ के योग हैं. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. उत्तम धन लाभ के लिए शनि के मंत्र का जप करें.


सिंह

सिंह राशि- शुरुआत में धन को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. धीरे धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का निर्माण या क्रय कर सकते हैं. धन की अच्छी स्थिति के लिए नियमित शनि मंत्र का जप करें


कन्या

इस वर्ष धन की स्थिति में सुधार तो होगा. परन्तु खर्चे की समस्या आपको परेशान करेंगी. जुए, सट्टे या लॉटरी से बचाव करें. धन लाभ के लिए शिव जी की लाभकारी होगी.


तुला

धन को लेकर आरम्भ में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी. पर आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. संपत्ति के खरीदने बेचने में सावधानी रखें. धन की स्थिति ठीक रखने के लिए बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें.


वृश्चिक

नियमित धनागमन बना रहेगा. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. इस वर्ष दिखावे में धन की बर्बादी न करें. धन की अच्छी स्थिति के लिए शनि मंत्र का जप करें.


धनु

करियर में धन की बढ़ोत्तरी होगी. संपत्ति लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. कर्ज चुकाने और धन के मैनेजमेंट पर ध्यान दें. धन लाभ के लिए नियमित शिव जी के मंत्र का जप करें.


मकर

नौकरी और कारोबार, दोनों में उन्नति करेंगे. संपत्ति विक्रय और क्रय करने के योग बनते हैं. पुराने कर्ज चुकाने में और बचत का ध्यान रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से पीली वस्तुओं का दान करें.


कुंभ

धन की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. धन बहुत आएगा, खर्चे भी बढ़ेंगे. इस वर्ष धन की प्लानिंग करके ही काम करें. धन लाभ के लिए शनि मंत्र का जप करें.


मीन

आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. परन्तु धन की आवश्यकतायें पूरी होती रहेंगी. इस वर्ष धन की बचत पर विशेष ध्यान दें. धन लाभ के लिए शनिवार को कुत्तों को रोटी या बिस्किट खिलाने से लाभ होगा।.

नये साल में शनि के प्रभाव से मुक्त होकर मौज करेंगी ये राशियां


नए साल में कई राशियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही शनि अपनी राशि बदलेंगे. ये ग्रह 29 अप्रैल 2022 में अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिष के हिसाब से इस राशि में शनि का गोचर 30 सालों बाद होने जा रहा है. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी तो कर्क और वृश्चिक वालों पर ये शुरू हो जाएगी. जानिए शनि के गोचर से किन राशि वालों की किस्मत चमकने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

मेष राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर करने का आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों के लिए भी ये गोचर शानदार साबित होगा. नए साल में आपके ऊपर न तो शनि साढ़े साती रहेगी और न ही शनि ढैय्या. शनि के प्रभाव से आप करियर में अच्छी तरक्की कर सकेंगे.

वृषभ राशि: इस राशि वालों को भी शनि के गोचर से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. नए साल में आप पर शनि की दशा नहीं रहेगी. 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. इस दौरान आपके कई सपने पूरे होंगे. विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना भी पूरा हो सकता है. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं.

सिंह राशि: नए साल में आपके ऊपर शनि का साया नहीं रहेगा. बल्कि शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. नई नौकरी के भी ऑफर आ सकते हैं. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी ये शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. निवेश की योजना बन सकती है.

धनु राशि: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. पिछले समय में किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन या मकान सुख प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. इस साल आप अच्छी कमाई करने में सफल रहेंगे.

कपड़ा व्यापारियों के गुस्से से डरी सरकार

 


नई दिल्ली। दिल्ली और सूरत सहित देश के प्रमुख कपड़ा बाजार के व्यापारियों की नाराजगी और आक्रोश आखिरकार काम कर ही गया। व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने नरम रवैया अपनाते हुए कपड़ों पर एक जनवरी से लागू नई जीएसटी दर को वापस लेने का निर्णय लिया है।जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को अपनी बैठक में फैसला किया कि कपड़ा कारोबार पर जीएसटी दर में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की प्रस्तावित बढ़ोतरी को लागू नहीं किया जायेगा। इसको रोक दिया गया है। इससे कपड़ा कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है।

बता दें कि जीएसटी काउंसलिंग की मीटिंग में कपड़ा कारोबार पर वर्तमान में लागू 5 प्रतिशत जीएसटी को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने और इसको एक जनवरी से लागू करने का प्रस्ताव किया गया था। इसके बाद से ही देशभर में कपड़ा कारोबारियों के द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन और बाजार बन्द किये जा रहे थे। इसी विरोध को देखते हुए सरकार ने जीएसटी दर में इस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बजट पूर्व बैठक में गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने कहा कि वे जीएसटी दर में वृद्धि के पक्ष में नहीं हैं, जो 1 जनवरी, 2022 से लागू होने वाली थी। 

केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री को निष्कासित किया


मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से महामंत्री संजय गुप्ता को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया। 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की संस्थापक सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की आवश्यक मीटिंग पूर्व सूचना के आधार पर संगठन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  सुभाष चौहान व संचालन महामंत्री संजय गुप्ता की लंबी अनुपस्थिति के कारण नियमानुसार उप मंत्री दिव्य प्रताप सोलंकी द्वारा किया गया ।

बैठक में महामंत्री संजय गुप्ता की अनुपस्थिति व निष्क्रियता एवं संगठन विरोधी गतिविधियों पर विचार किया गया ।जिसमें पर्याप्त विचार विमर्श के पश्चात उपस्थित सभी संस्थापक सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित  सदस्यों  की सर्व सम्मति के पश्चात यह प्रस्ताव पारित किया गया की संस्था महामंत्री  संजय गुप्ता पिछली लगातार चार बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं व संस्था के विपरीत हानिकारक कार्यों में सन लिप्त है ।जिस कारण संस्था की छवि धूमिल हो रही है और संगठन के कार्य संचालन में भी व्यवधान आ रहा है। जिस कारण सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव पास किया जाता है कि महामंत्री संजय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता एवं उनके महामंत्री पद से पद मुक्त किया जाता है एवं उनकी सदस्यता संस्था से समाप्त की जाती है और उनके स्थान पर संस्था संविधान के अनुसार उपमंत्री श्री दिव्या प्रताप सोलंकी को संस्था महामंत्री  पद के सभी दायित्व एवं समस्त कार्यवाही सहित संस्था के द्वारा तथा संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए अधिकृत होंगे । व आज  से संविधान अनुसार उप मंत्री श्री दिव्य प्रताप सोलंकी को महामंत्री के समस्त दायित्व सौंपी जाती हैं।

कृत कार्यवाही की लिखित सूचना ओसीडी यूपी रजिस्ट्रार सहारनपुर को भेजी दी गई है। निम्नलिखित संस्थापक सदस्य एवं  विशेष आमंत्रित सदस्य गण उपस्थित रहे। उपस्थित रहने वालों में प्रमोद मित्तल, डॉ रुकमकेश गुप्ता, सतीश तायल, मुकेश सोम, नरेंद्र सैनी,  सुरेंद्र गर्ग ,मनोज गर्ग, कुलदीप शर्मा, सुबोध कुमार जैन, मयंक बंसल, पंकज तनेजा, अभिषेक वालिया, अरुण प्रताप सिंह,संदीप चौहान, सचिन त्यागी,मुकेश शर्मा, राजीव चौधरी इत्यादि दवा व्यापारी शामिल रहे।

स्मार्टफोन पाकर खुश हुई आशाएं


मुज़फ्फरनगर । पंचायत अध्यक्ष द्वारा आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्टफोन पाकर आशाएं खुश नजर आईं। 

आज प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा आज मोबाइल फोन वितरण समारोह लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल के द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॅास भवन में नगरीय क्षेत्र की आशाओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त आशााओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करने में मिल का पत्थर साबित होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 2100 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे, जिनमें 2029 ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 71 आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में 667 आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से 71 शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किये गये है, शीघ्र ही जनपद की समस्त आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, जस्सी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया।

प्रणव स्वरूप का ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार


 मुजफ्फरनगर । प्रमुख उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र युवा पुत्र प्रणव स्वरूप का नम आंखों के साथ भोपा रोड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी हादसे के दौरान दुःखद मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

शहर के बड़े युवा उद्योगपति प्रणव स्वरूप के ऊपर बीम गिरने से हादसे में उनका निधन हो गया था। कमल सिनेमा में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें प्रणव हो गए थे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कमल सिनेमा परिसर में निर्माण कार्य को देखने के लिए प्रणव स्वरूप वहां गए थे। हादसे की सूचना पूरे मुजफ्फरनगर में फैल गई एवं हजारों की संख्या में लोग भोपा रोड स्थित उनके आवास राजभवन में पहुंचे। उन्होंने प्रमुख उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप एवं अनिल स्वरूप जी और उनके परिवार को सांत्वना दी। पूरे शहर में दुख और मातम का माहौल देखने को मिला। जिसने भी इस हादसे की बात सुनी उसे विश्वास नहीं हुआ। अंतिम संस्कार में जुटी भीड़ से भोपा रोड जाम हो गया

उनके अंतिम संस्कार के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, डॉ पंकज जैन, कुंवर देवराज पवार, सपा के नेता गौरव स्वरूप, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सौरव स्वरूप उर्फ बंटी, विपुल भटनागर, अनिल लोहिया, अमित चौधरी, मीडिया अध्यक्ष रविंद्र चौधरी,राहुल गोयल, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल डॉ मुकेश जैन, सुमित रोहल कुशपुरी, टी आर न्यूज इंडिया के अभिषेक वालिया सहित शहर एवँ समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ईंट निर्माता समिति ने जीएसटी कम करने की मांग को लेकर दिया धरना

 



मुजफ्फरनगर । भारत सरकार पर जनविरोधी नीतियों के आरोप लगाते हुए विरोध में मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति ने संरक्षक लेखराज सिंह अध्यक्ष राजेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रधानमंत्री के नाम GST को कम करने का ज्ञापन दिया अब से पहले GST 5% था जो 17 सितंबर 2021 में हुई GST कोंसिल की बैठक में 12% कर दिया है जिसका भार पुरे देश के आम जनता पर पड़ेगा

भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक में सरकार का गुणगान

 


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आवास पर हुई अनुसूचित मोर्चे की बैठक में समाज के लोगों ने भाजपा को वोट देने का निर्णय लिया।

भाजपा हाईकमान के निर्देश पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बूथ स्तर पर जोरों से किया जा रहा है। हाल ही में जन विश्वास यात्रा ने जनता को यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में नगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर क्षेत्र के अनुसूचित समाज की एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के गरीब, वंचित, शोषित समाज के उत्थान के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि आवास, राशन, बिजली-पानी आदि सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्धन नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मंत्री कपिल देव ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश की तस्वीर को बदल दिया है। प्रदेश में कानून का राज है। गुंडा माफिया जेल भेजे जा चुके हैं या फिर प्रदेश छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में प्रदेश की बेरोजगारी की दर घटी है। प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने बहुत काम किया है। कपिल देव ने बताया कि विकास कार्यों की बदौलत एक बार फिर से प्रदेश में योगी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। बड़े भूमाफियों को जेल के पीछे भेजा गया है।

बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने किसी के बहकावे में ना आने और एकजुट होकर भाजपा को वोट देने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ललित कमलनगर, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सुनीता मलिक, अमित गौतम, हरिओम, अश्वनी कुमार, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मित्रसैन, समरपाल, अशोक प्रधान सहावली, बीबीपुर प्रधान राजेश कुमार, रिटायर्ड तहसीलदार सौराज सिंह, धर्मेंद्र, सुशील, विपुल, आनंद कुमार, अतुल, जयसिंह पूर्व प्रधान, मंजू पुंडीर, रमेश, रामेश्वर, धीर सिंह सैनी, राष्ट्रपति गौतम, मुकेश पाल आदि उपस्थित रहे।

बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

 


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल में भी रेलवे कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। ये नियम 1 जनवरी से लागू होंगे।अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की की इजाजत दे दी है। अब यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अगले महीने से अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। उत्तर रेलवे ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की थी।

कोरोना की पहली लहर के बाद रेलवे ने भीड़ को रोकने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान आपको कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर


मुजफ्फरनगर। दो जनवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन को लेकर खेड़ी राघडान के समीप हेलीपैड पर शुक्रवार को वायु सेना के एक हेलीकाप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। मोदी के हेलीकाप्टर स्थल को निगरानी में ले लिया गया है। यहां सुरक्षा में तैनात होने वाली फोर्स से ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया। डाग स्क्वाड, बम निरोध दस्ता, एंटी माइंड डिटेक्शन यूनिट ने हेलीपैड का चप्पा-चप्पा खंगाला। गंग नहर पटरी और हेलीपैड स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। मेरठ में भी प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो जनवरी को सरधना के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करने के लिए आ रहे है। इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है। मंच का निरीक्षण करने के साथ से पहले एसपीजी ने हैलीपेड कहां बनाया जा रहा है इस पर चर्चा की। उसके बाद डी गैलरी का पूरा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को एसपीजी की टीम सभा स्थल पर निरीक्षण किया , उसके साथ ही एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी , आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी और एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ मीटिंग की गयी , प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने दो दिन से मेरठ में डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा के सभी इंतजाम देखे जा रहे है। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे जोन के पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एक दिन पहले रात्रि विश्राम करेंगी, जिसको लेकर सुरक्षा और सख्त की जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभा स्थल पर मेरठ जोन से पुलिसकर्मी और पीएसी तथा आरएएफ के जवान मांगे गए है। एसपी यातायात को नोडल अफसर बनाया है, जो ड्यूटी चार्ज तैयार करेंगे।

करोडपति कबाड़ी की तीस करोड़ की संपत्ति जब्त

 


मेरठ। सोती गंज के कुख्यात करोड़पति कबाड़ी हाजी गल्ला की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया। हाजी गल्ला ने ये कोठी सेना की भूमि पर बनाई थी। लूट और चोरी के वाहनों के कटान के आरोप में जेल में बंद हाजी गल्ला ने कैंट में वेस्ट एंड रोड पर रक्षा संपदा विभाग के करीब 30 करोड़ रुपये कीमत के बंगला नंबर 235 पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर गोदाम खड़ा कर रखा था। इस गोदाम में भी लूट और चोरी के वाहन काटे जाते थे। रक्षा संपदा अधिकारी ने सदर थाने में गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी को आधार बनाते हुए आज एएसपी कैंट सूरज राय ने कई थानों की पुलिस के साथ कैंट स्थित इस बंगले को कुर्क कर दिया।

एएसपी ने बताया कि यह बंगला कैंट बोर्ड की संपत्ति है। चूंकि सील करने की कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से हुई है। इसलिए इस पर कैंट बोर्ड और सीओ कैंट का कब्जा रहेगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कुल कीमत लगभग 30 करोड रुपये बताई जा रही है। यह रक्षा मंत्रालय की जमीन है और इसके एक बड़े हिस्से पर हाजी गल्ला और उसके बेटों ने कब्जा कर रखा है। यह ओल्ड ग्रांट की शर्तों का उल्लंघन है। बंगले को अनुमति के बिना न खरीदा जा सकता है और ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण किया जा सकता है। बंगले को हिस्सों में बांटना भी गैरकाकानूनी है। पुलिस रिपोर्ट में भी हाजी गल्ला और उसके बेटों द्वारा इस बंगले में वाहनों के अवैध कटाने की पुष्टि हुई है।

राजनारायण को पुण्यतिथि पर याद किया


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 सपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि श्री राज नारायण की भूमिका अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में भी अग्रणी रही तथा आजादी के बाद लोकतंत्र में तानाशाही निरंकुशता के खिलाफ भी राज नारायण का संघर्ष देश के लिए मिसाल बना।

 प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अमीर और बड़े राजघराने से राज नारायण ने अपनी हजारों बीघा जमीन गरीब किसानों को दान देकर देश मे सच्चे समाजवादी की मिसाल पेश की थी उन्होंने अपने संघर्ष में 80 बार जेल जाकर देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया। कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई आज भी लड़नी होगी विचार गोष्ठी को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,सपा नेता रामनिवास पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला सचिव प्रधान शाह रजा नकवी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,हरेंद्र पाल आदि ने संबोधित करते हुए राजनारायण को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनको लोकतंत्र का प्रहरी बताया।

विचार गोष्ठी में मुख्यरुप से सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष  राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा नेता आशीष त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, महताब सैफ़ी,वसीम ख़ौकनी,चांदबाली रघुवंशी, चौधरी वीरभान,दिलशाद सिवाया, सागर कश्यप आदि मौजूद रहे।

पीएम के आयोजन के लिए आईजी एसपीजी ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । सरधना ग्राम सलावा  में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व आईजी एसपीजी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर उचित निर्देश दिए गए। 

आईजी एसपीजी आलोक शर्मा द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को ग्राम सलावा विधानसभा क्षेत्र सरधना में मेजर ध्यानचन्द्र राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में जनपद मेरठ एवं मुजफफरनगर के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये‚ जिसके अंतर्गत हेलीपैड तथा हैलीपेैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गो के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गयी। आई जी एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन स्थल पर जाकर जायजा लिया गया, हेलीपैड से आयोजन स्थल तक के मार्ग में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं/लोगो के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की गई। तथा जनपदों से बसों के माध्यम से आने वाले जनमानस की सुरक्षा एंव बसों की पार्किग को सही ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया। आईजी एसपीजी द्वारा रैली स्थल पर निर्मित मुख्य मंच की सुरक्षा से संबंधित जांच पड़ताल की गई। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा सभी अधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों की सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सावधान: 2 जनवरी को दिल्ली देहरादून जाने के लिए चुने यह रास्ता

 


मुजफ्फरनगर ।आगामी 2 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात की एडवाइजरी जारी की गई है। 

जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर से 24 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

कुंवर प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे

 


मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे  भोपा रोड श्मशानघाट पर किया जाएगा। आज सुबह कमल सिनेमा पर दुर्घटना में उनका दुखद निधन हो गया था। 

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरुप की अंतिम यात्रा भोपा रोड स्थित कुंवर निवास से साढ़े चार बजे भोपा रोड श्मशानघाट के लिए रवाना होगी। सुबह करीब दस बजे कमल सिनेमा पर मरम्मत कार्य के दौरान बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर जाने से हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। सूचना मिलते ही तमाम लोग स्तब्ध रह गए। उनकी असमय बड़ी संख्या में लोग संवेदना जताने उनके आवास पर पहुंचे। उनके दुखद निधन पर टीआर न्यूज़ परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है। परिवार को असीम दुख को सहने की परमपिता परमात्मा से शक्ति देने की प्रार्थना करती है।

प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे का निधन


 मुजफ्फरनगर । प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के बेटे का दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरुप के साथ हुई कमल सिनेमा मे दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनकी असमय दुखद निधन पर टीआर न्यूज़ परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है। परिवार को असीम दुख को सहने की परमपिता परमात्मा से शक्ति देने की प्रार्थना करती है।

श्री राम कॉलेज में ऐसे किया 2021 को गुडबॉय



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2021’’ (गुडबॉय 2021-वेलकम 2022) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अनु अग्रवाल (धर्मपत्नी कपिल देव अग्रवाल), ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षो की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र मौ0 जावेद ने ’’दिलबर मेरे कब तक मुझे’ गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद बीजेएमसी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने ’’बोलो हर-हर महादेव’’ गीत पर नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया । पॉलिटैक्निक विभाग के छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुये छठ महापर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वभर में फैली बीमारी कोविड-19 के दौरान कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम पर आधारित माइम नाटक पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता पर आधारित नाटकीय प्रस्तुती दी गई। शिक्षा विभाग के श्रुति एवं दिव्यांशी द्वारा पंजाबी लोक नृत्य ‘भंगडा’ की जोरदार प्रस्तुती दी। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज का नाम रोशन करने वाली कुमारी सारिका वाणिज्य, प्रिया गुप्ता बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी), वन्दना कुमारी बीजेएमसी, कोमल बीवॉक (यौगिक साइंस), विदुषी चौधरी, बीबीए, पारूल एलएलबी, मरीन फातमा बीएससी(होमसाइंस), मेघा बीएड, विशु कुमार, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग), जसबीर सैनी, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग) आदि को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2021 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2022 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंच का संचालन मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी, अर्जुमन फातिमा, अलिम, सबनुर तथा सोनू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

किशोरी से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । भोपा में एक व्यक्ति द्वारा किशोरी के साथ अश्लील हरकत की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार गांव से पलायन कर गया है। 

ज्ञात रहे कि एक माह पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में युवा भाजपा नेता कुणाल वालिया की तहरीर पर 4 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी मौसम उर्फ मोहसिन अली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी मोहसीन को भोपा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया, कि पीड़ित परिवार काफी समय से कस्बे में किराए पर रहता था। इस परिवार के यहां आरोपी का आना जाना था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार ने किराये का मकान खाली कर एक गांव में एक नई बस्ती में दूसरे किराये के मकान में सामान रखा था। इसके बाद यह परिवार ताला लगा वहां से भी चला गया। तभी से पुलिस पीड़ित परिवार का पता लगा रही है। लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना प्रभारी पंकज राय का कहना है कि पीड़ित परिवार का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 31 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 10:39 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

⛅ *योग - शूल शाम 06:01 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:20 से दोपहर 12:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:06*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, त्रयोदशी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*

*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*

👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*

📅 *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*

📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*

📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*

📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*

📅 *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 

📅 *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*

💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *01 जनवरी 2022 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। अपनी मां के लिए कोई अच्छी चीज का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे उन्हें बड़ी खुशी होगी। परिवार में प्रेम बना रहेगा। घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करेंगे और आज साल के अंतिम दिन कुछ ऐसा करना चाहेंगे, जो आपको लंबे समय तक याद रहे। इनकम में मजबूती रहेगी और खर्चों में कमी आएगी, जिससे आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे। आज परिवार वालों का प्यार मिलेगा और निजी जीवन भी खुशी से भरा रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको आत्मविश्वास देगा, जिससे आप कुछ नया काम करेंगे। बिजनेस के लिए दिनमान बेहद अनुकूल रहेगा। आपके काम सफल होंगे। अच्छा बेनिफिट भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि उनके कई काम तो बिना मेहनत से ही बन जाएंगे। पिताजी के सहयोग से कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा और आज कोई जरूरत की चीज खरीद सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने घर के बारे में सोचने की स्थिति में लाएगा। आप घर में चल रही स्थितियों से थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे और उनके बारे में कोई कठिन निर्णय भी ले सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। मन में किसी बात की खुशी भी होगी, जो आपको साहस देगी। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी। इनकम बढ़ने से मन खुश होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज कुछ भावुक रहेंगे और इस भावुकता में आकर कोई निर्णय लेने से बचें। दांपत्य जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी का समर्पण और उनका प्यार आपको समझ में आएगा, जिससे आप उनके प्रति और अच्छी भावना रखेंगे। घर में सुख और शांति रहेगी। प्रेम जीवन खुशी से भरा रहेगा। आपका प्रिय भी आपके लिए कुछ कर सकता है। बिजनेस में सफलता मिलेगी और नौकरी करने वालों के लिए दिनमान अच्छा रहने वाला है, उन्हें मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। इनकम बढ़िया रहेगी और आज आप किसी लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन मान थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ाएगा। खर्च में अधिकता रहेगी। इनकम उसके मुकाबले कम रहेगी, जिससे थोड़े से परेशान हो सकते हैं, लेकिन सेहत बढ़िया होने से स्थिति अच्छी होगी। केवल सर्दी से बचने की कोशिश करें। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा तथा नौकरी में आज सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आज जल्दी छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का समय निकालेंगे और मंदिर भी जाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आप की इनकम को बढ़ाने वाला साबित होगा। बिजनेस से अच्छे बेनिफिट की उम्मीद कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा बेनिफिट आपका इंतजार कर रहा है, उसके लिए प्रयास करें। आपकी मां जी आपके लिए कोई खुशखबरी का मौका आपको दे सकती हैं। उनसे कोई अच्छा गिफ्ट आपको मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन में खुशी रहेगी और शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जो पीछे से कुछ कमी आ रही थी, उन्हें भी दूर करने की कोशिश करेंगे और अपने काम को समय पर और बेहद अच्छे तरीके से करने में आप पूरा ध्यान लगाएंगे। इससे आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। भाई बहनों का पूरा सहयोग भी मिलेगा और घर में भी सुख शांति रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। बिजनेस में अनुकूल फल लेकर आएगा। बेवजह की यात्रा हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपके मन में धार्मिक विचारों की अधिकता रहेगी। कहीं नदी किनारे घूमने जाने या पर्वतों पर घूमने जाने की योजना बन सकती है। मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं। मानसिक शांति रहेगी। आने कामों में मन लगाएंगे। आज का दिन खुलकर इंजॉय करेंगे। सेहत भी तंदुरुस्त रखेगी और आपको अपने प्रिय से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है और आपका कहीं गया हुआ पैसा भी वापस लौट कर आ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आप मानसिक द्वंद में घिरे रहेंगे, जिसकी वजह से किसी बड़े काम में हाथ डालने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके बनते हुए कामों में विघ्न सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। संतान से कहासुनी हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रियतम के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। जीवनसाथी भी शॉपिंग पर चलने की जिद पकड़ सकता है। आज घूमने फिरने में अच्छ पैसा खर्च करेंगे लेकिन आज चैरिटी भी कर सकते हैं। आपका मन बहुत मजबूत रहेगा और किसी अच्छे काम में मन लगाएंगे।

मकर दैनिक (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। दांपत्य जीवन में हर तरह की खुशी अपनापन और समर्पण तथा प्रेम की भावना रहेगी। जीवनसाथी के साथ यदि मिलकर कोई काम करते हैं तो वह आज सफलता से चलेगा। आपके मन में अनेक विचार आएंगे और लोग आपसे किसी खास बात के लिए कंसल्टेशन ले सकते हैं। आप अच्छा निवेश करने में कामयाब रहेंगे। पढ़ाई के मामले में अच्छे नतीजे आएंगे। प्रेम जीवन खूब अच्छे से आगे बढ़ेगा और आप अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। उन्हें अपने साथ किसी पार्टी में ले जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक तनाव भी बढ़ेगा और आपकी आर्थिक चुनौतियां भी सिर उठा सकती हैं। खर्च समझकर करें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में दिन बेहद अच्छा रहेगा। आपके प्रयास सफल रहेंगे, जिससे आप अपने काम में अच्छी जगह बना पाएंगे। आज आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा रहेगा, जिससे किसी भी काम के लिए आज आप हां ही करेंगे। परिवार के लोग आपके साथ नजर आएंगे, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहद रोचक रहेगा। आज अपने निजी जीवन को वह इंजॉय करेंगे। आपके प्रिय से आप की निकटता बढ़ेगी। रिश्ते में क्रिएटिव रहेंगे। उन्हें बहुत प्यार देंगे और उनके लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। आज धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। खर्चे कम हो जाएंगे। काम के सिलसिले में आपको सफलता मिलेगी। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी संतान के लिए आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान

 मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शन के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का भीड़ द्वारा नुकसान किया गया। उम्मीद से ज्यादा उम्मीद के एकत्रित होने पर पुलिस द्वारा बल का भी प्रयोग किया गया। 

आपका बता देगी जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान आज पंजाबी सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान उमड़े जनसैलाब ने लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान कर दिया, वही भीड़ को काबू करने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को बल प्रयोग करने की जरूरत पड़ गई। अव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए गए बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने ठेकेदार द्वारा लगाए गए, टेंट में सोफा कुर्सियों व अन्य संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। जिसका अनुमान लगभग लाखों रुपए की कीमत के लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर में इस तरीके के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं जहां लाखों रुपए के पंडाल लगाकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में ठेकेदार सहित जिले की सरकारी संपत्ति को दर्शकों ने घर की संपत्ति समझ कर जमकर उधम मचाया और लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस बेहिसाब जिले में इस तरीके का कार्यक्रम कराना केवल और केवल नुकसान का सबब बनता है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा क्योंकि पैसा तो जाना जनता की जेब से ही है।






जानसठ रोड पर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की मौत

 


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में निराना के जंगल में नाले के पास पुराने टायरों से तेल निकालने के प्लांट में बॉयलर फटने से झुलसे दो मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की जांच के बजाए मजदूरों और फैक्टरी संचालक के बीच हुए समझौता का कागज लिए बैठी रही। मृतक पुरबालियान गांव के रहने वाले थे। पुलिस के रवैये पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। 

निराना के जंगल में गंदे नाले के पास काफी समय से पुराने टायरों से तेल निकालने का प्लांट चलाया जा रहा है। मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र महेंद्र व 24 वर्षीय मोनू पुत्र मांगा अन्य मजदूरों के साथ प्लांट में काम कर रहे थे। प्रदीप व मोनू शुक्रवार को बॉयलर के बोल्ट खोल रहे थे, इसी बीच बायलर में जोरदार धमाका हुआ और दोनों मजदूर बायलर से निकले मलबे की चपेट में आ गए। इससे दोनों की छाती का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान अन्य सभी मजदूर मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद उन्होंने प्लांट मालिक को सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों की मदद से झुलसे मजदूरों को गंगदासपुर प्राइवेट डॉक्टर के यहां पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने दोनों को हायर सेंटर भेज दिया।

सीओ से रिश्वत वसूलते दरोगा गिरफ्तार

 


लखनऊ। बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव को रिटायर्ड सीओ बीएल दोहरे से घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा। 

पालिका के वार्ड सभासद का ब्लैक फंगस से निधन

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के वार्ड 36 के सभासद इरफान अंसारी का ब्लैक फंगस के चलते निधन हो गया है।

कोरोना काल में काफी सक्रिय रहे इरफान अंसारी जुलाई माह से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर अफसोस जताया है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में यह रहेगी व्यवस्था


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आहूत की गई। मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के साथ अफवाह बाज भी निशाने पर रहेंगे। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 2 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी द्वारा प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जिसमें 2 जनवरी को 12:50 अपराह्न पर प्रधानमंत्री का आगमन होगा हेलीपैड पर होगा, तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से संवाद एवं ओलंपिक विजेताओं के परिवार के साथ भी मुलाकात प्रस्तावित है।

 उक्त कार्यक्रम में लगभग 1300 बसें एवं 878 के माध्यम से जनता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा 06 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

 बैठक में मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा डीजीपी, उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्व एवं सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाने व रैली स्थल के संबंध में भ्रामक सूचनाएं चलाई जाएंगी, जिन पर कड़ी निगरानी रखने की सख्त आवश्यकता है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद से 550 बसे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना की जाएगी तथा 1,000 खिलाड़ियों के जनपद में रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त बैठक में जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, एआरटीओ विनीत मिश्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की जिनोम सिक्वेसिंग की गई तो पता चला है कि वर्तमान में 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के आ रहे है। जिस तरह यह बढ़ रहा है उससे लगता है कि यह धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। जब पूछा गया क्या यह तीसरी लहर है तो उन्होंने कहा कि कोरोना या ओमिक्रॉन के मामले दिल्ली में नहीं पूरे देश में बढ़ रहे है। चूंकि दिल्ली में जाच ज्यादा होती है इसलिए यह संख्या ज्यादा दिखती है। उन्होंने कहा कि मगर अच्छी बात यह है कि अभी तक एक भी ओमिक्रॉन मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। 57 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है, यानि इनमें लक्षण बेहद हल्के है।

पीएम की रैली की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी  द्वारा आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत ग्राम रांगड्डान में हैलीपैड एवं बसों की पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आगामी 2 जनवरी 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड एवं अन्य जनपदों से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड कि समस्त व्यवस्थाओं को नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को हेलीपैड एवं आसपास के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्परता से कार्य किए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों को विस्तार से ब्रीफ़िंग करने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया तथा शरारती तत्वों पर गंभीरता पूर्वक नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया।

  निरीक्षण के समय जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

भाजपा के राज में पुलिस हुई निरंकुश :अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । युवकों को दरोगा द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने के प्रकरण में गुर्जर समाज की पंचायत में प्रशासन को पुलिसजनों के खिलाफ कार्रवाई को चेताया गया। अन्यथा डीएम कार्यालय पर गुर्जर समाज की पंचायत बुलाने का ऐलान किया गया।नूरनगर गांव के नीरज व संदीप को पुरकाजी पुलिस द्वारा घर से उठाकर कम्हेडा चैकी ले जाकर थर्ड डिग्री दिए जाने को लेकर मेघा शकरपुर गांव के कॉलेज में गुर्जर समाज की पंचायत में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने डीएम कार्यालय पर 103 गांवों के गुर्जर समाज के लोग पंचायत की चेतावनी भी दी। महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व विश्वास कुमार के संचालन में हुई पंचायत में सुनील प्रधान मांडला, ओम सिंह शकरपुर, गुर्जर नेता डा.पंजाब सिंह, कृपाल सिंह, लोकदल नेता कमल गौतम, दीपचंद प्रधान, मनोज चैहान, पंकज सिंह, मदन सिंह, रामकुमार, कृष्णपाल, सोनू गुर्जर मारकपुर आदि रहे। पंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोग पुरकाजी थाने पहुंचे।



भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया रैली स्थल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर ।आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के निरीक्षण के लिए पहुंचे। 

सलावा गंग नहर पटरी पर 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठी का प्रयोग, देखे वीडियो

 मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आज पंजाबी सिंगर बी प्राक एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो जाने के बाद पुलिस एवं दर्शकों के बीच हाथापाई भी हुई है। 

महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए जा रहे प्रशासन द्वारा बी प्राक के कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा आई भीड ने मंत्री एवं अधिकारियों के लिए बिछाये गए सोफा पर कब्जा कर लिया। जिस को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में वीआईपी व्यक्तियों के लिए अलग से सोफों की व्यवस्था की गई।


भोपा रोड पर पेपर मिलों में हो रहा है पन्नी के कचरे का प्रयोग, प्रदूषण विभाग बराबर का हिस्सेदार

 


मुजफ्फरनगर । जिले में काफी समय से पन्नी कचरा वेस्ट बाहर से पंजाब चंडीगढ़ उत्तराखंड हरियाणा शामली गाजियाबाद अलग-अलग स्थानों से रात्रि के समय मुजफ्फरनगर में प्रवेश करता है। बड़े बड़े ठेकेदार पन्नी कचा माफिया बड़े-बड़े गोदाम में इकट्ठा करके पेपर मिल मालिकों को सप्लाई करते हैं जिससे पन्नी कचरे को बॉलर में आग जलने का काम किया जाता है जिससे प्रदूषण फैलता है जिलाधिकारी महोदय को डीएम वार्ड रूम पर शिकायत संख्या नंबर 598 दर्ज4.12.2021date कराई गई जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पोलूशन विभाग की लापरवाही के चलते जनपद के बाहर से आने वाला पन्नी के चेहरे पर जनपद की सीमाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है जिससे कचरा माफिया रात्रि के समय जनपद में पन्नी कचरे का कारोबार कर रहे हैं पन्नी के जलने से आसपास के देहात गांव में प्रदूषण की बीमारी से सांस की बीमारी आंखों में जलन अनेक बीमारियां जन्म लेती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिला प्रशासन से आग्रह है प्रदूषण को रोकने के लिए पन्नी कचरा पर प्रतिबंध लगना अति आवश्यक है।। बताया जा रहा है कि भोपा रोड स्थित कहीं पेपर मिलो में जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बताई जा रही है उनमें पन्नी का कचरा इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

मैंने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये है : विरपाल निर्वाल


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत का कार्यकाल बिना राजनीतिक दबाव के पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा होगा भले ही कोई कितने धरने प्रदर्शन कर ले या कुछ भी कर ले लेकिन मैं किसी से भेदभाव नहीं करूंगा और सभी सदस्यों के क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से कराए जाएंगे। उपरोक्त बातें जिला पंचायत के चेयरमैन डॉ वीरपाल निरवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष में डॉक्टर वीरपाल निरवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन पर भेदभाव करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है। डा. निर्वाल ने बताया कि जिन विधायकों ने विकास कार्यों के लिए अपने प्रस्ताव भेजे थे उनसे भी कह दिया गया है कि वे अपने प्रस्ताव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से भिजवाए ताकि उनका भी मान सम्मान बना रहे। डॉ वीरपाल निर्वाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जिला पंचायत में कोई हस्तक्षेप और दबाव नहीं है उन्होंने किसान यूनियन से आग्रह किया कि वे जिला पंचायत जैसे छोटे मामलों में हस्तक्षेप न करें और अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करते रहे। उन्होंने कहा कि बोर्ड की पूरी शक्ति चेयरमैन में निहित है और मैं सभी वार्डों में काम देने का प्रयास कर रहा हूं। यह हो सकता है कि किन्हीं वार्डों में काम कम हुए हैं अथवा किन्ही में ज्यादा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अभी विकास कार्यों के लिए पहली किस्त आई है जो धनराशि नाकाफी है। आगामी समय में धनराशि और आएगी तो विकास कार्यों में गति आ जाएगी। उन्होंने बताया कि विकास शर्मा के क्षेत्र में ५ और अंकित मेंबर के क्षेत्र में १३ कार्य शुरू हो चुके हैं। पत्रकार वार्ता में वंदना वर्मा ने आरोप लगाया की विपक्षी १३ सदस्य किसी के बहकावे में आकर काम कर रहे हैं। वंदना वर्मा ने कहा कि वह पिछले बोर्ड में भी मेंबर थी और उस बोर्ड में टिकैत साहब के भी चार मेंबर कार्यरत थे और ऐसा हंगामा तब भी नहीं नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के साथ बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के लोग और मुस्लिम सदस्य शामिल हैं और सभी ने एक स्वर से अपने सभी अधिकार चेयरमैन को समर्पित कर रखे हैं और चेयरमैन सभी के सहयोग से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के चेयरमैन पक्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा महंगा, पहुंचा जेल


मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है। 

सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियार (तमंचे) को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वायरल फोटो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आज अभियुक्त को फोटो में प्रदर्शित अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अक्षय पुत्र सलेक चन्द्र सैनी निवासी इंदिरा कालोनी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर बताया गया है।उसके पास से तमंचा 315 बोर- वायरल फोटो में प्रदर्शित बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।

जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने सुभाष चौहान के आवास पर की शिस्टाचार भेंट

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक सुभाष चौहान के साकेत कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे। आवास पर सुभाष चौहान ने दोनों अतिथियों का बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सुभाष चौहान के आवास पर जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के बीच राजनीतिक चर्चा भी हुई सचिन त्यागी भी उपस्थित रहे।

यूपी में समय पर होंगे विधानसभा चुनाव

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव टलेंगे नहीं। 3 तीन तक चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल यूपी में समय से चुनाव चाहते हैं। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से राय ली गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की कोशिश की। पुलिस प्रशासन से भी इंतजाम पर बात की गई है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की। महिलाओं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर और महिलाओं मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई है। कुछ दलों ने कुछ अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। अधिकतर राजनीतिक दलों ने धनबल, शराब आदि के प्रयोग को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है।'' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की।

उत्तराखंड में प्रवेश के लिए. 72 घंटे की आरटीपीसीआर जरूरी

देहरादून। बाहरी राज्यों से देहरादून आने वाले लोगों को अधिकतम 72 घण्टे पूर्व की RTPC नेगेटिव जांच रिपोर्ट लानी आवश्यक होगी।देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा तो भी काम चल जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि देहरादून में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या नेगेटिव COVID प्रमाण पत्र 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। 

पहले से ही लागू है नाइट कर्फ्यू

इससे पहले सोमवार को, उत्तराखंड सरकार ने COVID-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट से उत्पन्न खतरे को देखते हुए राज्य भर में रात का कर्फ्यू लगा दिया था। रात्रिकालीन कर्फ्यू अगले आदेश तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि, सरकार ने स्वास्थ्य, स्वास्थ्य कर्मियों को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही, एम्बुलेंस, डाक सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दायरे से छूट दी है। पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल और एलपीजी के उत्पादन, परिवहन और वितरण को भी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। निजी वाहनों को भी कोविड एसओपी और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए कर्फ्यू के दौरान आपात स्थिति के लिए आने जाने की अनुमति होगी।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 दिसम्बर 2021

 


🙏🙏🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक - 30 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 01:40 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 12:34 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - धृति रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:03 से शाम 03:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी, श्री रमण महर्षि जयंती (दि॰ अ)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सफला एकादशी* 🌷

➡ *29 दिसम्बर 2021 बुधवार को शाम 04:13 से 30 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 01:40 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 30 दिसम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 31 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


📖 *)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनके बीच आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा और उनको कोई संतान संबंधी खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। रोजगार की दिशा में जो लोग भी लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनके हाथ सफलता लगेगी, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। आज यदि किसी सरकारी कार्य को आगे के लिए टालेंगे, तो उसमें भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऐसा बिल्कुल ना करें। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा व बाहर के खाने पीने पर भी नियंत्रण रखना होगा। यदि पेट संबंधी कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। जीवनसाथी से कोई वाद विवाद होने के कारण आज आपको थोड़ा तनाव भी हो सकता है, लेकिन आप अपने माता पिता से अपने मन की बातें साझा करके आज अपने मन का बोझ भी हल्का करने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर ससुराल पक्ष से कोई अतिथि आगमन का सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप अपने पारिवारिक कार्यों को करने में व्यस्त रहेंगे और ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ भी मिल सकता है। यदि आज आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, नहीं तो आपको उस धन को उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अपने कुछ प्रतिद्वंद्वियों से सावधान व सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह उनकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे, जिसके कारण व्यवसाय में भी आज आपके सहयोगी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको एक के बाद एक डील को फाइनल करने को मिलती रहेंगी। राजनीतिक दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके आज कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिसके कारण उनके समर्थन में भी इजाफा होगा और उनको कुछ बेहतर अवसर भी हाथ लगेंगे। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज यदि आप संतान की शिक्षा में आ रही समस्या को लेकर थोड़ा परेशान है, तो आज वह भी किसी बड़े अधिकारी की मदद से पूरी होती दिख रही है। आज आपको भूमि व वाहन का सुख भी मिल सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आज आप जिसे कार्य को करेंगे, तो सफलता अवश्य हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके भौतिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही अपने खर्चों को बढ़ाना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आप अपनी बुद्धि व कौशल से व्यापार में जिस भी निर्णय को लेंगे, वह आपके लिए फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर किसी भी निर्णय को नहीं लेना है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों में वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ही बोलना बेहतर रहेगा। छोटे व्यापारियों को आज कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ ऐसे प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके किसी पुराने मित्र के मिलने से आपके मन में खुशी बनी रहेगी, क्योंकि उनसे मिलने का प्रयास आप लंबे समय से कर रहे थे। आज यदि आप किसी से धन उधार ले, तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ले। आज आपकी माताजी से आपको डांट खानी पड़ सकती है, लेकिन उसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा। यदि संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो उसे आप किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

यदि आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी बैंक संस्था अथवा व्यक्ति से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आप अपनी रुकी हुई योजनाओं को पूरा करेंगे, जो लोग शेयर बाजार अथवा लॉटरी में अपने धन का निवेश करते हैं, उन्हें बहुत ही सोच समझकर धन का निवेश करना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण वह अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज यदि आप किसी नए कार्य को करेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आज जीवनसाथी की तरक्की देख आपका मन प्रसन्न होगा, जिसके कारण आप उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। परिवार के में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरी करते नजर आएंगे, लेकिन आज आपको अपने किसी व्यापार के विरोधी के कारण कठिनाई हो सकती है, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको थोड़ा तनाव मिल सकता है। 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको शासन व्यवस्था का भी सहयोग मिलता दिख रहा है व आप सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में यदि कोई कलह चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी, जिसके कारण पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन आपके पिताजी से यदि आज आपका कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपनी घर की वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आज आपको किसी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे खड़े रहेंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। सायंकाल के समय आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि उसमें आपकी वाहन की खराबी के कारण अक्समात धन खर्च बढ़ सकता है। :


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन से बचना है तो हो जाएं सावधान

 


ओमिक्रॉन के खतरे से बचाव

मुजफ्फरनगर। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर जहां कोरोनारोधी टीकाकरण की गति बढ़ी है वहीं प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने टीकाकरण के प्रति सचेत करते हुए कहा ‘जिले में लोग कोरोनारोधी टीका लगवाने में किसी तरह की लापरवाही न करें। ओमिक्रॉन के खतरे से बचाव में टीका कवच का काम करेगा।’ इसलिए अभी तक जो लोग टीका नहीं लगवा सके हैं, वह टीकाकरण अवश्य करवा लें।   

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया -जिले में टीकाकरण को लेकर खास जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को 22208 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 7950 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई, 14258 लोगों को दूसरी डोज। इसके साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है, जिसमें स्कूलों से सहायता ली जाएगी। जनपद में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर- किशोरियों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी और इस पर युद्धस्तर पर कार्य शुरू होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना टीकाकरण अवश्य कराएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

टीकाकरण जरूर करवाएं

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है, तो आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लेनी है। मौजूदा समय में वैक्सीन ही आपको इस वायरस से बचने में मदद कर सकती है। इसलिए खुद वैक्सीन लें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।

मास्क पहनें

डा. प्रशांत का कहना है कोरोना वायरस का वेरिएंट चाहे, जो भी हो हमें मास्क जरूर पहनना है। एक अच्छा और साफ-सुथरा मास्क वायरस को हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। यही नहीं,एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़े का मास्क पहनकर लोग डबल मास्किंग भी करते हैं, जिसे काफी कारगर माना जाता है। खुद भी मास्क पहनें और बच्चों को भी मास्क पहना कर रखें।

सामाजिक दूरी का रखें ध्यान 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा पहले तो कोशिश करें कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, और अगर बेहद जरूरी काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं तो फिर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। दफ्तर, दुकानों, मॉल बस आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। वहीं, घर के बाहर और घर पर आने के बाद भी हैंड सेनिटाइज जरूर करें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...